• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



एशिया की प्रमुख नदियां 

  • आमू दरिया
  • सम्बंधित देश
    • अफगानिस्तान
    • तजाकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • उज्बेकिस्तान
  • विशेषताएं
    • उद्गम स्थान - पामीर पर्वतीय क्षेत्र ।
    • अर्द्धशुष्क क्षेत्र में बहती है ।
    • मुहाना - अरल सागर में ।
  • सीर-दार्या
    • सम्बंधित देश
    • कजाख्स्तान
    • किर्गिस्ता
    • तजाकिस्तान  
    • उज्बेकिस्तान
  •  
  • चावो-फ्राया नदी
    • सम्बंधित देश
      • थाईलैंड की प्रमुख नदी
    • विशेषताएं
      • मुहाना - थाईलैंड की खाड़ी ।
      • इसका बेसिन चावल उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है ।
      • इसके मुहाने पर थाइलैंड की राजधानी ‘बैंकॉक' स्थित है ।
  • टिगरिस नदी एवं यूफ्रेट्स नदी 
  • सम्बंधित देश
    • तुर्की, इराक, सीरिया
  • विशेषताएं
    • टॉरस पर्वत (टर्की) ।
    • यह बेसिन 'खजूर' उत्पादन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।
    • इन नदियों को क्रमशः ' दजला ' और ‘ फरात ' नाम से भी जाना जाता है ।

 

  • पीली नदी
    • सम्बंधित देश
      • चीन
    • विशेषताएँ
      • उद्गम-कुनलुन पर्वत
      • मुहाना - पो हाई की खाड़ी (यलो सागर) I
      • अपने कटाव व बाढ़ के लिये प्रसिद्ध यह नदी ‘ चीन का शोक' कहलाती है ।
      • पीले रंग के लोएस निर्मित मैदान से प्रवाहित होती है । इसके कारण यह अत्यधिक मात्रा में सिल्ट का निक्षेप करती है ।
  • यांग्त्सीक्यांग नदी
    • सम्बंधित देश
      • चीन
    • विशेषताएँ-
  • मुहाना - पूर्वी चीन सागर ।
  • एशिया की सबसे लंबी नदी ।
  • इसी नदी के तट पर 'शंघाई' एवं ‘वुहान' शहर स्थित हैं ।
  • इस नदी पर 'श्री गॉर्ज डैम' स्थित है ।
  • इरावती नदी
    • सम्बंधित देश
      • म्याँमार की प्रमुख नदी
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम स्थान-माली और नामी नदी का संगम ।
      • मुहाना-अंडमान सागर।
      • इसके डेल्टाई क्षेत्र पर म्याँमार का यांगून शहर स्थित है ।
  • सीलवीन नदी
    • सम्बंधित देश
      • म्याँमार की प्रमुख नदी
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम - चीन ( तिब्बत का पठार )
      • मुहाना-अंडमान सागर।
      • यह म्याँमार की सबसे लंबी नदी है ।

 

 

 

 

  • मेकान्ग नदी
    • सम्बंधित देश
      • चीन, थाईलैंड-लाओस, कंबोडिया, वियतनाम ( प्राकृतिक सीमा- म्याँमार-लाओस थाईलैंड- लाओस
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम स्थान-तिब्बत का पठार
      • मुहाना-दक्षिणी चीन सागर
      • इस नदी के किनारे कंबोडिया की राजधानी ‘नामपेन्ह' स्थित है ।
      • विश्व में अमेज़न नदी के बाद दूसरे स्थान पर सर्वाधिक जैव विविधता वाला बेसिन है ।
  • जार्डन नदी
    • सम्बंधित देश
      • इजराइल व जार्डन
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना- मृत सागर (Dead Sea) में 
  • लीना नदी
    • सम्बंधित देश
      • रुस
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना आर्कटिक सागर (लॉपटेव सागर)
  • ओब नदी
    • सम्बंधित देश
      • रूस
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-कारा सागर (आर्कटिक सागर)
  • येनेसी नदी
    • सम्बंधित देश
      • रूस
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-कारा सागर (आर्कटिक सागर)
  • अमूर नदी
    • सम्बंधित देश
      • रूस, चीन 
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-ओखोत्स सागर (तत्तर जल संधि के पास)
  • सिक्यांग नदी  
    • सम्बंधित देश
      • चीन 
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-दक्षिण चीन सागर ।
      • डेल्टाई क्षेत्र में रेशम उत्पादन किया जाता है ।
      • इसके मुहाने पर चीन का 'हॉन्गकॉन्ग' व ‘ ग्वांगझाउ' शहर स्थित हैं ।
  • ब्रम्हापुत्र नदी
    • सम्बंधित देश
      • चीन, भारत, बांग्लादेश  
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम - चेमयुंगडुंग ग्लेशियर
      • मुहाना - बंगाल की खाड़ी ।
      • तिब्बत (चीन) में इसे 'यारलुंग सांगपो' तथा बांग्लादेश में 'पद्मा' के नाम से जाना जाता है ।
      • दिबांग व लोहित प्रमुख सहायक नदियाँ हैं ।
      • बांग्लादेश में तीस्ता नदी इससे मिलती है ।

