111: क्रिकेट विश्व कप 2019, किस देश की टीम ने जीता ?
(A) इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर
(B) न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर
(C) इंग्लैंड ने भारत को हराकर
(D) भारत ने इंग्लैंड को हराकर
इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 अपने नाम कर लिया है, रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के बाद पराजित किया। निर्धारित 50 ओवरों में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा, मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी टाई रहा। गौरतलब है इंग्लैंड ने पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीता है।
इस मैच में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
111: Which country won the Cricket World Cup 2019?
(A) England defeated New Zealand
(B) New Zealand defeated England
(C) England defeated India
(D) India defeated England
England have won the Cricket World Cup 2019, in a thrilling final, England defeated New Zealand after a super over. The scores of both the teams remained equal in the prescribed 50 overs, after the match was tied, there was also a super over tie between the two teams. Significantly, England won the ODI Cricket World Cup for the first time.
Ben Stokes, who performed brilliantly in England in this match, was declared Man of the Match. New Zealand captain Kane Williamson was named Player of the Series.
112: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने, रिकार्ड सातवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता |
2. नाओमी ओसाका विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाली पहली एशियाई महिला टेनिस खिलाड़ी हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) 1 व 2 दोनों
(B) केवल 2
(C) केवल 1
(D) न तो 1 न ही 2
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने, रिकार्ड सातवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता | इन्होने 6 बार के विजेता रोजर फेडरर को पछाड़ दिया.
नाओमी ओसाका, विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाली पहली एशियाई महिला टेनिस खिलाड़ी हैं |
112: Consider the following statements - 1. Serbian player Novak Djokovic won the Australian Open title for a record seventh time.
2. Naomi Osaka is the first Asian female tennis player to top the world rankings.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Both 1 and 2
(B) only 2
(C) only 1
(D) Neither 1 nor 2
Serbian player Novak Djokovic won the Australian Open title for a record seventh time. He defeated 6-time winner Roger Federer.
Naomi Osaka is the first Asian female tennis player to top the world rankings.
113: ब्लैक होल का प्रथम चित्र किस दूरबीन द्वारा खींचा गया है ?
(A) इवेंट होराइजन
(B) करंट मेराइकन
(C) मैसेंजर
(D) हेलो एलाइजन
हाल ही में अनुसंधानकर्ताओं ने इवेंट होराइजन दूरबीन की मदद से किसी ब्लैक होल का पहला चित्र 10 अप्रैल, 2019 को खगोलविदो ने ब्लैक होल के इस प्रथम चित्र को जारी किया है, जिस ब्लैक होल का चित्र खींचा गया है, वह M87 नामक एक दीर्घ वृत्ताकार आकाशगंगा के केंद्र में स्थित है |
113: The first image of a black hole was taken by which telescope?
(A) Event horizon
(B) Current merikan
(C) Messenger
(D) Hello elision
Recently researchers have released the first image of a black hole with the help of the Event Horizon telescope. On April 10, 2019, Astrophysics released this first image of a black hole, the black hole that has been photographed is a long one called M87. It is located in the center of a circular galaxy.
114: यू.एस. ओपन 2019 महिला एकल विजेता कौन हैं ?
(A) एश्ले बार्टी
(B) सिमोना हालेप
(C) नाओमी ओसाका
(D) बियांका एंद्रेस्कू
यू.एस. ओपन 2019,महिला एकल का खिताब बियांका एंद्रेस्कू (कनाडा) ने सेरेना विलियम्स (अमेरिका)को हराकर जीता |
114: Who is the US Open 2019 Women's Singles Winner?
(A) Ashley barty
(B) Simona Halep
(C) Naomi Osaka
(D) Bianca Andrescu
The US Open 2019, Women's singles title Bianca Andrescu (Canada) won by defeating Serena Williams (US).
115: नेपाल के प्रथम उपग्रह का क्या नाम है ?
(A) थापा-I
(B) नेपाली सेट-I
(C) गोरखा-II
(D) कुमायूं-II
नेपाली सेट-I नेपाल का प्रथम उपग्रह है इस उपग्रह को जापान के ‘क्यूशू प्रौद्योगिकी संस्थान’ में अध्ययनरत दो नेपाली छात्रों आभास मस्की एवं हरिराम श्रेष्ठ ने निर्मित किया है |
115: What is the name of Nepal's first satellite?
(A) Thapa-I
(B) Nepali Set-I
(C) Gurkha-II
(D) Kumaon-II
Nepali Set-I is Nepal's first satellite. This satellite has been built by two Nepali students Abhaj Maski and Hariram Shrestha studying in Japan's Kyushu Institute of Technology.
