ब्रह्मांड एवं सौरमंडल
सामान्य परिचय
'पृथ्वी', जिस पर हम रहते हैं, 'सौरमण्डल' का एक भाग है और सौरमण्डल आकाशगंगा का एक भाग है, तथा लाखों आकाशगंगाओं का समूह 'ब्रह्मांड' कहलाता है। अर्थात-''सूक्ष्म अणुओं से लेकर विशालकाय आकाशगंगाओं तक के सम्मिलित रूप को 'ब्रह्मांड' कहते हैं।''
सौरमण्डल सम्पूर्ण ब्रह्मांड का एक हिस्सा है। इसकी रचना ‘निहारिका’ नामक एक विशाल गैसीय पिंड से हुई है। सौरमण्डल का लगभग 99 प्रतिशत से भी अधिक द्रव्यमान सूर्य में निहित है, जबकि सारे ग्रह मिलकर शेष द्रव्यमान से बने हुए हैं।
अवधारणाएं
Videos Related To Subject Topic