अफ्रीका महाद्वीप की प्रमुख नदियाँ-

  • नील नदी
    • सम्बंधित देश
      • उत्तरी सूडान, मिस्र
    • विशेषताएँ-
      • यह नदी 'श्वेत नील' एवं' ब्लू नील' के मिलने से बनी है । 
      • श्वेत नील का उद्गम विक्टोरिया झील से, जबकि ब्लू नील का उद्गम इथियोपियाई उच्चभूमि से होता है । 
      • ब्लू नील उत्तरी सूडान की राजधानी खार्तूम के समीप श्वेत नील से मिलने के बाद 'नील नदी' कहलाती है । 
      • नील नदी का मुहाना भूमध्यसागर में अवस्थित है ।
      • मिस्र को 'नील नदी' की देन ' कहा जाता है ।
      • यह विश्व की सबसे लंबी नदी (6,695 किमी.) है ।
  • श्वेत नील
    • सम्बंधित देश
      • युगांडा, द. सूडान, उत्तरी सूडान
    • विशेषताएँ-
      • यह नदी 'श्वेत नील' एवं' ब्लू नील' के मिलने से बनी है । 
      • श्वेत नील का उद्गम विक्टोरिया झील से, जबकि ब्लू नील का उद्गम इथियोपियाई उच्चभूमि से होता है । 
      • ब्लू नील उत्तरी सूडान की राजधानी खार्तूम के समीप श्वेत नील से मिलने के बाद 'नील नदी' कहलाती है । 
      • नील नदी का मुहाना भूमध्यसागर में अवस्थित है ।
      • मिस्र को 'नील नदी' की देन ' कहा जाता है ।
      • यह विश्व की सबसे लंबी नदी (6,695 किमी.) है ।
  • ब्लू नील
    • सम्बंधित देश
      • इथोपिया, उत्तरी सूडान
    • विशेषताएँ-
      • यह नदी 'श्वेत नील' एवं' ब्लू नील' के मिलने से बनी है । 
      • श्वेत नील का उद्गम विक्टोरिया झील से, जबकि ब्लू नील का उद्गम इथियोपियाई उच्चभूमि से होता है । 
      • ब्लू नील उत्तरी सूडान की राजधानी खार्तूम के समीप श्वेत नील से मिलने के बाद 'नील नदी' कहलाती है । 
      • नील नदी का मुहाना भूमध्यसागर में अवस्थित है ।
      • मिस्र को 'नील नदी' की देन ' कहा जाता है ।
      • यह विश्व की सबसे लंबी नदी (6,695 किमी.) है ।
  • कॉन्गों (जायरे) नदी
    • सम्बंधित देश
      • कॉन्गों गणराज्य, कॉन्गों, अंगोला
    • विशेषताएँ-
      • यह अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी है ।  
      • इसके तट पर कॉन्गो गणराज्य की राजधानी 'किशासा' व कॉन्गों की राजधानी ‘ब्राजाविले' अवस्थित है । 
      • यह नदी विषुवत् रेखा को दो बार काटती हुई अटलांटिक महासागर में गिरती है । 
      • इस नदी बेसिन के विषुवत्रेखीय क्षेत्र में विश्व की सबसे छोटे कद वाली प्रजाति 'पिग्मी' रहती है । 
      • कसई, उबांगी इसकी महत्त्वपूर्ण सहायक नदियाँ हैं। कसई नदी बेसिन डायमंड रिजर्व के लिये प्रसिद्ध है ।
  • जांबेजी नदी
    • सम्बंधित देश
      • अंगोला, जांबिया, जिंबाब्वे, मोंजाबि, बोत्सवान, नामीबिया
    • विशेषताएँ-
      • नामीबिया, जांबिया, जिंबाब्वे और बोत्सवाना की सीमा जांबेज़ी नदी के समीप आकर मिलती है । 
      • यह नदी जांबिया व जिंबाब्वे की प्राकृतिक सीमा बनाती है । यहीं पर विक्टोरिया जलप्रपात स्थित है । 
      • इस नदी पर करीबा बांध का निर्माण किया गया है तथा इससे निर्मित जलाशय को 'करीबा झील' कहते हैं ।
      • इसका मुहाना मोजांबिक चैनल में स्थित है ।

