• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



ब्रह्मांड एवं सौरमंडल

सामान्य परिचय

'पृथ्वी', जिस पर हम रहते हैं, 'सौरमण्डल' का एक भाग है और सौरमण्डल आकाशगंगा का एक भाग है, तथा लाखों आकाशगंगाओं का समूह 'ब्रह्मांड' कहलाता है। अर्थात-''सूक्ष्म अणुओं से लेकर विशालकाय आकाशगंगाओं तक के सम्मिलित रूप को 'ब्रह्मांड' कहते हैं।''

सौरमण्डल सम्पूर्ण ब्रह्मांड का एक हिस्सा है। इसकी रचना ‘निहारिका’ नामक एक विशाल गैसीय पिंड से हुई है। सौरमण्डल का लगभग 99 प्रतिशत से भी अधिक द्रव्यमान सूर्य में निहित है, जबकि सारे ग्रह मिलकर शेष द्रव्यमान से बने हुए हैं।

अवधारणाएं

geocentric

helio centric

  • 16वीं शताब्दी के आस-पास कैपलर ने ग्रहीय गतियों के नियमों की खोज की तथा इसने सूर्य को ग्रहीय कक्षा का केन्द्र माना।
  • ‘हर्शेल’ ने 1805 में बताया कि पृथ्वी, सूर्य एवं अन्य ग्रह आकाशगंगा का एक अंश मात्र है।
  • 1920 में एडविन हब्बल ने प्रमाण दिया कि ब्रह्मांड का विस्तार अभी भी जारी है, जिसको उन्होंने आकाशगंगाओं के बीच बढ़ रही दूरी के आधार पर सिद्ध किया।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....