UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: निम्नलिखित में से किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किया?
  • (A) चितरंजन दास
  • (B) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
  • (C) मोतीलाल नेहरू
  • (D) तेज बहादुर सप्रू
  • 2: मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध इनमें से किसके साथ है?
  • (A) सावरकर
  • (B) अजीत सिंह
  • (C) प्रफुल्ल चाकी
  • (D) बिपिन चंद्र पाल
  • 3: वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति’ की स्थापना की थी?
  • (A) पी. मित्रा
  • (B) बारींद्र घोष
  • (C) वी.डी. सावरकर
  • (D) नरेंद्र गोसांई
  • 4: निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/कौन-से कथन वी.डी. सावरकर के बारे में सही हैं?
    1. उन्होंने ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की।
    2. भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी।
    3. उन्होंने ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम 1857’ नामक पुस्तक लिखी, जो 1857 के विद्रोह का एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण प्रदान करती है।
    4. ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूद पड़े।
    सही उत्तर चुनिए-
  • (A) 1, 2, 3 और 4
  • (B) केवल 3 और 4
  • (C) केवल 1, 3 और 4
  • (D) केवल 1 और 4
  • 5: वी.डी. सावरकर द्वारा स्थापित गुप्त संगठन था-
  • (A) युगांतर समिति
  • (B) अनुशीलन समिति
  • (C) हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
  • (D) अभिनव भारत
  • 6: ‘अभिनव भारत’ से कौन संबंधित है?
  • (A) वी.डी. सावरकर
  • (B) सी.आर. दास
  • (C) बी.जी. तिलक
  • (D) एस.सी. बोस
  • 7: महात्मा गांधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?
  • (A) शौकत अली
  • (B) मोहम्मद अली
  • (C) मौलाना ए.के. आजाद
  • (D) एम.ए. अंसारी
  • 8: भारतीय मुसलमान सामान्य रूप से उग्रवादी आंदोलन की ओर आकर्षित नहीं हुए, इसका कारण था-
  • (A) उन परसर सैयद अहमद खां का प्रभाव
  • (B) उग्रवादी नेताओं का मुस्लिम विरोधी दृष्टिकोण
  • (C) मुस्लिम आकांक्षाओं के प्रति उदासीनता का भाव
  • (D) उग्रवादियों की हिंदू अतीत का राग अलापने की नीति
  • 9: निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
  • (A) अरबिंद घोष
  • (B) फिरोजशाह मेहता
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) सुभाष चंद्र बोस
  • 10: निम्न में कौन मध्यममार्गी नहीं था?
  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) ए.ओ. ह्यूम
  • (D) मदन मोहन मालवीय
  • 11: निम्नलिखित में से कौन एक उग्रवादी था?
  • (A) फिरोजशाह मेहता
  • (B) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (C) बिपिन चंद्र पाल
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 12: भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-
  • (A) 1906 के बाद
  • (B) 1909 के बाद
  • (C) 1914 के बाद
  • (D) 1919 के बाद
  • 13: किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना, याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया ?
  • (A) लाला हरदयाल
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) सुभाष चंद्र बोस
  • (D) सरदार भगत सिंह
  • 14: निम्नलिखित में से किसने 1904 से लगातार भारत को  ‘स्वशासन’  देने पर बल दिया ?
  • (A) एस.एन. बनर्जी
  • (B) अरबिंद घोष
  • (C) फिरोजशाह मेहता
  • (D) दादाभाई नौरोजी
  • 15: कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की  कौन-सी पद्धति थी ?
  • (A) असहयोग
  • (B) राजावांमबध्य आंदोलन
  • (C) अनुकूल प्रविघटन
  • (D) अविधेयक
  • 16: कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल निम्न में से कौन-सा था?
  • (A) लाॅर्ड इरविन - कराची - 1931
  • (B) लाॅर्ड विलिंगटन - बंबई - 1915
  • (C) लाॅर्ड डफरिन - बंबई - 1885
  • (D) लाॅर्ड हार्डिंग . लखनऊ - 1916
  • 17: किसने कहा था ‘कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था’?
  • (A) लाॅर्ड डफरिन
  • (B) सर सैयद अहमद खां
  • (C) लाॅर्ड कर्जन
  • (D) लाला लाजपत राय
  • 18: कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से उस समिति का सभापति था-
  • (A) सर डब्ल्यू. वेडरबर्न
  • (B) विलियम डिग्बी
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
  • 19: निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था ?
  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
  • (C) जस्टिस रानाडे
  • (D) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
  • 20: किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
  • (A) लाॅर्ड रिपन ने
  • (B) लाॅर्ड डफरिन ने
  • (C) लाॅर्ड कर्जन ने
  • (D) लाॅर्ड वेलेजली ने
  • 21: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था ?
  • (A) ए.ओ. ह्यूम
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
  • (D) फिरोज शाह मेहता
  • 22: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
  • (A) 52
  • (B) 62
  • (C) 72
  • (D) 82
  • 23: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी-
  • (A) ए0ओ0 ह्यूम ने
  • (B) महात्मा गांधी ने
  • (C) सच्चिदानंद सिंहा
  • (D) इनमें से कोई नहीं