 

  • आरेंज नदी
    • सम्बंधित देश
      • दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, नामीबिया आदि 
    • विशेषताएँ-
      • डेकेंसबर्ग पर्वत, मुहाना-अटलांटिक महासागर
      • यह नदी दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया की सीमा बनाती है । 
      • सहायक नदी-वॉल |
      • इस नदी पर दक्षिण अफ्रीका में' आग्रेबीज जलप्रपात' स्थित है ।
  • नाइजर नदी
    • सम्बंधित देश
      • गिनी, माली, नाइजर,बेनिन, नाइजीरिया आदि ।
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-गिनी उच्चभूमि, मुहाना-गिनी की खाड़ी
      • नाइजीरिया में यह माली में अंत:स्थलीय डेल्टा (मैकिना दलदल) तथा नाइजीरिया में तटीय डेल्टा बनाती है ।
      • यह नदी पाम ऑयल को ले जाने हेतु जलीय मार्ग उपलब्ध कराती है, जिसके कारण इसे 'पॉम आयल रिवर' भी कहते हैं । 
      • इसके मुहाने पर नाइजीरिया का 'हारकोर्ट 'बंदरगाह अवस्थित है जो खनिज तेल के निर्यात हेतु प्रसिद्ध है ।
      • माली की राजधानी 'बमाको' भी इसके तट पर स्थित है ।
  • वोल्टा नदी
    • सम्बंधित देश
      • घाना, माली, बेनिन, टोगो आदि
    • विशेषताएँ-
      • इस पर 'अकासोंबो बांध' का निर्माण किया गया है । इससे निर्मित जलाशय को 'वोल्टा झील' कहते हैं जो अफ्रीका का सबसे बड़ा कृत्रिम जलाशय है । 
      • वोल्टा बेसिन कोको की कृषि हेतु महत्त्वपूर्ण है । 
      • मुहाना-गिनी की खाड़ी
  • जुब्बा व शैबली नदी
    • सम्बंधित देश
      • इथियोपिया, व सोमालिया
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-इथियोपिया उच्चभूमि
      • मुहाना-हिंद महासागर 
      • शैबेली, जुब्बा की सहायक नदी है 
      • शिबेली नदी के तट पर सोमालिया की राजधानी 'मोगादिशु' स्थित है ।
  • लिंपोपो नदी
    • सम्बंधित देश
      • दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिंबाब्वे व मोजांबिक 
    • विशेषताएँ-
      • यह नदी दक्षिण अफ्रीका-बोत्सवाना तथा दक्षिण अफ्रीका-जिंबाब्वे की सीमा बनाते हुए मापूतो (डेलागुआ) जिंबाब्वे की खाड़ी में गिरती है ।
      • यह नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ।

 

उत्तर अमेंरिका की प्रमुख नदियाँ  

 

