UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu




पेपर 4 Practice Question

1 . P4/Q2.आप एकरात गहरी नींद में सो रहे थे | रात के करीब 2 बजे अचानक आपकी आँख खुली तो आपने लोगों की आवाजे सुनीं | अधिकतर लोग अपने घरके जरुरी सामानों के साथ अपने घरों से बाहर निकल रहे थे | आपको थोड़े समय में ही पता चल गया कि पास से बहने वाली नदी में जलस्तर बढ़ने से इन लोगों के घरों में पानी घुस आया है | क्योंकि आपका घर अपेक्षाकृत थोड़ी ऊँचाई पर है इसलिए वहां तक अभी यह पानी नहीं पहुँच पाया है और आपका घर सभी सुरक्षित है | आपके द्वारा उस समय इस घटना पर क्या कार्यवाही की जाएगी | सतर्क उत्तर दें | ( 200 शब्द)

Posted Answer : 1 Post Your Answer
21 - September - 2019
पेपर 4
8 . P4/Q2.विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली को विश्व के बड़े शहरों में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है । दिल्ली में वायु - प्रदूषण का स्तर ज़्यादा होने के कारण यहाँ के निवासियों में फेफड़ों और दिल की बीमारियाँ होने का खतरा बहुत बढ़ गया है । दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण वाहनों से प्रदूषण कारी गैसों का अत्यधिक उत्सर्जन , कूड़े को खुले में जलाना तथा दिल्ली के चारों ओर औद्योगिक इकाइयों की उपस्थिति है । दिल्ली प्रशासन वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिये ' ऑड - ईवन ' योजना भी लागू करके देख चुका है , परंतु उससे वायु की गुणवत्ता में कोई विशेष सुधार परिलक्षित नहीं हुआ । एक प्रशासक के तौर पर कुछ ऐसे नवाचारों और साध्य रणनीतियों की चर्चा कीजिये , जिन्हें लागू किया जा सके तथा जिससे वायु प्रदूषण की इस विकट स्थिति में सुधार लाया जा सके । (200 शब्द)

Posted Answer : 0 Post Your Answer
14 - September - 2019
पेपर 4
10 . P4/Q2.एक कनिष्ठ कर्मचारी अपनी वृद्ध माँ की देखभाल के लिये विशेष छुट्टी के बाद पुनः काम पर वापस लौटी है । वित्तीय कारणों से इसे पूर्णकालिक तौर पर काम करने की आवश्यकता है । उसे घर में अपनी माँ की देखभाल के लिये प्रबंधन करने के कारण कठिनाइयाँ हो रही हैं , जिससे उसे मीटिंग ( जो प्रायः दिन के समय में आरंभ होती ) से अनुपस्थित रहना पड़ता है और जल्दी ही कार्य बंद कर देना पड़ता है । वह अपने कार्य में बहुत दक्ष है लेकिन उसकी अनुपस्थिति के कारण उस पर दबाव बन रहा है और उसके सहकर्मियों पर काम का बोझ और बढ़ रहा गया है । आप उसके प्रबंधक हैं और आपको ज्ञात हो रहा है कि दैनंदिन काम की गति पर दबाव बन रहा है । उसके एक पुरुष सहकर्मी ने ऐसी टिप्पणी करना भी शुरू कर दिया है कि औरत का स्थान घर में है ", जिससे वह और अधिक तनाव में आ रही है । आप इस परिस्थिति में क्या कदम उठाएंगे ? कारण सहित बताइये । (200 शब्द)

Posted Answer : 0 Post Your Answer
13 - September - 2019
पेपर 4
12 . P4/Q2. आप एक तहसील में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं | वहां एक बाहुबली जो कई हत्याओं का आरोपी है और जेल में बंद था, को कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा किया गया | जमानत के दिन उसका स्वागत हजारों लोगों की भीड़ और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ किया गया | उसके समर्थकों ने हवा में गोलियां चलाईं और खूब नारेबाजी की | इस घटना से पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था तो फैली ही साथ ही समाज में डर का माहौल पैदा हो गया | आम आदमी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है | क्योंकि उस बाहुबली को राज्य की गठबंधन सरकार की प्रमुख दल का समर्थन भी प्राप्त है इसलिए उसके समर्थक निरंकुश होकर गतिविधियाँ करते हैं | बाहुबली का संबंध धार्मिक रूप से एक अल्पसंख्यक समुदाय से है ऐसी स्थिति में संवेदनशीलता और बढ़ गई है | प्रश्न- (क) उस स्थिति में आप जिन कार्यवाइयों को कर सकते हैं उनकी पहचान कीजिए | प्रश्न- (ख )अपनी प्रत्येक कार्यवाही के पक्ष-विपक्ष का मूल्यांकन भी कीजिए |

