UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: निम्नलिखित में विलोम शब्दों का सही युग्म है:
  • (A) ईप्सित-अभीप्सित
  • (B) अमित-समित
  • (C) हया-बेहया
  • (D) अघी - निरघ
  • 2: निम्नलिखित में से विलोम की दृष्टि से सही शब्द युग्म है:
  • (A) आग्रह-विग्रह
  • (B) अपकर्ष-उपकर्ष
  • (C) जारज- औरस
  • (D) उत्सर्जन-विसर्जन
  • 3: विलोमार्थक दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-
  • (A) सचल-चल
  • (B) निरपेक्ष-सापेक्ष
  • (C) मौलिक-अनूदित
  • (D) बंधन-मोक्ष
  • 4: निम्नलिखित में विलोम की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-
  • (A) अल्पज्ञ-बहुज्ञ
  • (B) संयुक्त-संधियुक्त
  • (C) समस्त- अभ्यस्त
  • (D) अज्ञ-अनभिज्ञ
  • 5: इनमें से विलोम शब्दों का एक गलत युग्म है:
  • (A) दक्षिण-वाम
  • (B) उद्यम-निरुद्यम
  • (C) विधि-निषेध
  • (D) बर्बर- सभ्य
  • 6: निम्नलिखित में एक शब्द 'उपयोग' का विलोम है:
  • (A) समुपयोग
  • (B) निरुपयोग
  • (C) सदुपयोग
  • (D) अनुपयोग
  • 7: 'पृथक्' का सही विलोम है-
  • (A) एकत्र
  • (B) संयुक्त
  • (C) थकित
  • (D) सुघटित
  • 8: निम्नलिखित में से एक शब्द 'स्थूल' का विलोम नहीं है:
  • (A) सूक्ष्म
  • (B) तन्वी
  • (C) दुर्बल
  • (D) शाश्वत
  • 9: निम्नलिखित में एक शब्द  'शुष्क' का विलोम है:
  • (A) उष्ण
  • (B) आर्द्र
  • (C) शीत
  • (D) शिष्ट
  • 10: 'निषिद्ध' के लिए सही विलोम शब्द है-
  • (A) सिद्ध
  • (B) अनिषिद्ध
  • (C) विहित
  • (D) घृणित
  • 11: 'अनुचित्त बात के लिए आग्रह करने वाला'-वाक्यांश के लिए-
  • (A) दुराग्रह
  • (B) अनाग्रही
  • (C) दुराग्रही
  • (D) कुआग्रही
  • 12: 'पैर से सिर तक' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
  • (A) शिख-नख
  • (B) शिरोपर
  • (C) पादमस्तक
  • (D) आपादमस्तक
  • 13: 'वह स्त्री जिसका पति परदेश (विदेश) गया हो'-वाक्य के लिए एक शब्द है-
  • (A) नवोढ़ा
  • (B) प्रवत्स्यतपतिका
  • (C) प्रोषितपतिका
  • (D) आगतपतिका
  • 14: 'राज्य द्वारा निकाला गया आधिकारिक आदेश'-वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
  • (A) अधिनियम
  • (B) अध्यादेश
  • (C) अधियाचना
  • (D) अधिसूचना
  • 15: ' जिसकी पहले से कोई आशा न हो' के लिए एक शब्द है-
  • (A) अप्रत्याशित
  • (B) आशातीत
  • (C) आशाजनक
  • (D) प्रत्याशित
  • 16: 'कुछ खास शर्तों पर किसी कार्य को करने का समझौता' के लिए एक शब्द है
  • (A) कर्मठता
  • (B) बेलदारी
  • (C) ठेकेदारी
  • (D) संविदा
  • 17: 'जो स्त्री सूर्य भी न देख सके' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
  • (A) शास्त्रज्ञा
  • (B) असूर्यम्पश्या
  • (C) स्वैण
  • (D) दुर्निवार
  • 18: किसी पर विजय प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला-वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
  • (A) विजित
  • (B) विजेता
  • (C) जिगीषु
  • (D) जिज्ञासु
  • 19: 'अप्रमेय' किस वाक्यांश के लिए एक शब्द है ?
