UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: विरसा मुण्डा का कार्यक्षेत्र कौन-सा था ?
  • (A) चम्पारण
  • (B) मुर्शिदाबाद
  • (C) अलीपुर
  • (D) रांची
  • 2: मोपला विद्रोह (1921) कहाँ  हुआ था ?
  • (A) तेलंगाना में
  • (B) मालाबार में
  • (C) मराठावाड़ में
  • (D) विदर्भ में
  • 3: भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान हए नागरिक विद्रोह के दो प्रसिद्ध नेता सिद्धू तथा कान्हु कौन-से समुदाय के थे ?
  • (A) कोली
  • (B) मुण्डा
  • (C) सन्थाल
  • (D) भील
  • 4: ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए 'कूका ' आन्दोलन कहाँ संगठित हुआ था ?
  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) महाराष्ट्र
  • 5: महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी बड़ी संगठन क्षमता के कारण किस आंदोलन में दी थी ?
  • (A) खेड़ा सत्याग्रह में
  • (B) बारदोली सत्याग्रह में
  • (C) नमक सत्याग्रह में
  • (D) व्यक्तिगत सत्याग्रह में
  • 6: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
    1. बंगाल की ‘प्रांतीय किसान सभा’ द्वारा तिभागा आंदोलन प्रारंभ किया गया था।
    2. इस आंदोलन से सम्पूर्ण भारत प्रभावित हुआ।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) इनमें से कोई भी सही नहीं है
  • 7: अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था ?
  • (A) सरकार को लगान देना बंद करना
  • (B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
  • (C) सत्याग्रह की समाप्ति
  • (D) लगान का नकद में परिवर्तन
  • 8: वह प्रदेश कौन था, जहां बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?
  • (A) अवध
  • (B) बिहार
  • (C) बंगाल
  • (D) आंध्र
  • 9: निम्न में से कौन फरवरी, 1918 में स्थापित यू.पी. किसान सभा की स्थापना से संबद्ध नहीं था?
  • (A) इंद्रनारायण द्विवेदी
  • (B) गौरीशंकर मिश्र
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) मदनमोहन मालवीय
  • 10: निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-
    1. नील विद्रोह
    2. संथाल विद्रोह
    3. दक्कन दंगे
    4. सिपाही विद्रोह
    इन घटनाओ का सही कलानुक्रम है  ?
  • (A) 4, 2, 1, 3
  • (B) 4, 2, 3, 1
  • (C) 2, 4, 3, 1
  • (D) 2, 4, 1, 3
  • 11: भारत में 19वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन-से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया ?
  • (A) भू-राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाए जाना
  • (B) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
  • (C) जनजातीय क्षेत्रों में बिचैलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारो का बढना
  • (D) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमि संबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण
  • 12: मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम-
  • (A) कूकी
  • (B) खोंद
  • (C) उरांव
  • (D) नैकदा
  • 13: निम्नलिखित में से कौन 'फराजी विद्रोह' का नेता था ?
  • (A) आगा मुहम्मद रजा
  • (B) दादू मियां
  • (C) शमशेर गाजी
  • (D) वजीर अली
  • 14: बंकिमचंद्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंदमठ’ का कथानक आधारित है-
  • (A) चुआर विद्रोह पर
  • (B) रंगपुर तथा दिनाजपुर के विद्रोह पर
  • (C) विष्णुपुर तथा वीरभूमि में हुए विद्रोह पर
  • (D) संन्यासी विद्रोह पर
  • 15: 1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह हुआ?
  • (A) संन्यासी विद्रोह
  • (B) संथाल विद्रोह
  • (C) नील विद्रोह
  • (D) पाबना विद्रोह