Please Use Cam Scanner for upload pictures and picture size should be less than 1 MB
P4/Q2. आप एक तहसील में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं | वहां एक बाहुबली जो कई हत्याओं का आरोपी है और जेल में बंद था, को कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा किया गया | जमानत के दिन उसका स्वागत हजारों लोगों की भीड़ और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ किया गया | उसके समर्थकों ने हवा में गोलियां चलाईं और खूब नारेबाजी की | इस घटना से पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था तो फैली ही साथ ही समाज में डर का माहौल पैदा हो गया | आम आदमी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है | क्योंकि उस बाहुबली को राज्य की गठबंधन सरकार की प्रमुख दल का समर्थन भी प्राप्त है इसलिए उसके समर्थक निरंकुश होकर गतिविधियाँ करते हैं | बाहुबली का संबंध धार्मिक रूप से एक अल्पसंख्यक समुदाय से है ऐसी स्थिति में संवेदनशीलता और बढ़ गई है |
प्रश्न- (क) उस स्थिति में आप जिन कार्यवाइयों को कर सकते हैं उनकी पहचान कीजिए |
प्रश्न- (ख )अपनी प्रत्येक कार्यवाही के पक्ष-विपक्ष का मूल्यांकन भी कीजिए |