• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



 

अंतरिम सरकार का गठन

24 अगस्त 1946 को अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार के गठन की घोषणा की गई। इसमें पंडिल जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, आसफअली, शरतचंद्र बोस, डा. जॉन मथाई, सर सफात अहमद खॉं, जगजीवन राम, सरदार बलदेव सिंह, शैय्यद अली जहीर, सी. राजगोपालाचारी और डा.सी.एच. भाभा शामिल किये गये।

जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में उनके 11 सहयोगियों के साथ 2 सितम्बर 1946 को अंतरिम सरकार का गठन किया गया। इसमें मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल नही हुए। हालाकि उनके शामिल होने के लिए विकल्प खुला रखा गया था अंततः 26 अक्टूबर 1946 को जब सरकार का पुनर्गठन किया गया तब मुस्लिम लीग के पाँच प्रतिनिधियों को शामिल करके आरम्भ में लिए गये तीन सदस्यों-शैय्यद अली जहीर, शरतचंद्र बोस और सर शफात,अहमद खां को परिषद से बाहर कर दिया गया।

अंतरिम सरकार में शामिल होने के बावजूद भी मुस्लिम लीग ने 'संविधान सभामें शामिल होने से इंकार कर दिया। मुस्लिम लीग की अनुपस्थिति में ही 11 दिसम्बर 1946 को डा. राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संविधान सभा का गठन कर दिया गया |

एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय राजनैतिक दलों के आपसी मतभेद, संविधान सभा के कार्य में योजनाबद्ध तरीके से बाधा डालते है। इस राजनीतिक अनिश्चितता को देखते हुए जून 1948 तक राज सत्ता भारत के जिम्मेदार लोंगो को सौप दी जायेगी।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....