  • कोलोरैडो नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए. + मैक्सिको 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-रॉकी पर्वत
      • मुहाना-कैलिफोर्निया की खाड़ी 
      • इस नदी पर हूवर और पार्कर बांध बनाए गए हैं । 
      • ‘ग्रैंड कैनियन ' का संबंध इसी नदी से है ।
      • मीड झील का संबंध इसी नदी से है ।
  • रियो ग्रांडे नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए. + मैक्सिको 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-कैबी (Canby) पर्वत ।
      • मुहाना-मेक्सिको की खाड़ी ।
      • अमेरिका व मेक्सिको की प्राकृतिक सीमा निर्धारित करती है ।
      • यह मेक्सिको की खाड़ी में सैंडी डेल्टा का निर्माण करती है ।
  • कोलंबिया नदी 
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए. + कनाडा  
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम कोलंबिया झील ।
      • मुहाना उत्तरी प्रशांत महासागर ।
      • यह प्रशांत महासागर में गिरने वाली उत्तरी अमेरिका की सबसे लंबी नदी है ।
      • इसके तट पर अमेरिका का 'पोर्टलैंड' शहर अवस्थित है । 
      • सबसे बड़ी सहायक नदी स्नैक नदी 
      • अवस्थित बांध-ग्रांड कूली, चीफ जोसिफ  बोनविले आदि ।

 

  • स्नेक नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए.
    •  विशेषताएँ-
      • उद्गम - रॉकी पर्वत (यलोस्टोन नेशनल पार्क)
      • यह कोलंबिया की सबसे बड़ी सहायक नदी है
  • हडसन नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए.
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-लेक टीयर ऑफ द क्लाउड्स कुछ स्रोतों में हेंडरसन झील के पास से 
      • मुहाना-न्यूयॉर्क की खाड़ी (उत्तरी अटलांटिक महासागर)
      • न्यूयॉर्क शहर इसके तट पर स्थित है ।
  • पोटोमैक नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए.
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-अप्लेशियन पर्वत
      •  मुहाना-चेसापीक की खाड़ी 
      • वाशिंगटन डी. सी. (यूएसए की राजधानी) इसी नदी के तट पर स्थित   है ।
  • मिसीसिपी नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए.
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-इटास्का झील
      • मुहाना-मेक्सिको की खाड़ी
      • सहायक नदी-मिसौरी
      • सेंट लुइस के पास मिसौरी मिसीसिपी से मिलती है ।
      • मिसीसिपी नदी का अपवाह क्षेत्र उत्तर अमेरिका का सबसे लंबा अपवाह तंत्र है । 
      • मुहाने पर न्यू ऑर्लियंस बंदरगाह स्थित है । 
      • पंजाकार डेल्टा का निर्माण करती है । 
      • इसके उत्तरी बेसिन के आस-पास के क्षेत्र मक्का व गेहँ उत्पादन हेतु तथा दक्षिणी बेसिन गन्ना, कपास व चावल की कृषि हेत महत्त्वपूर्ण हैं ।
  • सेंट लॉरेन्स नदी
    • सम्बंधित देश
      • यू.एस.ए.- कनाडा
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-ऑटेरियो झील । 
      • मुहाना - सेंट लॉरेंस की खाड़ी 
      • इस नदी के तट पर कनाडा के क्यूबेक व मॉण्ट्रियल शहर स्थित हैं ।
      • मॉण्ट्रियल विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीपीय शहर ' है ।
      • क्यूबेक कनाडा का प्राचीनतम शहर है, जहाँ | फ्राँसीसी समुदाय की जनसंख्या अधिक होने के | कारण इसे 'फ्रेंच सिटी' भी कहते हैं ।
      • विश्व के व्यस्ततम अंत: स्थलीय जलमार्गों में से एक है । यह उत्तर अमेरिका का व्यस्तम नदी जलमार्ग भी है ।
      • यह विश्व का सबसे बड़ा ज्वारनदमुख बनाती है ।
  • फ्रेजर नदी
    • सम्बंधित देश
      • कनाडा
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-रॉकी पर्वत ।
      • मुहाना-उत्तरी प्रशांत महासागर
      • कनाडा का प्रसिद्ध बंदरगाह ' बैंकूवर ' इसी के मुहाने पर स्थित है ।
      • वैंकूवर ‘कैनेडियन पैसिफिक रेलवे एवं कैनेडियन नेशनल रेलवे  को पश्चिमी जंक्शन भी है ।
      • बैंकूवर लकड़ी के उत्पाद बनाने का प्रमुख केंद्र है ।
  • मैकेंजी नदी
    • सम्बंधित देश
      • कनाडा
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-ग्रेट स्लैव झील
      • मुहाना-आर्कटिक महासागर के ब्यूफोर्ट सागर में
      • कनाडा की सबसे लंबी नदी ।
  • यूकॉन नदी
    • सम्बंधित देश
      • कनाडा
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा)
      • मुहाना-बेरिंग सागर (उत्तरी प्रशांत महासागर) ।
      • इसका संबंध यूकॉन के पठार से है ।

