Please Use Cam Scanner for upload pictures and picture size should be less than 1 MB
P4/Q2.एक कनिष्ठ कर्मचारी अपनी वृद्ध माँ की देखभाल के लिये विशेष छुट्टी के बाद पुनः काम पर वापस लौटी है । वित्तीय कारणों से इसे पूर्णकालिक तौर पर काम करने की आवश्यकता है । उसे घर में अपनी माँ की देखभाल के लिये प्रबंधन करने के कारण कठिनाइयाँ हो रही हैं , जिससे उसे मीटिंग ( जो प्रायः दिन के समय में आरंभ होती ) से अनुपस्थित रहना पड़ता है और जल्दी ही कार्य बंद कर देना पड़ता है । वह अपने कार्य में बहुत दक्ष है लेकिन उसकी अनुपस्थिति के कारण उस पर दबाव बन रहा है और उसके सहकर्मियों पर काम का बोझ और बढ़ रहा गया है । आप उसके प्रबंधक हैं और आपको ज्ञात हो रहा है कि दैनंदिन काम की गति पर दबाव बन रहा है । उसके एक पुरुष सहकर्मी ने ऐसी टिप्पणी करना भी शुरू कर दिया है कि औरत का स्थान घर में है ", जिससे वह और अधिक तनाव में आ रही है । आप इस परिस्थिति में क्या कदम उठाएंगे ? कारण सहित बताइये । (200 शब्द)