• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



उप-प्रधानमंत्री

भारतीय संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है । यह पद बाद में सत्तासीन दलों द्वारा समय-समय पर सृजित किया जाता रहा है । इस पद का अब तक 7 बार सृजन किया गया है ।

  • पहली बार इस पद का सृजन प्रथम लोकसभा के दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था। इस प्रकार बल्लभ भाई पटेल उप-प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। वे 1947-1950 तक इस पद पर आसीन रहे।
  • दूसरी बार इस पद का सृजन इंदिरा गाँधी के प्रधानमंत्रित्व काल में 1967-69 के दौरान किया गया जब मोरारजी देसाई को इसका दायित्व सौपा गया । 1977 में सत्ता में आयी मोरारजी देसाई सरकार में दो उप-प्रधानमंत्री-चौधरी चरण सिंह और जगजीवन राम बनाये गये ।
  • जनता पार्टी से अलग होने के बाद जब चौधरी चरण सिंह ने कांग्रेस के समर्थन से अपनी सरकार बनायी तब उन्होंने वाई.वी. चव्हाण को उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया तब चव्हाण कांग्रेस छोड़कर चौधरी चरण सिंह के साथ आ गये थे।
  • इसी प्रकार 1989 में वी.पी. सिंह सरकार में और 1990 में चंद्रशेखर सरकार में चौधरी देवीलाल को उप-प्रधानमंत्री के पद पर आसीन किया गया था।
  • जून 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उप-प्रधानमंत्री पद का दायित्व सौंपा गया।

संवैधानिक दृष्टि से उप-प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के किसी अन्य सदस्य की स्थिति में कोई अंतर नहीं होता है । परंतु व्यवहार में उप-प्रधानमंत्री सरकार में प्रधानमंत्री के बाद दूसरे स्थान पर होता है। प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में वह प्रधानमंत्री के समस्त दायित्वों का निर्वहन करता है।

                     

भारत के उपप्रधानमंत्री

क्रम

उपप्रधानमंत्री  

अवधि

1.

सरदार वल्लभ भाई पटेल    

15.08.1947 से 15.12.1950

2.

मोरारजी देसाई    

13.03.1967  से 19.07.1969

3.

जगजीवन राम     

24.01.1979 से 28.07.1979

4.

चौधरी चरण सिंह           

24.01.1979  से 28.07.1979

5.

वाई.वी. चव्हाण              

28.07.1979 से 14.01.1980

6.

चौधरी देवी लाल

02.12.1989 से 01.08.1990

7.

चौधरी देवी लाल 

10.11.1990 से 21.06.1991

8.

लालकृष्ण आडवाणी                       

29.06.2002 से 22.05.2004

 

 

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....