 

महत्वपूर्ण नदियाँ एवं उनकी विशेताएँ

  • अमेजन नदी
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम: एडीश पर्वत, पेरू
      • मुहानाः अटलांटिक महासागर ।
      • इसके मुहाने को विषुवत रेखा काटती है ।
      • यह अपवाह क्षेत्र में जल आयतन की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी व दूसरी सबसे लंबी नदी है ।
      • इसका बेसिन जैव विविधता की दृष्टि से सबसे संपन्न है । यहाँ पाये जाने वाले विषुवतरेखीय वनों को 'सेल्वास' कहते हैं ।  
      • 'मडीरा' इसकी सबसे बड़ी सहायक नदी है । वहीं, निग्रो और अमेजन नदियों के संगम पर मानोस शहर अवस्थित हैं । यह शहर रबर संग्रहण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है ।
  • साओ-फ्रांसिस्को मैग्डलेना 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम: एडीश पर्वत, कोलंबिया 
      • सुहानाः कैरीबियन सागर 
      • यह कोलंबिया की महत्त्वपूर्ण नदी है । 
      • यह एंडीज पर्वत के कॉलेरा अक्सीडेंटल व कार्डिलेरा ओरिएंटल के मध्य निर्मित भ्रंश से होकर गुजरती है ।
      • इसके मुहाने पर 'खनिज तेल का विशाल भंडार है ।
  •  
  • साओ-फ्रांसिस्को
    • विशेषताएँ-
      •  
      • उद्गमः ब्राजीलियन उच्चभूमि
      • महाना:अटलांटिक महासागर 
      • यह ब्राजील की एक महत्त्वपूर्ण नदी है ।
    • ओरिनिको
      • विशेषताएँ-
        •  
        • उद्गमः एंडीज पर्वत
        • मुहानाः अटलांटिक महासागर
        • यह कोलंबिया व वेनेजुएला की महत्त्वपूर्ण नदी है ।
        • सहायक नदीः कैरोनी
    • पराना
      • विशेषताएँ-
        •  
        • उद्गमः ब्राज़ीलियन उच्चभूमि 
        • मुहानाः अटलांटिक महासागर के रियो -डी-ला - प्लाटा ज्वारनदमुख में ।
        • यह दक्षिण अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी नदी है । 
        • इस नदी के किनारे अर्जेंटीना का ‘ रोजारियो ' शहर अवस्थित है ।
        • पराना नदी पर ब्राजील और पराग्वे की संयुक्त परियोजना के अंतर्गत' इतेपु' बांध निर्मित किया गया है जो ब्राज़ील के ' इतेपु' नामक स्थान पर स्थित है । यह विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है । 
        • सहायक नदीः पराग्वे
    • पराग्वे
      • विशेषताएँ-
          • यह ब्राजील, पराग्वे व अर्जेटीना से होकर गुजरती है ।
          • इसके तट पर पराग्वे देश की राजधानी 'असुंशियन' स्थित है ।
    • कोलोरैडो 
      • विशेषताएँ-
  • उद्गम: एंडीज पर्वत
    •  
  • मुहानाः बाहिया ब्लांका की खाड़ी (अटलांटिक महासागर)
  • अर्जेंटीना में प्रवाहित होती है ।

नेग्रो 

  • विशेषताएँ-
  • उद्गम: एंडीज पर्वत
  • मुहानाः सैन मैटिआस की खाड़ी (अटलांटिक महासागर)

 

 

यूरोप महाद्वीप की प्रमुख नदियाँ

 

