UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से कौन-सी एक डचों द्वारा स्थापित की गई थी ?
  • (A) बान्देल
  • (B) हुगली
  • (C) चिनसुरा
  • (D) श्रीरामपुर
  • 2: भारत के साथ समुद्री व्यापार करने में निम्न में कौन अग्रणी था  ?
  • (A) डच
  • (B) अंग्रेजी
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) फ्रांसीसी
  • 3: सर हरकोर्ट बटलर कमेटी की नियुक्ति की गई थी-
  • (A) ब्रिटिश साम्राज्य और भारतीय रियासतों के मध्य सम्बन्धों की जाँच हेतु
  • (B) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु उचित प्रावधानों के सुझाव के लिए
  • (C) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों हेतु आनुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए
  • (D) रियासतों के एकीकरण हेतु उपायों की खोज करने के लिए
  • 4: निम्न में से कौन-से युद्ध के साथ ही अंग्रेजी आधिपत्य को फ्रांस की चुनौती समाप्त हो गई ?
  • (A) वाण्डीवाश
  • (B) बक्सर
  • (C) श्रीरंगपट्टम
  • (D) प्लासी
  • 5: कथन (A) : प्लासी के युद्ध के पचास वर्षों के अन्दर ही बंगाल की असाधारण समृद्धि का गम्भीर ह्रास हो गया । 
    कारण (R) : सूती वस्त्रों के उत्पादन में, जोकि भारत से निर्यात की सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तु थी, भारत के अन्य भागों में वृद्धि हुई, जबकि बंगाल में इसका ह्रास हुआ । 
    कूट:
  • (A) कथन A तथा कारण R दोनों सही हैं, R, A का सही स्पष्टीकरण है
  • (B) कथन A तथा कारण R दोनों सही हैं, R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
  • (C) कथन A सही है किन्तु कारण R गलत है
  • (D) कथन A गलत है किन्तु कारण R सही है
  • 6: निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
  • (A) वर्ष 1793 के चार्टर एक्ट ने गवर्नर-जनरल को मद्रास तथा बम्बई प्रेसीडेन्सी में भी उसी प्राधिकार के प्रयोग में सक्षम बनाया , जो वह बंगाल पर प्रयुक्त करता था
  • (B) वर्ष 1813 के चार्टर एक्ट ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधिगृहीत क्षेत्रों पर सम्राट की निस्सन्देह प्रभुसत्ता स्थापित कर दी
  • (C) वर्ष 1833 के चार्टर एक्ट के अधीनस्थ प्रेसीडेन्सियों से कानून बनाने के समस्त अधिकार वापस ले लिए
  • (D) वर्ष 1853 के चार्टर एक्ट के प्रादेशिक स्तर के कौंसलरों की नियुक्ति में सम्राट की अनुमति को अनावश्यक बना दिया
  • 7: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 
    1. इलाहाबाद की सन्धि के अनुसार अवध के नवाब ने अंग्रेजी कम्पनी को इलाहाबाद तथा कड़ा सौंप दिया । 
    2. बनारस की सन्धि के अनुसार अंग्रेजी कम्पनी ने इलाहाबाद तथा कड़ा को दो करोड़ रु० में अवध के नवाब को बेच दिया । 
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) न तो 1 और न ही 2
  • 8: निम्नलिखित में से किसने अंग्रेजो द्वारा सर्वप्रथम हुगली में फैक्ट्री की स्थापना के समय फरमान जारी किया, जिसके अनुसार कम्पनी को 3,000 रु० के नियम वार्षिक शुल्क भुगतान के बदले में व्यापार करने का विशेषाधिकार दिया गया ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) अजीम-उस्-शान
  • (C) शाइस्ता खाँ
  • (D) शुजा
  • 9: बंगाल में डचों ने अपनी प्रथम बस्ती स्थापित की-
  • (A) कलकत्ता में
  • (B) चिनसुरा में
  • (C) सीरामपुर में
  • (D) बालासोर में
  • 10: कथन (A)-टीपू सुल्तान ने श्रीरंगपट्टम में स्वतन्त्रता के वृक्ष का रोपण किया । 
    कारण (R)-टीपू सुल्तान के मस्तिष्क पर फ्रांसीसी क्रान्ति के सिद्धान्तों ने गहरी छाप छोड़ी थी । 
    कूट:
  • (A) 'A' और 'R' दोनों सही हैं और 'R', 'A' की सही व्याख्या है
  • (B) 'A' और 'R' दोनों सही हैं, लेकिन 'R', 'A' की सही व्याख्या नहीं है
  • (C) 'A' सही है, लेकिन 'R' गलत है
  • (D) 'A' गलत है, लेकिन 'R' सही है ।
  • 11: जमोरिन कौन था ?
  • (A) कालीकट का शासक
  • (B) त्रावणकोर का मन्त्री
  • (C) अरब व्यापारी
  • (D) मालाबार का शासक