32 वाँ ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक (2020) - टोक्यो (जापान)
19 वाँ एशियाई खेल (2022)- हांगझोऊ (चीन)
13 वें दक्षिण एशियाई खेल (2020)- काठमांडू (नेपाल)
24 वाँ शीतकालीन ओलंपिक (2022)- बीजिंग (चीन)
101: Which pair of upcoming sporting events and venues is not correctly matched?
(A) 32nd Summer Olympics (2020) - Tokyo (Japan)
(B) 19th Asian Games (2022) - Hangzhou (China)
(C) 13th South Asian Games (2020) - Kathmandu (Nepal)
(D) 24th Winter Olympics (2022) - Cape Town (South America)
32nd Summer Olympics (2020) - Tokyo (Japan)
19th Asian Games (2022) - Hangzhou (China)
13th South Asian Games (2020) - Kathmandu (Nepal)
24th Winter Olympics (2022) - Beijing (China)
102: इसरो द्वारा निर्मित भारत के सबसे बड़े और वजनी उपग्रह का नाम है-
(A) जीसैट-11
(B) जीसैट-31
(C) जीसैट-15
(D) जेड रैबिट-2
जीसैट-11 इसरो द्वारा निर्मित सबसे बड़ा एवं सबसे वजनी उपग्रह है | इसका वजन 5,854 किलोग्राम (206,500 औंस) है।
102: Name of India's largest and weight satellite built by ISRO is-
(A) GSAT-11
(B) GSAT-31
(C) GSAT-15
(D) Z rabbit-2
GSAT-11 is the largest and heaviest satellite built by ISRO. It weighs 5,854 kg (206,500 oz).
103: ICC महिला टी-20 विश्व कप, 2018 (जीता) -
(A) इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर जीता
(B) आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता
(C) भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता
(D) भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता
ICC महिला टी-20 विश्व कप, 2018 आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता |
103: ICC Women's T20 World Cup, 2018 (won) -
(A) England won by defeating Australia
(B) Australia won by defeating England
(C) India won by defeating England
(D) India won by defeating England
ICC Women's T20 World Cup, 2018 Australia won by defeating England |
104: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चांग ई-4 लूनर प्रोब का संबंध चीन से है |
2. चीन के लोक साहित्य में, चांग-ई को चंद्रमा देवी के रूप में जाना जाता है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
8 दिसंबर, 2018 को दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में स्थिति शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च-3बी राकेट के माध्यम से चांग ई-4 लूनर प्रोब का प्रक्षेपण किया गया यह लूनर प्रोब पृथ्वी से चंद्रमा के न दिखाई देने वाले हिस्से पर दक्षिणी ध्रुव ऐटकेन बेसिन के वानकारमान क्रेटर पर उतरा |
चांग ई-4 लूनर प्रोब का संबंध चीन से है | चीन के लोक साहित्य में चांग-ई को चंद्रमा देवी के रूप में जाना जाता है |
104: Consider the following statements:
1. Chang E-4 Lunar Probe is related to China.
2. In China's folk literature, Chang-e is known as the moon goddess.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On December 8, 2018, the Chang E-4 lunar probe was launched via a Long March-3B rocket from the Sitchang Satellite Launch Center in Sichuan Province, southwest China, this lunar probe is located on the southern side of the moon on the Earth's visible surface. Dhruv landed on the vanakarman crater of Aitken Basin. Chang E-4 Lunar Probe is related to China. In Chinese folk literature, Chang-e is known as the moon goddess.
105: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 24 जनवरी, 2019 को पी.एस.एल.वी. सी-44 ने ‘माइक्रोसैट-R’ तथा कलाम सैट-V2 नामक दो उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में स्थापित कर दिया |
2. कलाम सैट-V2 एक प्रायोगिक उपग्रह है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
24 जनवरी, 2019 को पी.एस.एल.वी. सी-44 ने ‘माइक्रोसैट-R’ तथा कलाम सैट-V2 नामक दो उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में स्थापित कर दिया | कलाम सैट-V2 एक प्रायोगिक उपग्रह है |
105: Consider the following statements
1. On January 24, 2019, PSLV C-44 placed two satellites named 'Microsat-R' and Kalam Sat-V2 in their orbits.
2. Kalam Sat-V2 is an experimental satellite.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On January 24, 2019, PSLV C-44 placed two satellites named 'Microsat-R' and Kalam Sat-V2 in their orbits. Kalam Sat-V2 is an experimental satellite.
106: 15 वें विशेष ग्रीष्मकाल ओलंपिक विश्व खेल, 2019 में भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 85 स्वर्ण- 154 रजत- 129 कांस्य
(B) 85 स्वर्ण- 114 रजत- 169 कांस्य
(C) 95 स्वर्ण- 144 रजत- 129 कांस्य
(D) 65 स्वर्ण- 154 रजत- 149 कांस्य
भारतीय दल ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 15 वें विशेष ग्रीष्मकाल ओलंपिक विश्व खेल, 2019 में 85 स्वर्ण, 154 रजत व 129 कांस्य सहित कुल 368 पदक जीते |
106: How many medals did the Indian team win at the 15th Special Summer Olympic World Games, 2019?