  • यूराल नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • रूस, कजाख्स्तान 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-यूराल पर्वत  
      • मुहाना-कैस्पियन सागर ।
      • यह यूरोप व एशिया की सीमा बनाती है ।
      • यह यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी नदी है ।
  • वोल्गा नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • रूस 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-वाल्दे पहाड़ी   
      • मुहाना-कैस्पियन सागर ।
      • यह यूरोप की तीसरी सबसे लम्बी नदी है ।
  • विस्तुला
    • प्रवाहित राज्य
      • पोलैंड  
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-बाल्टिक सागर ।
      • यह पोलैंड की सबसे लम्बी व बड़ी नदी है ।
      • वारसा (पोलैंड की राजधानी) एवं क्रकॉउ इसके तट पर स्थित शहर हैं ।
      • वस्त्र उद्योग का विकास होने के कारण 'लॉइज' को पोलैंड का मैनचेस्टर कहा जाता है ।
  • एल्बे 
    • प्रवाहित राज्य
      • जर्मनी, चेक गणराज्य   
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-उत्तरी सागर । 
      • इसके मुहाने पर जर्मनी का हैंबर्ग शहर (बंदरगाह) स्थित है ।
      • इसके तट पर स्थित जर्मनी का ड्रेसडेन शहर चीनी मिट्टी के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है ।
  • स्प्री 
    • प्रवाहित राज्य
      • जर्मनी
    • विशेषताएँ-
      • एल्बे की सहायक नदी है। इसके तट पर जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित है।
  • राइन नदी  
    • प्र वाहित राज्य
      • स्विट्जरलैंड,जर्मनी, आस्ट्रिया, लिचटेंसटीन, फ्रांस, नीदरलैंड 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-अल्प्स पर्वत 
      • मुहाना-उत्तरी सागर 
      • नीदरलैंड में इसके मुहाने पर रॉटरडम बंदरगाह स्थित है । 
      • यह यूरोप का सबसे व्यस्त अंतः स्थलीय जलमार्ग है । 
      • जर्मनी का 'वोन' व स्विट्जरलैंड का 'बेसल' शहर इसी के तट पर स्थित  है । 
      • इसके पूर्व में जर्मनी का ब्लैक फॉरिस्ट तथा पश्चिम में फ्रॉस का वॉसजेस पर्वत अवस्थित है । यहाँ राइन नदी अंश घाटियों से होकर गुजरती है ।
  • सीन  
    • प्रवाहित राज्य
      • फ्रांस 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-फ्राँस के पठारी भाग से 
      • मुहाना-इंग्लिश चैनल ।  
      • इसके तट पर फ्राँस की राजधानी पेरिस  स्थित है, जो पूरे विश्व में सौंदर्य प्रसाधन के लिये प्रसिद्ध है । 
      • पेरिस फ्राँस का सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर है ।  
      • इसके मुहाने पर फ्राँस का 'ली-हार्वे' बंदरगाह स्थित है ।

 

  • लॉयर नदी  
    • प्रवाहित राज्य
      • फ्रांस 
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-बिस्के की खाड़ी (अटलांटिक महासागर)
      • यह फ्राँस की सबसे लंबी नदी है । 
      • इसके तट पर स्थित 'नान्टेस' शहर फ्राँस में कागज उद्योग के लिये प्रसिद्ध है
  • गैरोनी नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • फ्रांस, स्पेन 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम- पेरेनीज पर्वत । 
      • मुहाना-बिस्के की खाड़ी 
      • इसके तट पर 'टुलूज' (वायुयान उद्योग के लिये प्रसिद्ध) एवं 'बॉर्डिऑक्स' (शराब उद्योग) शहर स्थित है

 