  • (A) जो तोला या नापा न जा सके ।
  • (B) जो अवश्य होने वाला हो ।
  • (C) जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके।
  • (D) जो समय पर संभव न हो ।
  • 20: अपने सहारे पर रहने वाले के लिये एक शब्द है-
  • (A) स्वावलंबी
  • (B) आत्मनिर्भरी
  • (C) बलिष्ठ
  • (D) आत्मविश्वासी
  • 21: निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए:
  • (A) संसारिक समस्याओं में सभी फंसे हैं ।
  • (B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला ?
  • (C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है ।
  • (D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता ।
  • 22: निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
  • (A) वह अनेकों मामलों में गवाह था ।
  • (B) नूपुर की व्यनि मनमोहक है ।
  • (C) आपकी मनःकामना पूरी हो ।
  • (D) मनीषिगण मेरी बात पर ध्यान दें ।
  • 23: निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है:
  • (A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था ।
  • (B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए ।
  • (C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया ।
  • (D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला ।
  • 24: निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है :
  • (A) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है
  • (B) प्याज तीखा होता है
  • (C) आप इतनी देर से क्यों आये ?
  • (D) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले
  • 25: निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है:
  • (A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था ।
  • (B) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया ।
  • (C) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है ।
  • (D) एक गुलाब की माला खरीद लेना ।
  • 26: निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है:
  • (A) प्रतिदर्श
  • (B) दृष्टा
  • (C) रचइता
  • (D) अहार
  • 27: इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है:
  • (A) चरमोत्कर्ष
  • (B) वाङ्मय
  • (C) पुनुरुत्थान
  • (D) हिरण्यकशिपु
  • 28: निम्नलिखित में एक शब्द अशुद्ध है ।
  • (A) दैहिक
  • (B) नोकरी
  • (C) पौरुष
  • (D) प्रौढ़
  • 29: निम्नलिखित में अशुद्ध वर्तनी का शब्द है:
  • (A) वाङ्मय
  • (B) उत्कर्ष
  • (C) वैमनस्य
  • (D) मिथलेशकुमारी
  • 30: निम्नलिखित शब्दों में वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
  • (A) पुष्पांजलि
  • (B) निरापराध
  • (C) भास्कर
  • (D) उज्ज्वल
  • 31: निम्नलिखित में से तत्सम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है ।
  • (A) दीक्षा-परीक्षा
  • (B) शूकर-बत्तीवर्द
  • (C) कपूत-सपूत
  • (D) वरिष्ठ-कनिष्ठ
  • 32: निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का सही युग्म है:
  • (A) महूक- महुआ
  • (B) अक्षवाट-अखाड़ा
  • (C) आदक-अदरक
  • (D) इस-ईख
  • 33: 'ओस ' का तत्सम रूप है-
  • (A) अवर
  • (B) अवश्याय
  • (C) अक्षोट
  • (D) उद्वर्तन
  • 34: निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है:
  • (A) ज्योत्स्ना
  • (B) श्रेष्ठी
  • (C) परीक्षा
  • (D) घर
  • 35: निम्नलिखित में से एक शब्द तत्सम है:
  • (A) कूर्चिका
  • (B) कलेश
  • (C) सांकल
  • (D) सांझ
  • 36: निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है:
  • (A) उलूक
  • (B) कूप
  • (C) ओझा
  • (D) पुस्तक
  • 37: 'मिट्टी' का तत्सम शब्द है-
  • (A) मृत्तिका
  • (B) मट्टिका
