राजनीतिक दल में स्वैच्छिक संगठन अथवा लोगों के वे संगठित समूह होते है जो समान दृष्टिकोण रखते है तथा जो संविधान के प्रावधानों के अनुरूप राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक शक्ति प्राप्त करने की कोशिश करते है । आधुनिक लोकतांत्रिक राज्य में चार प्रकार के राजनैतिक दल होते है।
राजनीतिक दलों का उनकी विचारधारा के आधार पर वर्गीकरण करते हुए राजनीतिक वैज्ञानिकों ने सुधारवादी दलों को बाई ओर, उदारवादी दलों को मध्य में, तथा प्रतिक्रियावादी दलों तथा रूढ़िवादी दलों को दायी ओर रखा है । दूसरे शब्दों में हम इन्हे वाम दल, केंद्रीय दल तथा दक्षिण पंथी दल कहा जाता है । भारत में सीपीआई तथा सीपीएम वाम दलों के उदाहरण है । कांग्रेस पंथी केन्द्रीय दल तथा भाजपा दक्षिण पंथी दल के उदाहरण है ।
विश्व में तीन तरह की दल व्यवस्था है । उदाहरण के लिए-
1.एक दल व्यवस्था केवल सत्तारूढ़ दल होता है और विरोधी दल की व्यवस्था नहीं होती है। जैसे पूर्व वाम पंथी राष्ट्र जैसे-रूस तथा अन्य पूर्वी यूरोपिये राष्ट्र।
2.दो दल व्यवस्था, जिसमें दो बड़े दल विद्यमान होते है, जैसे अमेंरिका तथा ब्रिटेन तथा।
3.कई दल व्यवस्था जिसमें कई दल एक साझा सरकार बनाते हैं, जैसे- फ्रांस, स्विट़जरलैंड तथा इटली।
Videos Related To Subject Topic