141: मसाला बाण्ड जारी करने वाला भारत का पहला राज्य है ?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
केरल देश का पहला राज्य है, जिसने मसाला बांड जारी किया है |
141: Which state became the first state in India to issue spice bonds?
(A) Punjab
(B) Gujarat
(C) Tamil Nadu
(D) Kerala
Kerala is the first state in the country to issue spice bonds.
142: 30 मई, 2019 को किस देश की सरकार ने 'द वेलबींग बजट' प्रस्तुत किया ?
(A) कनाडा
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नाइजीरिया
न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश है, जिसकी सरकार द्वारा असमानता की चुनौती से निपटने हेतु, वेलबींग बजट या कल्याणकारी बजट 30 मई, 2019 को प्रस्तुत किया गया |
142: Which country's government presented 'The Wellbeing Budget' on May 30, 2019?
(A) Canada
(B) New zealand
(C) Australia
(D) Nigeria
New Zealand is the first country in the world, whose government presented the Wellbeing Budget or Welfare Budget on May 30, 2019, to deal with the challenge of inequality.
143: चंद्रयान-2 मिशन का प्रक्षेपण किस राकेट से किया गया ?
(A) जीएसएलवी मार्क-2 एम 2
(B) जीएसएलवी मार्क-2 एम1
(C) जीएसएलवी मार्क-3 एम1
(D) जीएसएलवी मार्क-3 एम 3
चंद्रयान-2 या द्वितीय चन्द्रयान, चंद्रयान-1 के बाद भारत का दूसरा चन्द्र अन्वेषण अभियान है, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने विकसित किया है। । पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा पर भारत अपना दूसरा महत्वाकांक्षी मिशन 'चंद्रयान-2' को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्चर GSLV Mk III के ज़रिये प्रक्षेपित कर चुका है। भारत ने चंद्रयान-2 को 22 जुलाई 2019 को श्रीहरिकोटा रेंज से भारतीय समयानुसार 02:43 अपराह्न को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया। यह भारत की छवि बनाने के लिए एक लंबी छलांग साबित हो सकती है, क्योंकि अभी तक दुनिया के पांच देश ही चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करा पाए हैं | ये देश हैं - अमेरिका, रूस, यूरोप, चीन और जापान। हालांकि, रोवर उतारने के मामले में चौथा देश है। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन चांद पर लैंडर और रोवर उतार चुके हैं।
143: Chandrayaan-2 mission was launched by which rocket?
(A) GSLV Mark-2 M2
(B) GSLV Mark-2 M1
(C) GSLV Mark-3 M1
(D) GSLV Mark-3 M3
Chandrayaan-2 or Second Chandrayaan is India's second lunar exploration mission after Chandrayaan-1, developed by the Indian Space Research Organization (ISRO). . India has launched its second ambitious mission 'Chandrayaan-2' on Earth's only natural satellite, Moon, with its most powerful rocket launcher GSLV Mk III at Sriharikota in Andhra Pradesh. India successfully launched Chandrayaan-2 from Sriharikota range on July 22, 2019 at 2:43 PM Indian time. This can prove to be a quantum leap to build the image of India, because so far only five countries of the world have been able to make a soft landing on the moon. These countries are - America, Russia, Europe, China and Japan. However, India is the fourth country to land Rover. Earlier, America, Russia and China had landed lander and rover on the moon.
144: भारत का द्वितीय चंद्र मिशन, चंद्रयान-2 किस तिथि को, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया ?
(A) 22 जुलाई 2019
(B) 22 अगस्त 2019
(C) 21 जुलाई 2019
(D) 21 अगस्त 2019
22 जुलाई 2019 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (शार) के द्वितीय लांच पैड से जीएसएलवी मार्क-3 राकेट द्वारा भारत के चंद्रयान-2 मिशन का प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | यह जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट की पहली परिचालन उड़ान थी |
144: On which date, India's second lunar mission, Chandrayaan-2, was launched from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota?
(A) 22 July 2019
(B) 22 August 2019
(C) 21 July 2019
(D) 21 August 2019
The launch of India's Chandrayaan-2 mission was successfully carried out by GSLV Mark-3 rocket from the second launch pad of Satish Dhawan Space Center (SHAR), Sriharikota on 22 July 2019. This was the first operational flight of GSLV Mark-3 rocket.