  • (C) म्रिट्टिका
  • (D) मृट्टी
  • 38: 'मोती' का तत्सम रूप है-
  • (A) मौती
  • (B) मौक्तिक
  • (C) मुक्तक
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 39: 'बारात' का तत्सम रूप है-
  • (A) वर्रात
  • (B) बरात
  • (C) ब्रात
  • (D) वरयात्रा
  • 40: निम्नलिखित में से तत्सम की दृष्टि से शुद्ध है -
  • (A) शाटिका
  • (B) रस्सी
  • (C) रैन
  • (D) सरसों
  • 41: 'धनंजय' का पर्याय है-
  • (A) गुडाकेश
  • (B) धनुर्धर
  • (C) मृत्युंजय
  • (D) सारथी
  • 42: निम्नलिखित में से 'कामदेव' का पर्यायवाची शब्द है:
  • (A) विडौजा
  • (B) पिशुन
  • (C) मार
  • (D) अश्म
  • 43: 'तलवार' का पर्यायवाची शब्द है-
  • (A) हलवर
  • (B) करवाल
  • (C) घरवार
  • (D) धारदार
  • 44: निम्नलिखित में से 'केतु' का पर्याय नहीं है:
  • (A) झंडा
  • (B) पताका
  • (C) निशान
  • (D) ग्रह
  • 45: निम्नलिखित में से ' मीन ' का समानार्थी है:
  • (A) झख
  • (B) शिलीमुख
  • (C) अलि
  • (D) षट्पद
  • 46: निम्नलिखित में ' यमुना ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है:
  • (A) हंससुता
  • (B) अर्कजा
  • (C) कृष्णा
  • (D) कूलकषा
  • 47: 'टीका' शब्द का पर्याय है-
  • (A) व्याख्या
  • (B) आलेख
  • (C) टेकुआ
  • (D) तकली
  • 48: कौन सा शब्द 'घोड़ा' का पर्यायवाची नहीं है ?
  • (A) बाजि
  • (B) तुरंग
  • (C) शार्दूल
  • (D) हय
  • 49: निम्नलिखित में 'खर' का पर्याय शब्द नहीं है:
  • (A) दुष्ट
  • (B) गदहा
  • (C) तिनका
  • (D) तेज
  • 50: 'विशिख' किस शब्द का पर्यायवाची है ?
  • (A) बुध
  • (B) बाण
  • (C) तरु
  • (D) सरोवर
  • 51: निम्नलिखित शब्दों में कौन सा विशेषण है ?
  • (A) क्रोधी
  • (B) कण्टक
  • (C) चुनौती
  • (D) राही
  • 52: 'आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये' वाक्य में किन शब्दों में विशेषण-विशेष्य सम्बन्ध नहीं है ?
  • (A) बड़े चोर
  • (B) आधे चोर
  • (C) पुलिस की लापरवाही
  • (D) आठ बड़े चोर
  • 53: 'मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है' वाक्य में विशेष्य है-
  • (A) मोहन
  • (B) एक
  • (C) अच्छा
  • (D) विद्यार्थी
  • 54: 'विशेष्य' वह शब्द होता है-
  • (A) जिस शब्द की विशेषता बताई जाती है ।
  • (B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है ।
  • (C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है ।
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 55: 'लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है' वाक्य में विशेषण है-
  • (A) महसूस
  • (B) लोगों
  • (C) लाखों
  • (D) इसे
  • 56: 'दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए । 'इस वाक्य में प्रयुक्त 'दुश्चरित्र' शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है ?
  • (A) संज्ञा
  • (B) सर्वनाम
  • (C) विशेषण
  • (D) क्रियाविशेषण
  • 57: वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है। उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण है ?
  • (A) तीन
  • (B) दो
  • (C) चार
  • (D) पाँच
  • 58: 'चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछो' वाक्य में विशेषण है ?
  • (A) विद्यार्थी
  • (B) प्रश्न
  • (C) चतुर
  • (D) पूछो
  • 59: प्रयोग के आधार पर 'पाण्डु' शब्द होगा-
  • (A) केवल विशेषण
  • (B) केवल विशेष्य
  • (C) विशेषण और विशेष्य दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
  • 60: 'उसका लड़का लम्बा है' में विशेषण का चयन कीजिए ?
  • (A) लड़का
  • (B) लम्बा
  • (C) A और B दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं