• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



          भारत में प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल की समाप्ति तक भारत में अनेक विदेशी शक्तियों का आगमन हुआ परंतु इनमें से अंग्रेजों की प्रकृति सबसे अलग थी । अन्य सभी शक्तियां या तो अल्पकालिक अभियान पर आई और धन-संपदा लूट कर जल्दी ही वापस चली गई या भारत आगमन के बाद भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन गई लेकिन अंग्रेजों ने अपने दीर्घकालिक शासन के दौरान यहां शोषण की नीति अपनाई । अंग्रेजों ने यहां औपनिवेशिक दासता से के साथ-साथ औपनिवेशिक अर्थतंत्र की भी स्थापना की | उपनिवेश की  स्थापना के बाद शासक और प्रजा के बीच के सामाजिक संबंधों में आमूल परिवर्तन कर दिए गए ।कृषि का वाणिज्यकरण कर दिया गया, दोषपूर्ण राजस्व व्यवस्था को लागू किया गया, औपनिवेशिक हित साधन के लिए यातायात का विकास किया गया, असंगत मुक्त व्यापार की नीति लागू की गई, कर प्रणाली को बोझिल बना दिया गया,उद्योगों के विकास के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था तथा आर्थिक शोषण का सर्वाधिक शिकार जनसाधारण को बनाया गया ।

          अंग्रेजों ने अपने शासनकाल के विभिन्न चरणों में भारतीय अर्थव्यवस्था को अलग-अलग तरह से प्रभावित किया । भारत आगमन से लेकर 1757 ई. के प्लासी युद्ध में विजय तक और ब्रिटिश साम्राज्य की नींव रखे जाने से पहले तक अंग्रेजों की भूमिका व्यापारियों के रूप में बनी रही उन्होंने यहां की वस्तुओं की खरीद और बिक्री पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया जिससे उन्हें भारतीय शासक वर्ग था उत्पादक वर्ग का पूर्ण समर्थन मिला ।

  • 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में अंग्रेजों की महत्वाकांक्षा बढ़ने लगी अब व्यापार के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी रुचि लेने लगे 1757 ई. के प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को पराजित करने के बाद कंपनी का बंगाल में प्रभुत्व स्थापित हो गया ।
  •  1764 ई. में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद उसे बंगाल की दीवानी भी मिल गई अब कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा आंशिक लाभ लेने की नीति अपनाई ।
  •  1757 ई. से लेकर 1857 ई. के बीच की एक सदी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत की उत्पादन की गतिविधियों को इंग्लैंड के उत्पादन की खपत को भारत में बढ़ाने के लिए प्रयत्न किए ।
  • 1857 ई. के बाद भारतीय क्षेत्र का शासन भारत सरकार ने अपने हाथों में ले लिया 1858 ई. से लेकर 1905 के बीच ब्रिटिश शासन के आर्थिक शोषण का दूसरा दौर चला इस दौरान सरकार द्वारा निर्बाध गति से भारत का आर्थिक शोषण किया गया ।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....