145: जुलाई, 2019 में जल नीति को मंजूरी देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
(A) नागालैंड
(B) मेघालय
(C) गोवा
(D) उत्तराखंड
मेघालय जल नीति को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है |
145: Who became the first state in India to approve water policy in July 2019?
(A) Nagaland
(B) Meghalaya
(C) Goa
(D) Uttarakhand
Meghalaya has become the first state in the country to approve water policy.
146: भारत के किस राज्य ने पहली बार 12 जुलाई, 2019 को जल बचाओ दिवस मनाया है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) त्रिपुरा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली बार जल संरक्षण पर जागरूकता का प्रसार करने हेतु जल बचाओ दिवस 12 जुलाई, 2019 को मनाया |
146: Which state of India has celebrated Save Water Day on July 12, 2019 for the first time?
(A) West Bengal
(B) Tripura
(C) Andra Pradesh
(D) Tamil Nadu
The Government of West Bengal celebrated the Save Water Day on 12 July, 2019 to spread awareness on water conservation for the first time.
147: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1.रमनसैट-2 एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक मिशन है |
2. इस उपग्रह का नाम सी वी रमन के सम्मान में रखा गया है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
रमनसैट-2, नासा का एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक मिशन है | नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय भौतिक शास्त्री सर सी वी रमन के सम्मान में इस उपग्रह को रमनसैट-2 नाम दिया गया है |
147: Consider the following statements-
1. RMSAT-2 is a technology demonstrator mission.
2. This satellite is named in honor of CV Raman.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
Ramansat-2 is a technology demonstration mission of NASA. The satellite has been named Ramansat-2 in honor of Nobel Laureate Indian physicist Sir CV Raman.
148: भारत की पहली एथेनाल आधारित मोटरसाइकिल किस कंपनी ने लांच की है ?
(A) हीरो
(B) टी.वी.एस.
(C) बजाज
(D) महिंद्रा
टी.वी.एस. मोटर कंपनी द्वारा भारत की पहली एथेनाल आधारित मोटरसाइकिल टीवीएस, अपाचे, आर.टी.आर,-200 एफ.आई.ई. -100 लॉन्च की गई है |
148: Which company has launched India's first ethanol-based motorcycle?
(A) Hero
(B) T.V.S.
(C) Bajaj
(D) Mahindra
India's first Ethanol based motorcycle TVS, Apache, R.T.R, 200 FIE 100 have been launched by T.V.S Motor Company.
149: रमनसैट-2 नामक 'लघु- उपग्रह' का प्रक्षेपण निम्नलिखित किस एजेंसी द्वारा की गयी है ?
(A) इसरो
(B) नासा
(C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(D) जाक्सा
रमनसैट-2 नामक 'लघु- उपग्रह' का प्रक्षेपण अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा की गयी |
149: Which of the following agency has launched 'mini-satellite' named Ramansat-2?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) European Space Agency
(D) Jaxa
The 'mini-satellite' named Ramansat-2 was launched by the US space agency NASA.
150: हाल ही में विश्व के सबसे बड़े तोते के जीवाश्म की खोज किस देश में हुई है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) हैती
न्यूजीलैंड के मध्य ओटागो क्षेत्र में स्थित सेंट बाथंस के निकट 19 मिलियन वर्ष पुराने प्राप्त जीवाश्मों में इस विशालकाय तोते के अस्तित्व के प्रमाण मिले हैं, इस तोते का नाम हेराक्लेश इनेएक्सपेक्टेट्स रखा गया है | विशेषज्ञों के अनुसार, इस तोते की ऊंचाई 1 मीटर और वजन लगभग 7 किलोग्राम आकलित किया गया है |
150: In which country has the world's largest parrot fossil been discovered recently?
(A) Australia
(B) New zealand
(C) South Africa
(D) Haiti
Evidence of the existence of this giant parrot is found in the 19 million year old fossils near St. Bathons, located in the central Otago region of New Zealand, which is named Heraclesh inexpectates. According to experts, the height of this parrot is estimated to be 1 meter and the weight is about 7 kg.