• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 131: पर्यटक ट्रेन, ‘समानता एक्सप्रेस’ का संबंध किन महापुरुषों से है ?
  • (A) महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू
  • (B) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध
  • (C) बाल गंगाधर तिलक और अरविंद घोष
  • (D) स्वामी विवेकानंद और भगत सिंह
  • 132: कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जक देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) चौथा
  • (D) सातवां
  • 133: गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) गुजरात
  • (D) महाराष्ट्र
  • 134: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा किसे वर्ष 2018 के लिए हिंदी शब्द घोषित किया गया ?
  • (A) नारी शक्ति
  • (B) युवा शक्ति
  • (C) समृद्ध किसान
  • (D) शिक्षित युवा
  • 135: फरवरी, 2019 में पंजाब सरकार ने किसे राज्य का जलीय जीव घोषित किया है ?
  • (A) काला कछुआ
  • (B) सिंधु डॉल्फिन
  • (C) सफेद बगुला
  • (D) नीली मछली
  • 136: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. मार्च 2019 में जारी विश्व स्वर्ण परिषद रिपोर्ट के अनुसार भारत स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें स्थान पर है | 2. विश्व स्वर्ण परिषद रिपोर्ट के अनुसार कुल स्वर्ण भंडारण के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 137: मार्च, 2019 में किस देश ने आरोरा नामक सबसे तेज सुपर कंप्यूटर को विकसित करने की घोषणा की है ?
  • (A) फ्रांस
  • (B) अमेरिका
  • (C) जापान
  • (D) चीन
  • 138: विश्व के सबसे ऊंचे इंडोर वाटरफॉल का अनावरण किस देश में किया गया ?
  • (A) चीन
  • (B) सिंगापुर
  • (C) जापान
  • (D) भारत
  • 139: रूस द्वारा विकसित परमाणु ऊर्जा संचालित बर्फ तोड़ने वाले पोत का क्या नाम है ?
  • (A) विकराल
  • (B) महाकाल
  • (C) यूराल
  • (D) साकाल
  • 140: दंतेश्वरी लड़ाके का संबंध है-
  • (A) बाढ़ बचाव समिति
  • (B) नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट
  • (C) पर्यावरण बचाव समिति
  • (D) प्रसिद्ध महिला लेखक