UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता थे-
  • (A) तात्या टोपे
  • (B) नाना साहब
  • (C) मंगल पाण्डे
  • (D) कुंवर सिंह
  • 2: किसने कहा था, मेरठ का विद्रोह गर्मी की आँधी की भांति अचानक एवं अल्पकालिक था ?
  • (A) सुरेन्द्रनाथ सेन
  • (B) रमेशचन्द्र मजूमदार
  • (C) शशिभूषण चौधरी
  • (D) विनायक दामोदर
  • 3: वह पहला भारतीय इतिहासकार जिसने 1857 ई० के विप्लव को प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम नहीं माना निम्नलिखित में से कौन था ?
  • (A) ताराचन्द
  • (B) एस० एन० सेन
  • (C) आर० सी० मजूमदार
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
  • 4: निम्न में से किसे धोन्धू पन्त के नाम से भी जाना जाता था ?
  • (A) तात्या टोपे
  • (B) नाना साहब
  • (C) रामप्रताप
  • (D) पुरन्दर सिंह
  • 5: 'भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष, 1857' पुस्तक किसने लिखी थी ?
  • (A) वी० डी० सावरकर
  • (B) आर० सी० मजूमदार
  • (C) एस० एन० सेन
  • (D) एस० बी० चौधरी
  • 6: निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने 1857 के आन्दोलन के प्रकृति के विषय में लिखा है कि “यह न तो प्रथम, न राष्ट्रीय और न ही स्वतन्त्रता संग्राम था ।"
  • (A) टी० आर० होल्म्स
  • (B) आर० सी० मजूमदार
  • (C) एस० बी० चौधरी
  • (D) जी० बी० मैलेसन
  • 7: 1857 ई० के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों का साथ नहीं दिया था-
  • (A) दोस्त मोहम्मद ने
  • (B) सर खान बहादुर खान ने
  • (C) सर दिनकर राव ने
  • (D) सलारजंग ने
  • 8: 1857 ई० के विद्रोह में शामिल थे-
  • (A) कृषक एवं कारीगर
  • (B) साहूकार
  • (C) व्यापारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 9: 1857 ई ० के विद्रोह के कारणों पर 'असबाब-बगावते हिन्द' भारतीय भाषा में किसी भारतीय द्वारा लिखी गई पहली पुस्तक थी । इसके रचयिता कौन थे ?
  • (A) सर सैयद अहमद खाँ
  • (B) मिर्जा असदउल्ला खाँ गालिब
  • (C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • (D) सर मोहम्मद इकबाल
  • 10: निम्नलिखित में से किस वर्ष इनफील्ड राइफल भारत में प्रवर्तित की गई ?
  • (A) 1852
  • (B) 1853
  • (C) 1854
  • (D) 1856
  • 11: 1857 ई. में लखनऊ में विद्रोह (Revolt) का नेतृत्व किसने किया ?
  • (A) ताँत्या टोपे
  • (B) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
  • (C) बिरजिस कादिर
  • (D) बेगम हजरत महल
  • 12: 1857 की क्रान्ति से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सी जोडी सही सुमेलित है ?
  • (A) विद्रोही स्थल-कानपुर - विद्रोह के नेता- रानी लक्ष्मीबाई
  • (B) विद्रोही स्थल-झाँसी - विद्रोह के नेता-नाना साहब
  • (C) विद्रोही स्थल-लखनऊ - विद्रोह के नेता-बेगम हजरत महल
  • (D) विद्रोही स्थल-दिल्ली - विद्रोह के नेता-तात्या टोपे
  • 13: मंगल पाण्डे को सर्वप्रथम एक लश्कर से कहाँ ज्ञात हुआ कि इनफील्ड राइफल में प्रयुक्त होने वाली कारतूस गाय एवं सूअर की चर्बी से चिकनी की गई थी ?
  • (A) कलकत्ता
  • (B) दमदम
  • (C) अम्बाला
  • (D) बैरकपुर