  • टागस नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • स्पेन, पुर्तगाल   
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-सियरा डी अलब्रेसीन पर्वत श्रेणी (स्पेन)
      • मुहाना-अटलांटिक महासागर यह आइबेरियन प्रायद्वीप की सबसे लंबी  नदी है । 
      • इसके तट पर पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन स्थित है, साथ ही यह स्पेन एवं पुर्तगाल की सीमा भी बनाती है ।
  • ड्यूरो नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • पुर्तगाल  
    • विशेषताएँ-
      • ड्यूरो बेसिन शराब उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है । 
      • इसके मुहाने पर पोट बंदरगाह स्थित है ।
  • ग्वादलक्वीवर नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • स्पेन   
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-कैजोर्ला रेंज (स्पेन) । 
      • मुहाना-कैडीज की खाड़ी (अटलांटिक महासागर)'।
      • यह स्पेन की सबसे महत्त्वपूर्ण नदी है ।
  • एब्रो नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • स्पेन   
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-कैटेब्रियन पर्वत 
      • मुहाना-भूमध्य सागर ।
  • रोन नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • स्विट्जरलैंड, फ्रांस    
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-जेनेवा झील (स्विट्ज़रलैंड)
      • मुहाना-लियोन की खाड़ी (भूमध्य सागर) |  
      • इसके तट पर फ्राँस के ‘लियोन' एवं ‘मार्सिले' शहर स्थित हैं । 
      • लियोन को ‘फ्राँस की सिल्क सिटी' कहा जाता है ।
      • मार्सिले फ्राँस का दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर है । 
      • मार्सिले यूरोप का महत्त्वपूर्ण पत्तन है ।
  • पो नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • इटली
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-अल्प्स पर्वत ।
      • मुहाना-एड्रियाटिक सागर 
      • यह इटली की सबसे लंबी नदी है । इसे ‘इटली की गंगा' भी कहते है ।
      • यह लोंबार्डी के मैदान से प्रवाहित होती है जो यूरोप का सर्वाधिक चावल उत्पादक क्षेत्र है । 
      • पो नदी बेसिन में उद्योगों का सर्वाधिक विकास हुआ है । यहाँ  मिलान  को  इटली का मैनचेस्टर तथा तुरीन को इटली का डेट्रॉयट  कहते हैं ।
  • टाइबर नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • इटली
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-माउट फुमैओलो 
      • मुहाना-भूमध्य सागर 
      • इसके तट पर विश्व का सबसे छोटा देश 'वेटिकन सिटी' व इटली की राजधानी 'रोम' स्थित है
  • डेन्यूब नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • जर्मनी, आस्ट्रिया, रोमानिया, बुल्गारिया, स्लोवाकिया, हंगरी, युक्रेन, क्रोएशिया, सर्बिया
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-ब्लैक फॉरेस्ट, (जर्मनी)
      • मुहाना-काला सागर 
      • इसके तट पर वियना, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, बेलग्रेड जैसे चार राजधानी शहर स्थित हैं । 
      • यह विश्व के सर्वाधिक 9 देशों (कुछ स्रोतों के अनुसार' माल्डोवा' को मिलाकर 10 देश) से गुजरने वाली नदी है । 
      • यह यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी व पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी नदी है ।
      • यह हंगरी-स्लोवाकिया, क्रोएशिया-सर्बिया व रोमानिया-बुल्गारिया देशों की राजनीतिक सीमा बनाती है ।

 

  • नीस्टर नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • यूक्रेन, माल्डोआ 
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-कार्पेथियन पर्वत श्रेणी 
      • यह माल्डोवा की महत्त्वपूर्ण नदी है । यह नदी माल्डोवा व यूक्रेन के मध्य लगभग सीमा बनाती हुई काला सागर में गिरती है ।
  • नीपर  नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • रूस, बेलारूस, यूक्रेन
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-वल्दाई हिल्स (रूस)
      • मुहाना-काला सागर  
      • यह यूक्रेन की सबसे लंबी नदी है ।
  • डान  नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • रूस
    • विशेषताएँ-
      • उद्गम-तुला ओब्लास्ट 
      • मुहाना-अजोव सागर
      • रूस का रोस्टोव नगर इसी के तट पर बसा हुआ है ।
  • टेम्स  नदी
    • प्रवाहित राज्य
      • इंग्लैण्ड
    • विशेषताएँ-
      • मुहाना-उत्तरी सागर
      • यह ब्रिटेन की दूसरी सबसे लंबी नदी है ।
      • इसके तट पर इंग्लैंड की राजधानी ‘लंदन' तथा 'ऑक्सफोर्ड' व 'रीडिंग' शहर स्थित है ।

Topic List

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....