Please Use Cam Scanner for upload pictures and picture size should be less than 1 MB
PAPER.4/ QUES.NO.2 आजकल समस्त विश्व में आर्थिक विकास पर अधिक जोर दिया जा रहा है । इसके साथ ही साथ , विकास के कारण पैदा होने वाले पर्यावरणीय क्षरण के सम्बन्ध में चिन्ता भी बढ़ रही है । अनेकों बार , हमारे सामने विकासिक कार्यकलापों और पर्यावरणीय गुणता के बीच सीधा विरोध दिखाई पड़ता है । विकासित प्रक्रम को रोक देना या उसमें काट - छाँट कर देना भी साध्य नहीं है , और ना ही पर्यावरण के क्षरण को बढ़ने देना उचित है , क्योंकि यह तो हम सबके जीवन के लिए ही खतरा है ।
ऐसी कुछ साध्य रणनीतियों पर चर्चा कीजिए , जिनको इस द्वन्द्व का शमन करने के लिए अपनाया जा सकता हो और जो हमें धारणीय ( सस्टेनेबल ) विकास की ओर ले जा सकती हों । ( 250 शब्द )