• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • हमारी पृथ्वी से सूर्य के बाद सबसे नजदीक का तारा ‘प्रोक्सिमा सेंटोरी’ है जो लगभग 4 प्रकाश वर्ष दूर है।
  • हिग्स-बोसान कण को ‘गॉड पार्टिकल’ कहा जाता है।
  • यदि कोई खगोलीय पिंड प्रकाश के वेग से गतिमान हो, तो उसका द्रव्यमान अनंत होगा।
  • ब्रह्मांडीय किरणें तेज गति से चलने वाली ऐसी सूक्ष्य कण हैं जो बाह्य अंतरिक्ष से निरंतर पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रवेश करती रहती हैं। सर्वप्रथम इन किरणों का अध्ययन ‘मिलिकन’ नामक वैज्ञानिक ने किया।
  • केपलर को ‘नवीन खगोलशास्त्र’ का, जबकि कापरनिकस को ‘आधुनिक खगोलशास्त्र’ का जनक कहा जाता है।
  • प्रोटोस्टार या आदि तारे को ‘भ्रूण तारा’ भी कहा जाता है।
  • तारे में हाइड्रोजन (70 प्रतिशत), हीलियम (28 प्रतिशत), कार्बन, नाइट्रोजन तथा निआन (1.5 प्रतिशत), एवं लौह तत्व (0.5 प्रतिशत), पाये जाते हैं।
  • पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का अक्ष भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न होता है। उत्तरी गोलार्द्ध में पृथ्वी का चुम्बकीय ध्रुव ‘कनाडा’ के उत्तर में ‘क्वीन एलिजाबेथ द्वीप’ पर स्थित है।
  • दक्षिण भारत में ‘केरल के तिरूवनंतपुरम’ जिले में ‘थुंबा’ में (थुंबा इक्वेटोरियल राकेट लाचिंग स्टेशन) को स्थापित किया गया है, क्योंकि यहाँ चुम्बकीय क्षेत्र अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक है।
  • क्वासर्स एक चमकीला खगोलीय पिंड है, जो प्रकाश उत्सर्जित करता है। वास्तव में क्वासर्स एक ऐसी आकाशगंगा का मध्य भाग है जिसका ज्ञान हमें अब तक नहीं है।
  • 1916 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने ‘सापेक्षता के सिद्धांत’ के माध्यम से पहली बार ब्लैक होल की भविष्यवाणी की थी।
  • 1967 में भौतिक वैज्ञानिक जॉन व्हीलर ने सार्वजनिक व्याख्यान में सर्वप्रथम ‘ब्लैक होल’ शब्द का प्रयोग किया।
  • 1974 में स्टीफन हाकिंग ने अपनी सबसे प्रसिद्ध खोज ‘काले विवर विकिरण उत्सर्जित करते हैं’ का प्रतिपादन किया।

 

प्रमुख पुस्तकें एवं उनके लेखक

 

पुस्तक

लेखक

ए ब्रीफ हिस्ट्री आफ टाइम

स्टीफन हाकिंग

द थ्योरी आफ एवरीथिंग

स्टीफन हाकिंग

द वल्र्ड ऐज आई सी इट

अल्बर्ट आइंस्टीन

द मैथमैटिकल थ्योरी आफ ब्लैक होल्स

सुब्रह्यण्यम चंद्रशेखर

 

माप इकाइयाँ

प्रकाश वर्ष

  • यह समय का नहीं बल्कि दूरी का मापक है। 1 वर्ष में प्रकाश द्वारा 1 लाख 86 हजार मील/सेकंड के वेग से तक की गई दूरी को ‘प्रकाश वर्ष’ कहा जाता है।

      1 प्रकाश वर्ष = 9.461 x 1012 किलोमीटर

पारसेक

  • यह दूरी की माप की इकाई है, जो लगभग 3.3 प्रकाश वर्ष के बराबर है।

ब्रह्मांड वर्ष

  • सूर्य सौरमण्डल के अन्य सदस्यों सहित, मंदाकिनी/आकाशगंगा की एक परिक्रमा लगभग 25 करोड़ वर्ष में पूरी करता है, इस अवधि को ही ‘ब्रह्मांड वर्ष’ कहते हैं।

खगोलीय इकाई

  • यह सूर्य  से पृथ्वी के मध्य की औसत दूरी है। इसका मान 149,597,870,700 मीटर है।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....