UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: विजयनगर के निम्नलिखित राजाओं में से 'आन्ध्र-भोज' की उपाधि किसने धारण की थी ?
  • (A) देवराय प्रथम
  • (B) कृष्णदेव राय
  • (C) विजय राय द्वितीय
  • (D) विरुपाक्ष द्वितीय
  • 2: कथन (A): पेइज के अनुसार विजयनगर साम्राज्य में देवदासियाँ सम्मान जनक स्थिति में थीं । 
    कारण (R): दक्षिण भारत में विजयनगर शासकों के अन्तर्गत देवदासी व्यवस्था अस्तित्व में आई। 
    कूट :
  • (A) कथन A और कारण R दोनों सही हैं तथा R, A का सह स्पष्टीकरण है
  • (B) कथन A और कारण R दोनों सही हैं लेकिन R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
  • (C) कथन A सही है, परन्तु कारण R गलत है
  • (D) कथन A गलत है, परन्तु कारण R सही है
  • 3: मध्य एशियाई यात्री अब्दुर्रज्जाक समरकन्दी ने जिन्होंने विजयनगर राज्य का भ्रमण किया था, विशेषकर अपने साथ वापस अपने देश ले जाने के लिए जो भारतीय सामान क्रय किया था, वह था-
  • (A) दवाईयाँ
  • (B) हाथीदाँत की वस्तुएँ
  • (C) चित्रकलाएँ
  • (D) सूती-वस्त्र
  • 4: बहमनी राज्य में सद्र-ए-जहाँ किस विभाग का मुखिया होता है ?
  • (A) भू-राजस्व
  • (B) विदेशी मामले
  • (C) धार्मिक तथा न्यायिक मामले
  • (D) सैन्य मामले
  • 5: हरिहर द्वितीय ने कहाँ पर आक्रमण किया तथा कर उगाही की-
  • (A) बर्मा
  • (B) श्रीलंका
  • (C) बंगाल
  • (D) सुवर्णभूमि
  • 6: पॉलीगर कौन था ?
  • (A) सरकारी अधिकारी
  • (B) भू-स्वामी
  • (C) पोत-स्वामी व्यापारी
  • (D) मन्दिरों के बड़े पुजारी
  • 7: निम्नलिखित में से कौन भारत में द्वितीय पुर्तगाली गवर्नर था ?
  • (A) वास्कोडिगामा
  • (B) फ्रांसिस्को द अल्मीडा
  • (C) अल्फांसो द अल्बुकर्क
  • (D) फ्रांसिस्को जेवियर
  • 8: किस विदेशी विद्वान द्वारा 'दुल्वा' तथा 'तंगयूर' की रचना की गई थी ?
  • (A) फाह्यान
  • (B) ह्वेनसांग
  • (C) इत्सिग
  • (D) तारानाथ
  • 9: विजयनगर साम्राज्य की कृषि व्यवस्था में, 'चारम' से क्या अभिप्राय था ?
  • (A) भूमि का एक प्रकार
  • (B) कृषि दास प्रथा
  • (C) भूमि उपज की हिस्सेदारी
  • (D) कृषि औजार
  • 10: निम्नलिखित में से किसने अब्दुर्रज्जाक को देवराय द्वितीय के दरबार में राजदूत के रूप में भेजा था ?
  • (A) इराक का सुल्तान अलाउद्दीन
  • (B) मिस्र का सुल्तान बहमन
  • (C) खुरासान का सुल्तान शाहरुख
  • (D) तुर्की का सुल्तान बहजाद
  • 11: विजयनगर शहर किस नदी के तट पर बसा हुआ था ?
  • (A) वेन-गंगा
  • (B) कावेरी
  • (C) तुंगभद्रा
  • (D) कृष्णा
  • 12: तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था-
  • (A) अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
  • (B) विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
  • (C) विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
  • (D) शेरशाह और हुमायूं के बीच