भारत की कुछ प्रमुख जनजातियां
भारत में जनजातीय समुदाय के लोगों की काफी बड़ी जनसंख्या है और देश में 50 से भी अधिक प्रमुख जनजातीय समुदाय हैं । देश में रहने वाले इस समुदाय के लोग नेग्रीटो,ऑस्ट्रेलॉयड तथा मंगोलॉयड प्रजातियों से संबद्ध माने जाते हैं । देश के विभिन्न भागों में रहने वाली कुछ जनजातियां तथा सामाजिक समुदाय निम्नलिखित हैं ।
अबोर्स - देश के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र (असम) में रहने वाले मंगलॉयड लोग ।
आदिवासी- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जनजातीय समुदाय लोग ।
अंगामी- नागालैंड के जनजातीय लोग
एओ- नागालैंड के जनजातीय लोग ।
अपातानी- अरुणाचल प्रदेश के जनजातीय लोग ।
बादागा (बडगा)- तमिलनाडु के नीलगिरी क्षेत्र के जनजातीय लोग
बैगा- मध्य प्रदेश की एक जनजाति ।
बक्करवाल- जम्मू तथा कश्मीर के भेड़-बकरियां पालने वाले लोग
भील- मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के कुछ भागों के द्रविड़ निवासी
भोटिया- उत्तराखंड के कुमाऊं तथा गढ़वाल क्षेत्र तथा सिक्किम और पश्चिमी बंगाल के कुछ भागों के निवासी
भुइआ- मध्य प्रदेश की एक जनजाति
बिरहोर (बिरहोड)- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ भागों के जनजातीय लोग ।
चांग (चंग)- उत्तरी पूर्वी भारत के जनजातीय लोग
चेन्चु- आंध्र प्रदेश की एक जनजाति
चत्रा- असम की एक जनजाति
गद्दी- हिमाचल प्रदेश के भेड़ पालक जनजातीय लोग
गेलोंग- उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र की एक जनजाति ।
गारो- मेघालय तथा असम की एक जनजाति
गौंड- मध्य प्रदेश, झारखंड, आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा के जनजातीय लोग ।
गुज्जर- जम्मू तथा कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पशुपालन में लगा एक समुदाय
इरूला- तमिलनाडु की एक जनजाति
जैंतिया- मेघालय तथा असम के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय लोग ।
जरावा- (जारवा)- अंडमान की एक आदिम जनजाति ।
कनिकर- तमिलनाडु की एक जनजाति ।
कटकरी- मध्य प्रदेश की एक जनजाति ।
खारिया- मध्य प्रदेश की एक जनजाति ।
खासा- जौनसार भाबर (उत्तरांचल) की एक जनजाति ।
खासी- मेघालय तथा त्रिपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों की एक जनजाति ।
खौंड (खोंड)- उड़ीसा की एक जनजाति ।
कोल- मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के जनजातीय लोग ।
कोलम- आंध्र प्रदेश की एक जनजाति ।
कोटा- तमिलनाडु में नीलगिरी क्षेत्र की एक जनजाति ।
कुकी- मणिपुर, असम, त्रिपुरा तथा नागालैंड की एक जनजाति ।
लाहौला- हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति क्षेत्र के लोग ।
लेप्चा- सिक्किम की एक आदिम जनजाति ।
लुशाई- मिजोरम तथा त्रिपुरा की एक जनजाति ।
मुडिया- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की एक जनजाति ।
मिकिर- असम की एक जनजाति ।
मोंपा- भारत के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र की एक जनजाति ।
मोपला- केरल के मालाबार क्षेत्र के मुस्लिम ।
मुण्डा- झारखंड, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ की एक जनजाति ।
नागा- नागालैंड के जनजातीय लोग ।
निशि- उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र की एक जनजाति ।
ओरांव- झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा पश्चिमी बंगाल के कुछ भागों में रहने वाली एक जनजाति ।
ओंजेस- अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह की एक जनजाति ।
फो- उत्तरी-पूर्वी भारत की एक जनजाति ।
अँगमा- उत्तरी-पूर्वी भारत की एक जनजाति ।
सबरा (साबरा)- मध्य प्रदेश की एक जनजाति ।
सेंगटम- भारत के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की एक जनजाति ।
संथाल- पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा उड़ीसा की एक जनजाति ।
सेमा- नागालैंड की एक जनजाति ।
सेंटीनेली- अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के छोटे कद के लोगों का एक जनजातीय समुदाय ।
शोम्पेन- अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह की ही एक जनजाति ।
टोडा- नीलगिरी की पहाड़ियों में रहने वाली एक जनजाति ।
उराली- केरल के कुछ भागों में रहने वाले जनजातीय लोग ।
वाल- महाराष्ट्र, गुजरात तथा दादरा एवं नगर हवेली में रहने वाली एक जनजाति ।
वांचू- भारत के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र की एक जनजाति ।
युर्वा- तमिलनाडु की एक जनजाति ।
Videos Related To Subject Topic