• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 101: आगामी खेल आयोजन और आयोजन स्थलों का कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
  • (A) 32 वाँ ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक (2020) - टोक्यो (जापान)
  • (B) 19 वाँ एशियाई खेल (2022)- हांगझोऊ (चीन)
  • (C) 13 वें दक्षिण एशियाई खेल (2020)- काठमांडू (नेपाल)
  • (D) 24 वाँ शीतकालीन ओलंपिक (2022)- केपटाउन (दक्षिण अमेरिका)
  • 102: इसरो द्वारा निर्मित भारत के सबसे बड़े और वजनी उपग्रह का नाम है-
  • (A) जीसैट-11
  • (B) जीसैट-31
  • (C) जीसैट-15
  • (D) जेड रैबिट-2
  • 103: ICC महिला टी-20 विश्व कप, 2018 (जीता) -
  • (A) इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर जीता
  • (B) आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता
  • (C) भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता
  • (D) भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता
  • 104: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. चांग ई-4 लूनर प्रोब का संबंध चीन से है | 2. चीन के लोक साहित्य में, चांग-ई को चंद्रमा देवी के रूप में जाना जाता है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 105: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 24 जनवरी, 2019 को पी.एस.एल.वी. सी-44 ने ‘माइक्रोसैट-R’ तथा कलाम सैट-V2 नामक दो उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में स्थापित कर दिया | 2. कलाम सैट-V2 एक प्रायोगिक उपग्रह है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 106: 15 वें विशेष ग्रीष्मकाल ओलंपिक विश्व खेल, 2019 में भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते ?
  • (A) 85 स्वर्ण- 154 रजत- 129 कांस्य
  • (B) 85 स्वर्ण- 114 रजत- 169 कांस्य
  • (C) 95 स्वर्ण- 144 रजत- 129 कांस्य
  • (D) 65 स्वर्ण- 154 रजत- 149 कांस्य
  • 107: जीसैट-31 भारत का कैसा उपग्रह है-
  • (A) मौसम उपग्रह
  • (B) संचार उपग्रह
  • (C) खगोलीय उपग्रह
  • (D) मानचित्रण उपग्रह
  • 108: विश्व कप 2019 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाये ?
  • (A) विराट कोहली
  • (B) बेन स्टोक्स
  • (C) रोहित शर्मा
  • (D) मिचेल स्टार्क
  • 109: मिशन शक्ति क्या है ?
  • (A) भारतीय सेना का बचाव राहत अभियान
  • (B) उपग्रह भेदी मिसाइल
  • (C) भारत सरकार का जल बचाओ अभियान
  • (D) किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
  • 110: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 1 अप्रैल, 2019 को पी.एस.एल.वी. की 47वीं उड़ान (पी.एस.एल.वी. सी-45) सफलतापूर्वक संपन्न हुई | 2. पी.एस.एल.वी. सी-45 ने भारत के एमीसैट सहित 28 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है