121: अक्टूबर 2018 में भारत सरकार द्वारा भारत का सबसे लंबा नदी पुल किस नदी पर बनाने की घोषणा की गई है ?
(A) सतलज
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिंधु
अक्टूबर 2018 में सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भारत का सबसे लंबा नदी पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्मित किया जाएगा | यह पुल असम के धुबरी को मेघालय के फुलबरी से जोड़ेगा चार लेन वाले 19.3 किलोमीटर लंबे इस पुल के पूर्ण होने की अवधि 2026-27 तय की गई है |
121: In October 2018, which river has been announced by the Government of India to construct India's longest river bridge?
(A) Sutlej
(B) Ganges
(C) Brahmaputra
(D) Indus
As per the announcement made by the government in October 2018, India's longest river bridge will be built on the Brahmaputra River. This bridge will connect Dhubri in Assam to Phulbari in Meghalaya. The 19.3 km long four-lane bridge has been completed 2026-27.
122: हाल ही में भारत में किस राज्य की सरकार द्वारा निकोटीन को ए-श्रेणी के जहर के रूप में शामिल किया गया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
कर्नाटक सरकार द्वारा निकोटीन को ए श्रेणी के जहर के रूप में वर्गीकृत किया गया है |
122: Recently, which state government has introduced nicotine as an A-class poison in India?
(A) Maharashtra
(B) Karnataka
(C) West Bengal
(D) Uttar Pradesh
Nicotine is classified as A class poison by the Government of Karnataka.
123: ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2019 का विजेता कौन है ?
(A) रोजर फेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविक
(D) निकोलस माहुत
नोवाक जोकोविक ने रिकॉर्ड सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, का खिताब जीता है | अपने युग में सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीतने के मामले में नोवाक ने रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 6 बार यह खिताब जीता है |
123: Who is the winner of Australian Open, 2019?
(A) Roger Federer
(B) Rafael Nadal
(C) Novak Djokovic
(D) Nicholas Mahut
Novak Djokovic has won the Australian Open for the record seventh time. Novak overtook Roger Federer (Switzerland), who has won the title 6 times, in terms of winning the Australian Open men's singles title for the most times in his era.
124: भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा, देश में खेलों और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु, कौन-सा ऐप बनाया गया है ?
(A) फिट इंडिया एप
(B) खेलो इंडिया एप
(C) खेले और बढ़े इंडिया एप
(D) खेल और जागरूकता एप
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश में खेलों और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु खेलो इंडिया एप लांच किया गया है |
124: Which app has been created by Sports Authority of India to make people aware of sports and fitness in the country?
(A) Fit india app
(B) Khelo India App
(C) Play and grow India app
(D) Sports and awareness app
The Khelo India app has been launched by Sports Authority of India to make people aware of sports and fitness in the country.
125: भारत के किस प्रदेश ने बंदरों को हिंसक जानवर घोषित किया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
भारत में हिमाचल प्रदेश में बंदरों को हिंसक जानवर घोषित किया गया है |
125: Which Indian state has declared monkeys as predatory animals?
(A) Arunachal Pradesh
(B) Uttar Pradesh
(C) Uttarakhand
(D) Himachal Pradesh
Monkeys have been declared as violent animals in Himachal Pradesh in India.
126: भारत के किस प्रदेश की सरकार ने अध्यात्म विभाग गठित करने का निर्णय लिया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड
भारत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अध्यात्म विभाग गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है
126: The government of which state of India has decided to set up the Department of Spirituality?
(A) Uttar Pradesh
(B) Kerala
(C) Madhya Pradesh
(D) Uttarakhand
It has been decided to set up the Department of Spirituality in India by the Government of Madhya Pradesh.
127: कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने किसे ‘वर्ड आफ द ईयर, 2018’ घोषित किया है ?
(A) कैरोलिना
(B) नोमोफोबिया
(C) राइनो फोबिया
(D) सरो डोमिना
कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने नोमोफोबिया को ‘वर्ड ऑफ द ईयर, 2018’ घोषित किया है | नोमोफोबिया ऐसा फोबिया है जिसमे आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ना कर पाने से डरते हैं ।
127: Who has been declared as the 'Word of the Year, 2018' by Cambridge Dictionary?
(A) Carolina
(B) Nomophobia
(C) Rhino phobia
(D) Saro Domina
The Cambridge Dictionary has declared Nomophobia as 'Word of the Year, 2018'. Nomophobia is a phobia in which you are afraid of not using your mobile phone.
128: भारत का प्रथम हीरा संग्रहालय कहां पर खोला जाएगा ?
(A) चिकमंगलूर
(B) खजुराहो
(C) अमरावती
(D) आसनसोल
देश का प्रथम हीरा संग्रहालय खजुराहो में खोला जाएगा |
128: Where will India's first diamond museum be opened?
(A) Chikmagalur
(B) Khajuraho
(C) Amravati
(D) Asansol
The country's first diamond museum will be opened in Khajuraho.
129: भारत के किस प्रदेश की सरकार ने तीन तलाक प्रभावित महिलाओं को न्याय ना प्राप्त होने तक ₹500 प्रतिमाह (₹6000 प्रति वर्ष) प्रदान किए जाने की घोषणा की है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन तलाक प्रभावित महिलाओं को न्याय ना प्राप्त होने पर ₹500 प्रतिमाह और ₹6000 प्रति वर्ष प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है |
129: The government of which Indian state has announced to provide ₹ 500 per month (₹ 6000 per year) to the three divorced affected women till justice is achieved?
(A) Madhya Pradesh
(B) Uttar Pradesh
(C) Bihar
(D) Gujarat
The Uttar Pradesh government has announced to provide ₹ 500 per month and ₹ 6000 per year for the three divorced affected women who do not get justice.
130: 29 अक्टूबर, 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ₹125 का स्मारक सिक्का किसकी स्मृति में जारी किया ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) परमहंस योगानंद
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) संत चैतन्य
परमहंस योगानंद की 125 वीं जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर, 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ₹125 का स्मारक सिक्का जारी किया गया |
130: Finance Minister Nirmala Sitharaman released a commemorative coin of ₹ 125 in whose memory on October 29, 2019?
(A) Swami Vivekananda
(B) Paramahamsa Yogananda
(C) Ramakrishna Paramahamsa
(D) Saint chaitanya
A commemorative coin of ₹ 125 was released by Finance Minister Nirmala Sitharaman on October 29, 2019, on the occasion of the 125th birth anniversary of Paramahansa Yogananda.