116: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(ग्रैंड स्लैम, 2019- उनके एकल पुरुष विजेता)
(A) आस्ट्रेलियन ओपन- निकोलस माहुत
(B) फ्रेंच ओपन- राफेल नडाल
(C) विन्बल्डन ओपन- नोवाक जोकोविच
(D) यू.एस. ओपन- राफेल नडाल
ग्रैंड स्लैम, 2019 - उनके एकल पुरुष विजेता
आस्ट्रेलियन ओपन- नोवाक जोकोविच (सर्विया)
फ्रेंच ओपन- राफेल नडाल (स्पेन)
विन्बल्डन ओपन- नोवाक जोकोविच (सर्विया)
यू.एस. ओपन- राफेल नडाल (स्पेन)
116: Which one of the following pairs is not correctly matched?
(Grand Slam, 2019 - their single male winner)
(A) Australian Open - Nicholas Mahut
(B) French Open - Rafael Nadal
(C) Winbaldon Open - Novak Djokovic
(D) US Open - Rafael Nadal
Grand Slam, 2019 - Their single male winner
Australian Open - Novak Djokovic (Servia)
French Open - Rafael Nadal (Spain)
Winbaldon Open - Novak Djokovic (Servia)
The us Open - Rafael Nadal (Spain)
117: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 22 मई. 2019 को पी.एस.एल.वी.-सी-46 द्वारा रीसैट-2बी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया |
2. रीसैट-2बी इसरो द्वारा निर्मित स्वदेशी उपग्रह है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
22 मई. 2019 को पी.एस.एल.वी.-सी-46 द्वारा रीसैट-2बी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया | रीसैट-2बी इसरो द्वारा निर्मित स्वदेशी उपग्रह है | रीसैट-2बी रीसैट श्रृंखला का तीसरा उपग्रह है, यह उपग्रह न्यूनतम 5 वर्ष तक कार्य करने हेतु डिजाइन किया गया है |
117: Consider the following statements- 1. 22 May. The RISAT-2B satellite was successfully launched by PSLV-C-46 on 2019. 2. RISAT-2B is an indigenous satellite built by ISRO. Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
22 May The RISAT-2B satellite was successfully launched by PSLV-C-46 on 2019. RISAT-2B is an indigenous satellite built by ISRO. RISAT-2B is the third satellite of the RISAT series, this satellite is designed to operate for a minimum period of 5 years.
118: 5 जून, 2019 को किस देश ने अपने समुद्री पोत से अंतरिक्ष में रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है ?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) उत्तर कोरिया
5 जून, 2019 को चीन द्वारा पहली बार अपने समुद्री पोत से अंतरिक्ष में रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया गया, इस प्रकार चीन ऐसी सफलता अर्जित करने वाला अमेरिका और रूस के बाद विश्व का तीसरा देश बन गया है |
118: Which country has successfully launched a rocket into space with its ocean vessel on June 5, 2019?
(A) America
(B) Japan
(C) China
(D) North Korea
On June 5, 2019, the first successful launch of rocket into space by China from its sea vessel, thus making China the third country in the world after the US and Russia to achieve such success.
119: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. जुलाई 2019 में अपोलो-11 मिशन के 50 वर्ष पूर्ण हो गए |
2. नील आर्मस्ट्रांग, बज़ एल्ड्रिन और माइकल कोलिंस विशाल सैटर्न वी रॉकेट के जरिये चन्द्रमा पर गए थे |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
अमेरिका ने अपोलो 11 मिशन की 50 वीं वर्षगांठ मनाई है। समारोहों में, अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग की नई प्रतिमाओं का अनावरण किया गया और उन्हें ओहियो, अमेरिका में एक शिक्षा केंद्र समर्पित किया गया। 20 जुलाई 1969 को सैटर्न वी रॉकेट के द्वारा अपोलो-11 मिशन को चन्द्रमा पर भेजा गया था |
119: Consider the following statements -
1. 50 years of Apollo-11 mission completed in July 2019. 2. Neil Armstrong, Buzz Aldrin and Michael Collins went to the moon by a giant Saturn V rocket.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The US has celebrated the 50th anniversary of the Apollo 11 mission. At the ceremonies, new statues of astronaut Neil Armstrong were unveiled and an education center dedicated to them in Ohio, USA. On 20 July 1969, Apollo-11 mission was sent to the moon by a Saturn V rocket.
120: नासा का ड्रैगनफ्लाई मिशन किस ग्रह के अन्वेषण हेतु प्रक्षेपित किया जाएगा ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) मंगल
(D) बुध
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा की गई घोषणा के अनुसार शनि ग्रह के उपग्रह टाइटन के अन्वेषण हेतु वर्ष 2026 में ड्रैगनफ्लाई नामक मिशन प्रक्षेपित किया जाएगा |ड्रैगनफ्लाई रोवरक्राफ्ट वर्ष 2034 में टाइटन पर पहुंचेगा |
120: NASA's Dragonfly mission will be launched to explore which planet?
(A) Jupiter
(B) Saturn
(C) Mars
(D) Mercury
According to the announcement made by the US space agency NASA, a mission called Dragonfly will be launched to explore Saturn's satellite Titan in 2026. Dragonfly rovercraft will reach Titan in 2034.