• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



नामकरण 

  • हमारा देश 'भारत' है । भारत जंबू द्वीप का दक्षिणी भाग था । प्राचीनकाल से अब तक भारत के अनेक नामों की जानकारी मिलती है। प्राचीन काल में भारत के विशाल उपमहाद्वीप को 'भारतवर्ष' के नाम से जाना जाता था । माना जाता है कि भारत का नाम ऋग्वैदिक काल के प्रमुख जन 'भरत' के नाम पर रखा गया ।
  • 'भारत' शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख पुराणों में ही मिलता है । वायु पुराण के एक अन्य संदर्भ में दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र 'भरत' का उल्लेख मिलता है , जिनके नाम पर इस भू-भाग का नाम 'भारत' पड़ा ।
  • आर्यों का निवास स्थल होने के कारण इसे 'आर्यावर्त ' के नाम से भी जाना जाता है ।मध्यकालीन इतिहासकारों ने इस देश को 'हिंद ' अथवा 'हिंदुस्तान' शब्द से संबोधित किया ।
  • भारत को 'इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है । यह यूनानी शब्द  'इण्डोई '  से उत्पन्न हुआ माना जाता है ।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....