Posted Answer : 0 Post Your Answer
11 - September - 2019
पेपर 4
18 . P4/Q1. एक मकान जिसे तीन मंजिल बनाने की अनुमति मिली थी , उसे अवैध रूप से निर्माणकर्ता द्वारा छ . मंज़िला बनाया जा रहा था और वह ढह गया । इसके कारण कई निर्दोष मजदूर जिनमें महिलाएँ व बच्चे भी शामिल थे , मारे गए । ये सब मजदूर भिन्न - भिन्न स्थानों से आए हुए थे । सरकार द्वारा तुरंत मृतक परिवारों को नकद - मुआवजा घोषित किया गया निर्माणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया । देश में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं के कारण बताइए । इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अपने सुझाव दीजिए । ( 250 शब्द )

Posted Answer : 1 Post Your Answer
07 - September - 2019
पेपर 4
22 . P4/Q2. ‘‘मैक्स वैबर ने कहा था कि जिस प्रकार के नैतिक प्रतिमानों को हम व्यक्तिगत अंतरात्मा के मामलों पर लागू करते हैं, उस प्रकार के नैतिक प्रतिमानों को लोक प्रशासन पर लागू करना समझदारी नहीं है। इस बात को समझ लेना महत्वपूर्ण है कि हो सकता है कि राज्य के अधिकारीतंत्र के पास अपनी स्वयं की स्वतंत्र अधिकारीतंत्रीय नैतिकता हो।’’ इस कथन का समालोचनापूर्वक विश्लेषण कीजिए। (150 शब्द)

Posted Answer : 1 Post Your Answer
05 - September - 2019
पेपर 4
24 . P4/Q2. आप एक पंचायत के सरपंच हैं। आपके क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक प्राइमरी स्कूल है। स्कूल में उपस्थित होने वाले बच्चों को दिवस-मध्य भोजन (मिड-डे मील) दिया जाता है। हेडमास्टर ने अब भोजन तैयार करने के लिए एक नया रसोइया नियुक्त कर दिया है। परंतु जब यह पता चला कि रसोइया दलित समुदाय का है, उच्च जातियों के बच्चों में से लगभग आधों को उनके माँ-बाप भोजन करने की इजाज़त नहीं देते हैं। फलस्वरूप स्कूल में बच्चों की उपस्थिति तेज़ी से घट गई। इसके परिणामस्वरूप दिवस-मध्य भोजन की योजना को समाप्त करने और उसके बाद अध्यापन स्टाफ को हटाने और बाद में स्कूल को बंद कर देने की संभावना पैदा हो गई। (क) इस संघर्ष पर काबू पाने और सही एवं सुखद वातावरण बनाने की कुछ साध्य रणनीतियों पर चर्चा कीजिए। (ख) ऐसे परिवर्तनों को स्वीकार करने के लिए सकारात्मक सामाजिक सुखद वातावरण बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक खंडों और अभिकरणों के क्या कर्तव्य होने चाहिए ? (250 शब्द)

Posted Answer : 1 Post Your Answer
04 - September - 2019
पेपर 4
25 . P4/Q1.अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, अधिकांश राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंध, अन्य राष्ट्रों के हितों का सम्मान किए बिना स्वयं के राष्ट्रीय हित की प्रोन्नति करने की नीति के द्वारा नियंत्रित होते हैं। इससे राष्ट्रों के बीच द्वंद्व और तनाव उत्पन्न होते हैं। ऐसे तनावों के समाधान में नैतिक विचार किस प्रकार सहायक हो सकते हैं ? विषिष्ट उदाहरणों के साथ चर्चा कीजिए। (150 शब्द)

Posted Answer : 2 Post Your Answer
04 - September - 2019
पेपर 4
28 . P4/Q2. रक्षा सेवाओं के सन्दर्भ में , ' देशभक्ति राष्ट्र की रक्षा करने में अपना जीवन उत्सर्ग करने तक की तत्परता की अपेक्षा करती है । आपके अनुसार , दैनिक असैनिक जीवन में देशभक्ति का क्या तात्पर्य है ? उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इसको स्पष्ट कीजिए और अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए । ( 150 शब्द )

