• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 111: क्रिकेट विश्व कप 2019, किस देश की टीम ने जीता ?
  • (A) इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर
  • (B) न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर
  • (C) इंग्लैंड ने भारत को हराकर
  • (D) भारत ने इंग्लैंड को हराकर
  • 112: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने, रिकार्ड सातवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता | 2. नाओमी ओसाका विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाली पहली एशियाई महिला टेनिस खिलाड़ी हैं | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) 1 व 2 दोनों
  • (B) केवल 2
  • (C) केवल 1
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 113: ब्लैक होल का प्रथम चित्र किस दूरबीन द्वारा खींचा गया है ?
  • (A) इवेंट होराइजन
  • (B) करंट मेराइकन
  • (C) मैसेंजर
  • (D) हेलो एलाइजन
  • 114: यू.एस. ओपन 2019 महिला एकल विजेता कौन हैं ?
  • (A) एश्ले बार्टी
  • (B) सिमोना हालेप
  • (C) नाओमी ओसाका
  • (D) बियांका एंद्रेस्कू
  • 115: नेपाल के प्रथम उपग्रह का क्या नाम है ?
  • (A) थापा-I
  • (B) नेपाली सेट-I
  • (C) गोरखा-II
  • (D) कुमायूं-II
  • 116: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? (ग्रैंड स्लैम, 2019- उनके एकल पुरुष विजेता)
  • (A) आस्ट्रेलियन ओपन- निकोलस माहुत
  • (B) फ्रेंच ओपन- राफेल नडाल
  • (C) विन्बल्डन ओपन- नोवाक जोकोविच
  • (D) यू.एस. ओपन- राफेल नडाल
  • 117: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 22 मई. 2019 को पी.एस.एल.वी.-सी-46 द्वारा रीसैट-2बी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया | 2. रीसैट-2बी इसरो द्वारा निर्मित स्वदेशी उपग्रह है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 118: 5 जून, 2019 को किस देश ने अपने समुद्री पोत से अंतरिक्ष में रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है ?
  • (A) अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) चीन
  • (D) उत्तर कोरिया
  • 119: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. जुलाई 2019 में अपोलो-11 मिशन के 50 वर्ष पूर्ण हो गए | 2. नील आर्मस्ट्रांग, बज़ एल्ड्रिन और माइकल कोलिंस विशाल सैटर्न वी रॉकेट के जरिये चन्द्रमा पर गए थे | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 120: नासा का ड्रैगनफ्लाई मिशन किस ग्रह के अन्वेषण हेतु प्रक्षेपित किया जाएगा ?
  • (A) बृहस्पति
  • (B) शनि
  • (C) मंगल
  • (D) बुध