• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 11: संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग के जनसंख्या प्रभाग द्वारा जारी वर्ल्ड पापुलेशन प्रोस्पेक्ट्स 2019 के अनुसार, भारत किस वर्ष तक, चीन को पीछे छोड़कर, सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा ?
  • (A) 2022
  • (B) 2024
  • (C) 2030
  • (D) 2027
  • 12: गाफा टैक्स है-
  • (A) फ़्रांस की संसद द्वारा लगाया गया डिजिटल कर
  • (B) तेल निर्यातक देशों पर WTO द्वारा लगाया गया कर
  • (C) यूरोपियन यूनियन द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाली कम्पनियों पर लगाया गया कर
  • (D) भारत सरकार द्वारा पर्वतीय सैलानियों पर लगाया गया कर
  • 13: रीवा है-
  • (A) दक्षिण पूर्व एशिया में आया एक तूफ़ान
  • (B) जापान का नया युग
  • (C) चीन द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर
  • (D) भारत का सबसे आधुनिक शहर
  • 14: अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की दूसरी सभा का आयोजन किया गया-
  • (A) बंगलुरु
  • (B) ग्रेटर नोएडा
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) लखनऊ
  • 15: किस देश द्वारा विश्व का प्रथम कृत्रिम बुद्धिमता विश्वविद्यालय बनाया गया है ?
  • (A) ईरान
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) जापान
  • (D) संयुक्त अरब अमीरात
  • 16: हाल ही में तेल निर्यातक देशों के संगठन की सदस्यता छोड़ने का निर्णय किस देश द्वारा लिया गया ?
  • (A) नाइजीरिया
  • (B) कुवैत
  • (C) वेनेज़ुएला
  • (D) एक्वाडोर
  • 17: काशी लालिमा है-
  • (A) IIVR द्वारा विकसित भिन्डी की प्रजाति
  • (B) ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना
  • (C) चावल की सूखारोधी प्रजाति
  • (D) मराठी भाषा में लिखित एक नाटक
  • 18: निम्नलिखित कथनों में सत्य है/हैं- 1. वर्ष 2016-17 के अनुसार भारत में धन का सर्वाधिक आंतरिक प्रेषण संयुक्त अरब अमीरात से हुआ | 2. उक्त सन्दर्भ में विदेश से धन प्राप्ति के मामले में उत्तर प्रदेश का शीर्ष स्थान रहा |
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 19: 14 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के पहले रोपवे का उद्घाटन किया गया-
  • (A) विन्ध्याचल
  • (B) चित्रकूट
  • (C) कड़ाधाम
  • (D) पूर्णागिरी
  • 20: 20-22 सितंबर, 2019 तक अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव-2019 का आयोजन कहां किया गया ?
  • (A) लखनऊ
  • (B) अयोध्या
  • (C) वाराणसी
  • (D) चित्रकूट