131: पर्यटक ट्रेन, ‘समानता एक्सप्रेस’ का संबंध किन महापुरुषों से है ?
(A) महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध
(C) बाल गंगाधर तिलक और अरविंद घोष
(D) स्वामी विवेकानंद और भगत सिंह
भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थलों को कवर करने वाली एक विशेष पर्यटक ट्रेन, समानता एक्सप्रेस का जनवरी, 2019 में नागपुर से शुभारंभ हुआ है |
131: Which great men are associated with the tourist train ' Samanta Express'?
(A) Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru
(B) Dr. Bhimrao Ambedkar and Gautam Buddha
(C) Bal Gangadhar Tilak and Arvind Ghosh
(D) Swami Vivekananda and Bhagat Singh
Samanta Express, a special tourist train covering the main sites associated with Dr. Bhimrao Ambedkar and Gautam Buddha, the chief architect of the Indian Constitution, was launched from Nagpur in January 2019.
132: कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जक देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) सातवां
वैश्विक कार्बन बजट की रिपोर्ट के अनुसार, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन देशों में भारत का चौथा स्थान है | वर्ष, 2018 में भारत में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 6.3% की औसत वृद्धि हुई है | कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन में प्रथम स्थान चीन का है तथा अमेरिका दूसरे स्थान पर है |
132: Which is the place of India among the countries emitting carbon dioxide?
(A) The first
(B) Second
(C) The fourth
(D) Seventh
According to the report of the Global Carbon Budget, India ranks fourth among the countries in carbon dioxide emissions. In the year 2018, the average increase in carbon dioxide emissions in India has been 6.3%. China has the first place in carbon dioxide emissions and America is second.
133: गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
भारत में गुजरात राज्य सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक क्षेत्र में 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य बन गया है |
133: Which is the first state in India to give 10% reservation to poor upper castes?
(A) Uttar Pradesh
(B) Karnataka
(C) Gujarat
(D) Maharashtra
The state of Gujarat in India has become the first state to provide 10% reservation in government jobs and educational sector for the economically weaker people of general category.
134: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा किसे वर्ष 2018 के लिए हिंदी शब्द घोषित किया गया ?
(A) नारी शक्ति
(B) युवा शक्ति
(C) समृद्ध किसान
(D) शिक्षित युवा
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा 26 जनवरी 2019 को वर्ष 2018 के लिए 'नारी शक्ति' को हिंदी शब्द घोषित किया गया |
134: Who has been declared as the Hindi word for the year 2018 by Oxford Dictionary?
(A) Woman power
(B) Power of youth
(C) Rich farmer
(D) Educated youth
Nari Shakti was declared a Hindi word for the year 2,000 2018 by the Oxford Dictionary on 26 January 2019.
135: फरवरी, 2019 में पंजाब सरकार ने किसे राज्य का जलीय जीव घोषित किया है ?
(A) काला कछुआ
(B) सिंधु डॉल्फिन
(C) सफेद बगुला
(D) नीली मछली
पंजाब सरकार द्वारा 1 फरवरी, 2019 को संकटापन्न स्तनपायी सिंधु डॉल्फिन को राज्य का जलीय जीव घोषित किया है |
135: Who has been declared as the aquatic animal of the state by the Punjab government in February 2019?
(A) Black turtle
(B) Indus Dolphin
(C) White heron
(D) Blue fish
The Punjab government has declared the endangered mammal Indus Dolphin on 1 February 2019 as an aquatic animal of the state.
136: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. मार्च 2019 में जारी विश्व स्वर्ण परिषद रिपोर्ट के अनुसार भारत स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें स्थान पर है |
2. विश्व स्वर्ण परिषद रिपोर्ट के अनुसार कुल स्वर्ण भंडारण के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
मार्च, 2019 में विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा विभिन्न देशों में स्वर्ण भंडारों के संदर्भ में रिपोर्ट जारी की गई है | इस रिपोर्ट की सूची में भारत स्वर्ण भंडार के मामले में 11वें स्थान पर है, जिसके पास अनुमानित स्वर्ण भंडार 607 टन है | इस सूची में कुल स्वर्ण भंडारण 8135.5 टन के साथ अमेरिका शीर्ष पर है |
136: Consider the following statements
1. According to the World Gold Council report released in March 2019, India ranks seventh in terms of gold reserves.
2. According to the World Gold Council report, America is on top in terms of total gold storage.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
In March, 2019, the World Gold Council has released a report on gold reserves in various countries. In the list of this report, India ranks 11th in terms of gold reserves, which has an estimated gold reserves of 607 tonnes. America tops the list with 8135.5 tonnes of total gold storage.
137: मार्च, 2019 में किस देश ने आरोरा नामक सबसे तेज सुपर कंप्यूटर को विकसित करने की घोषणा की है ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन
मार्च, 2019 में अमेरिका द्वारा अब तक के इतिहास में सबसे तेज सुपरकंप्यूटर को विकसित करने की घोषणा की गई है इस सुपर कंप्यूटर का नाम आरोरा होगा | यह सुपर कंप्यूटर प्रति सेकंड क्विंटिलियन गणना में सक्षम होगा |
137: Which country has announced to develop the fastest supercomputer named Arora in March 2019?
(A) France
(B) America
(C) Japan
(D) China
In March, 2019, the US has announced to develop the fastest supercomputer in the history so far, the name of this supercomputer will be Arora. This supercomputer will be capable of a quintillion calculations per second.
138: विश्व के सबसे ऊंचे इंडोर वाटरफॉल का अनावरण किस देश में किया गया ?
(A) चीन
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) भारत
सिंगापुर के जेबेल चांगी एयरपोर्ट पर विश्व के सबसे ऊंचे इंडोर वाटरफॉल का अनावरण अप्रैल, 2019 में किया गया इसे इसे वास्तुकार मोशे सफी द्वारा डिजाइन किया गया है |
138: In which country was the world's highest indoor waterfall unveiled?
(A) China
(B) Singapore
(C) Japan
(D) India
The world's highest indoor waterfall was unveiled at the Jebel Changi Airport in Singapore in April 2019.It has been designed by architect Moshe Safi.
139: रूस द्वारा विकसित परमाणु ऊर्जा संचालित बर्फ तोड़ने वाले पोत का क्या नाम है ?
(A) विकराल
(B) महाकाल
(C) यूराल
(D) साकाल
मई, 2019 में रूस की परमाणु ऊर्जा एजेंसी रोसाटाम द्वारा परमाणु ऊर्जा संचालित बर्फ तोड़ने वाले पोत यूराल का शुभारंभ किया गया |
139: What is the name of Russia-developed nuclear powered ice breaker vessel?
(A) Rare
(B) Mahakala
(C) Ural
(D) Sakaal
The nuclear-powered ice-breaking vessel Ural was launched by Russia's Atomic Energy Agency Rosatam in May 2019.
140: दंतेश्वरी लड़ाके का संबंध है-
(A) बाढ़ बचाव समिति
(B) नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट
(C) पर्यावरण बचाव समिति
(D) प्रसिद्ध महिला लेखक
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर और दंतेवाड़ा में 30 सदस्यीय महिला नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट की तैनाती मई, 2019 में की गई है |
140: The Danteshwari Ladake is concerned with-
(A) Flood rescue committee
(B) Anti naxal commando unit
(C) Environmental protection committee
(D) Famous female writer
A 30-member women anti-Naxal commando unit has been deployed by the Government of Chhattisgarh in Naxal-affected areas Bastar and Dantewada in May 2019.