(A) 85 Gold - 154 Silver - 129 Bronze
(B) 85 Gold - 114 Silver - 169 Bronze
(C) 95 Gold - 144 Silver - 129 Bronze
(D) 65 Gold - 154 Silver - 149 Bronze
The Indian contingent won a total of 368 medals, including 85 gold, 154 silver and 129 bronze in the 15th Special Summer Olympic World Games, performing record.
107: जीसैट-31 भारत का कैसा उपग्रह है-
(A) मौसम उपग्रह
(B) संचार उपग्रह
(C) खगोलीय उपग्रह
(D) मानचित्रण उपग्रह
6 फरवरी, 2019 को कौरु प्रक्षेपण बेस, फ्रेंच गुयाना से व्यवसायिक प्रक्षेपण सेवा प्रदाता कंपनी एरियन स्पेस के एरियन-5 VA-247 राकेट ने उड़ान भरी | इस मिशन के तहत एरियन-5 ने दो दूरसंचार उपग्रहों ‘सऊदी भू-स्थिर उपग्रह-I हेलाश सैट-4’ तथा जीसैट-31 को उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया | जीसैट-31 भारत का संचार उपग्रह है जिसकी मिशन कालावधि 15 वर्ष है |
107: GSAT-31 is a satellite of India-
(A) Weather satellite
(B) Communication satellite
(C) Astronomical Satellite
(D) Mapping Satellite
On February 6, 2019, the Ariane-5 VA-247 rocket of the commercial launch service provider Arion Space flew from Kauru Launch Base, French Guiana. Under this mission, Ariane-5 placed two telecommunications satellites 'Saudi Geostationary Satellite-I Helash Sat-4' and GSAT-31 in their designated orbit. GSAT-31 is India's communication satellite whose mission duration is 15 years.
108: विश्व कप 2019 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाये ?
(A) विराट कोहली
(B) बेन स्टोक्स
(C) रोहित शर्मा
(D) मिचेल स्टार्क
विश्व कप 2019 में, भारत के रोहित शर्मा ने 9 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 648 रन बनाये |
108: Which player scored the most runs in the World Cup 2019?
(A) Virat Kohli
(B) Ben stokes
(C) Rohit Sharma
(D) Mitchell Starc
In the World Cup 2019, India's Rohit Sharma scored 648 runs in 9 innings, unbeaten once.
109: मिशन शक्ति क्या है ?
(A) भारतीय सेना का बचाव राहत अभियान
(B) उपग्रह भेदी मिसाइल
(C) भारत सरकार का जल बचाओ अभियान
(D) किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
27 मार्च, 2019 को ओडिशा स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ द्वारा उपग्रह भेदी मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया | इस अभियान को मिशन शक्ति नाम दिया गया | अमेरिका, रूस एवं चीन के बाद भारत एंटी सैटेलाइट मिसाइल दागने की क्षमता रखने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है |
109: What is mission SHAKTI?
(A) Indian Army Rescue Relief Operations
(B) Anti Satellite missile
(C) Government of India Save Water Campaign
(D) To provide farmers a fair price for their produce
on March 27, 2019. Satellite piercing missile test was successfully carried out by 'Defense Research and Development Organization' from Dr. APJ Abdul Kalam Island based in Odisha . This campaign was named Mission Shakti. After America, Russia and China, India has become the fourth country in the world to have anti Satellite missile firing capability.
110: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1 अप्रैल, 2019 को पी.एस.एल.वी. की 47वीं उड़ान (पी.एस.एल.वी. सी-45) सफलतापूर्वक संपन्न हुई |
2. पी.एस.एल.वी. सी-45 ने भारत के एमीसैट सहित 28 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
1 अप्रैल, 2019 को पी.एस.एल.वी. की 47वीं उड़ान (पी.एस.एल.वी. सी-45) सफलतापूर्वक संपन्न हुई |
पी.एस.एल.वी. सी-45 ने भारत के एमीसैट सहित 28 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया |
जिन 28 विदेशी उपग्रहों को इस मिशन के तहत प्रक्षेपित किया गया है उनमें सर्वाधिक 24 उपग्रह अमेरिका के, लिथुआनिया के 2 तथा स्पेन एवं स्विट्जरलैंड का एक-एक उपग्रह शामिल है |
110: Consider the following statements
1. On April 1, 2019, PSLV 47th Flight (PSLV C-45) successfully completed.
2. PSLV The C-45 placed 28 foreign satellites including India's AMISAT in their designated orbit in space.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On April 1, 2019, PSLV 47th Flight (PSLV C-45) successfully completed. PSLV The C-45 placed 28 foreign satellites including India's AMISAT in their designated orbit in space. Of the 28 foreign satellites launched under this mission, the maximum 24 satellites are in the US, 2 in Lithuania and one each in Spain and Switzerland.