• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



भारतीय मरुस्थल

  • 25 सेमी.वार्षिक वर्षा या उससे कम वर्षा वाले क्षेत्र को मरुस्थल की श्रेणी में रखा जाता है
  • भारत में अरावली पहाड़ियों के उत्तर-पश्चिम तथा पश्चिमी किनारे पर बालू के टिब्बों से ढंका एक तरंगित मरुस्थलीय मैदान है, जिसे'थार का मरुस्थल' कहा जाता है।
  • थार के मरुस्थल का अधिकांश भाग राजस्थान में स्थित है परंतु कुछ भाग पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात प्रांत में भी फैला हुआ है।
  • विश्व के मरुस्थलीय क्षेत्रों में सर्वाधिक जन घनत्व थार के मरुस्थल में ही पाया जाता है।
  • ढाल के आधार पर थार के मरुस्थल को मुख्यतः दो भागों में बाँटा जा ढाल के आध सकता है-
    • ( i ) उत्तरी भाग, जिसका ढाल पाकिस्तान के सिंध प्रांत की ओर है
    • ( ii ) दक्षिणी भाग, जिसका ढाल कच्छ के रन की ओर है।
  • कच्छ के रन को 'सफेद मरुस्थल'भी कहा जाता है। यह क्षेत्र नमकीन दलदल से निर्मित है जो हजारों वर्ग किमी.क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • इस क्षेत्र की अधिकांश नदियों में केवल वर्षा के मौसम में ही जल पाया जाता है। अधिकांश नदियाँ अंतः स्थलीय प्रवाह प्रतिरूप का उदाहरण है।
  • लूनी इस क्षेत्र की प्रमुख नदी है
  • इस क्षेत्र की भू-गर्भिक चट्टानी संरचना, प्रायद्वीपीय पठार का ही विस्तार है किंतु यहाँ की धरातलीय स्थलाकृतियाँ भौतिक अपक्षय एवं पवनों द्वारा निर्मित होती हैं, जैसे-रेत के टीले, बरखान, छत्रक आदि।

 

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....