UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: निम्नलिखित में से कौन-सा कथन महात्मा ज्योतिबा फुले के विषय में सही नहीं है ?
  • (A) उन्होंने अपने में बुद्ध और कबीर के क्रान्तिकारी विचारों को समन्वित किया
  • (B) छुआछूत को उन्होंने हिन्दू धर्म पर एक कलंक के रूप में लिया
  • (C) उन्होंने 'दासता' शीर्षक एक पुस्तिका लिखी
  • (D) उन्होंने पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना की
  • 2: निम्नलिखित में से किसे पश्चिमी भारत के पुनर्जागरण का जनक कहा जा सकता है ?
  • (A) एम० जी० रानाडे
  • (B) बी० एम० मालाबरी
  • (C) आर० जी० भण्डारकर
  • (D) के० ती० तेलंग
  • 3: तुहफतुल मुवाहिद्दीन नामक फारसी पैम्फलेट किसने प्रकाशित किया था ?
  • (A) मुश्ताक हुसैन
  • (B) अबुल कलाम आजाद
  • (C) राममोहन राय
  • (D) सर सैयद अहमद खाँ
  • 4: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
  • (A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर को 'बंगाली गद्य का जनक' माना जाता है।
  • (B) 1856 में सरकार द्वारा हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किया गया था।
  • (C) Aऔर B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 5: सामाजिक धार्मिक संगठन 'तत्त्वबोधनी सभा' का प्रारम्भ किसने किया था ?
  • (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) राममोहन राय
  • (C) राधाकान्त देव
  • (D) द्वारकानाथ टैगोर
  • 6: निम्नलिखित आन्दोलनों का सही कालानुक्रम नीचे दिए कूट से निर्दिष्ट कीजिए 
    1. प्रार्थना समाज 
    2. आर्य समाज 
    3. ब्रह्म समाज 
    4. रामकृष्ण मिशन 
    कूट:
  • (A) 4, 2, 3, 1
  • (B) 3, 1, 2, 4
  • (C) 2, 1, 3, 4
  • (D) 3, 2, 1, 4
  • 7: सन् 1829 के किस अधिनियम द्वारा सती प्रथा को अवैधानिक घोषित किया गया ?
  • (A) XIV
  • (B) XV
  • (C) XVI
  • (D) XVII
  • 8: संस्कृत का ज्ञान प्राप्त करने वाला पहला अंग्रेज था -
  • (A) जेम्स प्रिंसेप
  • (B) सर विलियम जोन्स
  • (C) चार्ल्स विल्किन्स
  • (D) मैक्समूलर
  • 9: निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लन्दन भेजा था ?
  • (A) आलमगीर-II
  • (B) शाह आलम-II
  • (C) अकबर-II
  • (D) बहादुर शाह-II
  • 10: 'वेदों की ओर चलो' नारा किसने दिया था ?
  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) विवेकानन्द
  • (C) दयानन्द सरस्वती
  • (D) रामकृष्ण परमहंस