Posted Answer : 1 Post Your Answer
31 - August - 2019
पेपर 4
34 . P4/Q2. सामाजिक समस्याओं के प्रति व्यक्ति की अभिवृत्ति (एटीट्यूड) के निर्माण में कौन से कारक प्रभाव डालते हैं ? हमारे समाज में अनेक सामाजिक समस्याओं के प्रति विषम अभिवृत्तियाँ व्याप्त हैं | हमारे समाज में जाति प्रथा के बारे में क्या-क्या विषम अभिवृत्तियाँ आपको दिखाई देती हैं ? इन विषम अभिवृत्तियों के अस्तित्व को आप किस प्रकार स्पष्ट करते हैं ? (150 शब्द)

Posted Answer : 1 Post Your Answer
28 - August - 2019
पेपर 4
44 . P4/Q2.वर्तमान संदर्भ में निम्नलिखित उद्धरण का आपके विचार से क्या अभिप्राय है? a) “किसी भी बात को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का निर्धारण करने में सही नियम यह नहीं है कि उसमें कोई बुराई है या नहीं; बल्कि यह है कि उसमें अच्छाई से अधिक बुराई है. ऐसे बहुत कम विषय होते हैं जो पूरी तरह बुरे या अच्छे होते हैं. लगभग सभी विषय, विशेषकर सरकारी नीति से सम्बंधित, अच्छाई और बुराई दोनों के अविच्छेदनीय योग होते हैं; ताकि इन दोनों के बीच प्रधानता के बारे में हमारे सर्वोत्तम निर्णय की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है.” – अब्राहम लिंकन (150 शब्द)

Posted Answer : 0 Post Your Answer
20 - August - 2019
पेपर 4
50 . P4/Q2.एक मकान जिसे तीन मंजिल बनाने की अनुमति मिली थी, उसे अवैध रूप से निर्माणकर्ता द्वारा छ: मंजिला बनाया जा रहा था और वह ढह गया। इसके कारण कई निर्दोष मजदूर जिनमें महिलाएँ व बच्चे भी शामिल थे, मारे गए। ये सब मजदूर भिन्न-भिन्न स्थानों से आए हुए थे। सरकार द्वारा तुरंत मृतक परिवारों को नकद-मुआवज़ा घोषित किया गया और निर्माणकर्ता को गिरफ़्तार कर लिया गया। देश में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं के कारण बताइए। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अपने सुझाव दीजिए। (200 शब्द)

Posted Answer : 0 Post Your Answer
17 - August - 2019
पेपर 4
54 . P4/Q2. आप आई.ए.एस. अधिकारी बनने के इच्छुक हैं और आप विभिन्न चरणों को पार करने के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चुन लिए गए हैं। साक्षात्कार के दिन जब आप साक्षात्कार स्थल की ओर जा रहे थे तब आपने एक दुर्घटना देखी जहाँ एक माँ और बच्चा जो कि आपके रिश्तेदार थे, दुर्घटना के कारण बुरी तरह से घायल हुए थे। उन्हें तुरंत सहायता की आवश्यकता थी। आपने ऐसी परिस्थिति में क्या किया होता? अपनी कार्यवाही का औचित्य समझाइए। (250 शब्द)

Posted Answer : 0 Post Your Answer
14 - August - 2019
पेपर 4
56 . P4/Q2. वित्त मंत्रालय में एक वरीय अधिकारी होने के नाते , सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले कुछ नीतिगत निर्णयों की गोपनीय एवं महत्वपूर्ण सूचना की आपको जानकारी मिलती है । इन निर्णयों के भवन एवं निर्माण उद्योग पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकते हैं । यदि भवन निर्माताओं को पहले ही यह जानकारी मिल जाती है , तो वे उससे बड़े लाभ उठा सकते हैं । निर्माताओं में से एक ऐसा है जिसने सरकार के लिए अच्छी गुणवत्ता का काफी काम किया है और वह आपके आसन्न वरिष्ठ अधिकारी का घनिष्ठ है जिन्होंने आपको उक्त सूचना का उस निर्माता को अनावृत करने के लिए संकेत भी दिया है । ( a ) आपके पास क्या - क्या विकल्प उपलब्ध हैं ? (b) प्रत्येक विकल्प का मूल्यांकन करके बताइए कि आप कौन सा विकल्प चुनेंगे ? उसके कारण भी बताइए।

Posted Answer : 1 Post Your Answer
13 - August - 2019
पेपर 4
60 . P4/Q2. रामेश्वर ने गौरवशाली सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लिया और वह ऐसे सुअवसर से अभिभूत था जो सिविल सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए उसको मिलने वाला था । परन्तु , सेवा का कार्यग्रहण करने के शीघ्र बाद उसने महसूस किया कि वस्तुस्थिति उतनी सुन्दर नहीं है , जितनी उसने कल्पना की थी । उसने अपने विभाग में व्याप्त अनेक अनाचार पाए । उदाहरण के रूप में , विभिन्न योजनाओं और अनुदानों के अधीन निधियाँ दुर्विनियोजित की जा रही थीं । सरकारी सुविधाओं का अक्सर अधिकारियों और स्टाफ द्वारा व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था । कुछ समय के बाद उसने यह भी देखा कि स्टाफ को भर्ती करने की प्रक्रिया भी दोषपूर्ण थी । भावी उम्मीदवारों को एक परीक्षा लिखनी होती थी जिसमें काफी नकलबाजी चलती थी । कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा में बाह्य सहायता भी प्रदान की जाती थी । रामेश्वर ऐसी घटनाओं को अपने वरिष्ठों की नज़र में लाया । परन्तु , इस पर उसको अपनी आँखें , कान और मुख बन्द रखने और इन सभी चीजों को नजरअंदाज करने की सलाह दी गई । यह बताया गया कि सब उच्चतर अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा था । इससे रामेश्वर का भ्रम टूटा और वह व्याकुल रहने लगा । वह सलाह के लिए आपके पास आता है । ऐसे विभिन्न विकल्प सुझाइए , जो आपके विचार में , ऐसी परिस्थिति में रामेश्वर के लिए उपलब्ध हैं । इन विकल्पों का मूल्यांकन करने और सर्वाधिक उचित रास्ता अपनाने में आप उसकी किस प्रकार सहायता करेंगे ? ( 250 शब्द )

Posted Answer : 0 Post Your Answer
10 - August - 2019
पेपर 4
62 . P4/Q2.आप देश के एक प्रमुख तकनीकी संस्थान के अध्यक्ष हैं । संस्थान , प्रोफेसरों के पद के चयन हेतु आपकी अध्यक्षता में साक्षात्कार पैनल का आयोजन शीघ्र ही करने वाले हैं । साक्षात्कार से कुछ दिन पहले आपके पास एक ज्येष्ठ शासकीय अधिकारी के निजी सचिव का फोन आता है जिसमें आपसे उक्त पद के लिए उस अधिकारी के एक निकट है । सम्बन्धी के पक्ष में चयन करने की अपेक्षा की जाती है । निजी सचिव एवं यह भी बताते हैं कि आपके संस्थान के आधुनिकीकरण के लिए बहुत समय से लम्बित महत्वपूर्ण वित्तीय अनुदान के प्रस्तावों का उन्हें ज्ञान है जिनकी अधिकारी द्वारा स्वीकृति की जानी है । वे आपको उन प्रस्तावों को अनुमोदन कराने का आश्वासन देते हैं । ( a ) आपके पास क्या - क्या विकल्प उपलब्ध हैं ? ( b ) प्रत्येक विकल्प का मूल्यांकन कीजिए और बताइए कि आप कौन - सा विकल्प चुनेंगे और क्यों । ( 250 शब्द )

Posted Answer : 0 Post Your Answer
09 - August - 2019
पेपर 4
66 . P4/Q2. मान लीजिए कि आप ऐसी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सी . ई . ओ . ) हैं , जो एक सरकारी विभाग के द्वारा प्रयुक्त विशेषीकृत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है । आपने विभाग को उपस्कर की पूर्ति के लिए अपनी बोली पेश कर दी है । आपके ऑफर की गुणता और लागत दोनों आपके प्रतिस्पर्धियों से बेहतर हैं । इस पर भी सम्बन्धित अधिकारी टेंडर पास करने के लिए मोटी रिश्वत की माँग कर रहा है । ऑर्डर की प्राप्ति आपके और आपकी कम्पनी , दोनों के लिए महत्त्वपूर्ण है । ऑर्डर न मिलने का अर्थ होगा उत्पादन रेखा का बन्द कर देना । यह आपके स्वयं के कैरियर को भी प्रभावित कर सकता है । फिर भी मूल्य - सचेत व्यक्ति के रूप में आप रिश्वत देना नहीं चाहते हैं । रिश्वत देने और ऑर्डर प्राप्त कर लेने , तथा रिश्वत देने से इनकार करने और ऑर्डर को हाथ से निकल जाने - दोनों के लिए वैध तर्क दिए जा सकते हैं । ये तर्क क्या हो सकते हैं ? क्या इस धर्मसंकट से बाहर निकलने का कोई बेहतर रास्ता हो सकता है ? यदि हाँ , तो इस तीसरे रास्ते को अच्छाइयों की ओर इंगित करते हुए उसकी रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए । (250 शब्द)

Posted Answer : 2 Post Your Answer
07 - August - 2019
पेपर 4
68 . P4/Q2. अक्सर कहा जाता है कि निर्धनता भ्रष्टाचार की ओर प्रवृत्त करती है | परन्तु ऐसे भी उदाहरणों की कोई कमी नहीं है जहाँ संपन्न एवं शक्तिशाली लोग बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते है |लोगों में व्याप्त भ्रष्टाचार के आधारभूत कारण क्या है | उदाहरणों के द्वारा अपने उत्तर स्पष्ट कीजिये|

Posted Answer : 6 Post Your Answer
06 - August - 2019
पेपर 4
74 . PAPER.4/ QUES.NO.2 आजकल समस्त विश्व में आर्थिक विकास पर अधिक जोर दिया जा रहा है । इसके साथ ही साथ , विकास के कारण पैदा होने वाले पर्यावरणीय क्षरण के सम्बन्ध में चिन्ता भी बढ़ रही है । अनेकों बार , हमारे सामने विकासिक कार्यकलापों और पर्यावरणीय गुणता के बीच सीधा विरोध दिखाई पड़ता है । विकासित प्रक्रम को रोक देना या उसमें काट - छाँट कर देना भी साध्य नहीं है , और ना ही पर्यावरण के क्षरण को बढ़ने देना उचित है , क्योंकि यह तो हम सबके जीवन के लिए ही खतरा है । ऐसी कुछ साध्य रणनीतियों पर चर्चा कीजिए , जिनको इस द्वन्द्व का शमन करने के लिए अपनाया जा सकता हो और जो हमें धारणीय ( सस्टेनेबल ) विकास की ओर ले जा सकती हों । ( 250 शब्द )

Posted Answer : 4 Post Your Answer
02 - August - 2019
पेपर 4
76 . PAPER-4 / QUES.NO.2. आप अनाप - शनाप न सहने वाले , ईमानदार अधिकारी हैं । आपका तबादला एक सुदूर जिले में एक ऐसे विभाग के प्रमुख के रूप में कर दिया गया है , जो अपनी अदक्षता और संवेदनहीनता के लिए कुख्यात है । आप पाते हैं कि इस घटिया कार्य - स्थिति का मुख्य कारण कर्मचारियों के एक भाग में अनुशासनहीनता है । वे स्वयं तो कार्य करते नहीं हैं , और दूसरों के कार्य में भी गड़बड़ी पैदा करते हैं । सबसे पहले आपने उत्पातियों को सुधर जाने की , अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी । जब इस चेतावनी का ना के बराबर असर हुआ , तब आपने नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया । इसके बदले के रूप में उन्होंने अपने बीच की एक महिला कर्मचारी को आपके विरूद्ध महिला आयोग में यौन - उत्पीड़न की एक शिकायत दायर करने के लिए भड़का दिया । आयोग ने तुरन्त आपका स्पष्टीकरण माँगा । आपको इससे आगे भी लज्जित करने के लिए मामला मीडिया में भी प्रसारित किया गया । इस स्थिति से निपटने के लिए विकल्पों में से कुछ निम्नलिखित हो सकते हैं : 1.आयोग को अपना स्पष्टीकरण दे दीजिए और अनुशासनिक कार्रवाई पर नरमी बरतिए । 2.आयोग को नज़रअंदाज़ कर दीजिए और अनुशासनिक कार्रवाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाइए । 3. अपने उच्च अधिकारियों को संक्षेप में अवगत करा दीजिए ,उनसे निर्देश माँगिए और उनके अनुसार कार्य कीजिए । कोई अन्य सम्भव विकल्प सुझाइए । सभी का मूल्यांकन कीजिए और अपने कारण बताते हुए सबसे अच्छा विकल्प स्पष्ट कीजिए ।? (200 शब्द )

Posted Answer : 4 Post Your Answer
01 - August - 2019
पेपर 4