UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: अंग्रेजों में से किसने गुजरात में व्यापार करने के लिए अकबर से 'फरमान' प्राप्त करने की चेष्टा की ?
  • (A) राल्फ फिच
  • (B) जॉन मिडेनहाल
  • (C) सर टॉमस रो
  • (D) टॉमस स्टीफेन
  • 2: अकबर के शासनकाल की निम्नलिखित घटनाओं को तिथिक्रमानुसार व्यवस्थित करें- 
    1. जजिया की समाप्ति 
    2. तीर्थयात्रा-कर की समाप्ति 
    3. इबादतखाना का निर्माण 
    4. युद्धबन्दियों के धर्म परिवर्तन पर प्रतिबन्ध 
    कूट:
  • (A) 1, 2, 3, 4
  • (B) 1, 3, 4, 2
  • (C) 3, 4, 2, 1
  • (D) 4, 2, 1, 3
  • 3: निम्नलिखित में से  शाहजहाँ के दरबार का राजकवि कौन था ?
  • (A) सदूदाई गिलानी
  • (B) साएब
  • (C) कुदसी
  • (D) कलीम
  • 4: 'लाल किला' की 'मोती मस्जिद' का निर्माण किसने  करवाया था ?
  • (A) अकबर ने
  • (B) जहाँगीर ने
  • (C) शाहजहाँ ने
  • (D) औरंगजेब ने
  • 5: जनता को 'झरोखा दर्शन' देने की प्रथा, किसने समाप्त की ?
  • (A) जहाँगीर ने
  • (B) शाहजहाँ ने
  • (C) औरंगजेब ने
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
  • 6: वह शासक जिसने अपने सिंहासनारोहण के पश्चात् प्रसिद्ध 12 आदेश जारी किए ?
  • (A) अकबर ने
  • (B) जहाँगीर ने
  • (C) शाहजहाँ ने
  • (D) औरंगजेब ने
  • 7: निम्नलिखित में से किसने अफीम लेकर आत्महत्या की ?
  • (A) जोधाबाई
  • (B) मलिका-ए-जहाँ
  • (C) नूरून्निसा बेगम
  • (D) शाह बेगम
  • 8: निम्नलिखित में से कौन अकबर का समकालीन होते हुए भी, 'आइन-ए-अकबरी' में उल्लिखित नहीं है ?
  • (A) रामदास
  • (B) सूरदास
  • (C) तुलसीदास
  • (D) तानसेन
  • 9: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये और अधोलिखित कूट से अपना उत्तर चुनिए- 
    कथन (A)-अकबर ने 1581 में दीन-ए-इलाही की स्थापना की ।
    कारण (R)-अकबर अपने साम्राज्य में राजपूतों का सहयोग प्राप्त करना चाहता था । 
    कूट:
  • (A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है
  • (B) (A) और (R) दोनों सही है किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है
  • (C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
  • (D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
  • 10: निम्नलिखित मुगल सम्राटों में किसके समय हिन्दू अमीरों की संख्या सर्वाधिक थी ?
  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब
  • 11: निम्नलिखित मुगल शासकों में सर्वप्रथम किसने 'राजा की आकृति से युक्त' सिक्के चलाये ?
  • (A) हुमायूँ
  • (B) अकबर
  • (C) जहाँगीर
  • (D) शाहजहाँ
  • 12: जहाँगीर की निम्नलिखित पत्नियों में कौन राजपूत थी ?
  • (A) साहिबे जमाल
  • (B) सालेहा बानो
  • (C) मलिका-ए-जहाँ
  • (D) नूरुन्निसा बेगम
  • 13: निम्नलिखित चित्रकारों में से अकबर ने किसे मुल्तान का दीवान नियुक्त किया था ?
  • (A) अब्दुल समद को
  • (B) बसावन को
  • (C) दसवन्त को
  • (D) मीर सैयद अली को
  • 14: मुगल शासकों के अन्तर्गत मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति कहाँ से हुई ?
  • (A) फारस से
  • (B) अरब से
  • (C) मध्य एशिया से
  • (D) भारत से
  • 15: निम्नलिखित चित्रकारों में से जहाँगीर ने किसे नादिर-उल-जमाँ की पदवी प्रदान की थी ?
  • (A) अब्दुल समद
  • (B) अबुल हसन
  • (C) बिशनदास
  • (D) उस्ताद मन्सूर
  • 16: निम्नलिखित में से किसने लिखा था की बाबर की मृत्यु विष देने से हुई ?
  • (A) अबुल फजल
  • (B) निजामुद्दीन अहमद
  • (C) गुलबदन बेगम
  • (D) अब्बास खाँ सरवानी
  • 17: 'गज-सिकन्दरी' तथा 'गज इलाही' में अन्तर था-
  • (A) 39:41
  • (B) 40:43
  • (C) 42.45
  • (D) 43:47
  • 18: निम्नलिखित में से किसे आधुनिक उर्दू शायरी का जन्मदाता कहा जाता है ?
  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) मिर्जा गालिब
  • (C) मीर तकी मीर
  • (D) वली दकनी
  • 19: नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है 
    कथन (A)-जहाँगीर ने गुरु अर्जुनदेव को मृत्युदण्ड दिया । 
    कारण (R) सिख गुरु ने विद्रोही खुसरो को समर्थन दिया था । 
    उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है ? 
    कूट:
  • (A) A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
  • (B) A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
  • (C) A सही है किन्तु R गलत है
  • (D) A गलत है किन्तु R सही है
  • 20: 'अकबरनामा' के निम्नलिखित भागों में किसे 'आइन-ए-अकबरी' कहा जाता है ?
  • (A) पहला भाग
  • (B) दूसरा भाग
  • (C) तीसरा भाग
  • (D) चौथा भाग
  • 21: अकबर के शासनकाल में प्रचलित चौकोर चाँदी के सिक्के का क्या नाम था ?
  • (A) रुपया
  • (B) महेश
  • (C) जलाली
  • (D) मोहर
  • 22: किसने कहा था, "हमें इस जर्जर वृक्ष के तने पर आक्रमण करना चाहिए, शाखाएँ तो स्वयं ही गिर    जायेंगी ।"
  • (A) शिवाजी ने मुगल साम्राज्य के लिए
  • (B) बाजीराव प्रथम (पेशवा) ने मुगल साम्राज्य के लिए
  • (C) औरंगजेब ने दक्षिण के राज्यों के लिए
  • (D) क्लाइव ने बंगाल के नवाब के लिए
  • 23: जहाँगीर के दरबार में  ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत कौन था ?
  • (A) विलियम फिन्च
  • (B) पीद्रा डेला वेला
  • (C) एडवर्ड टैरी
  • (D) विलियम हॉकिन्स
  • 24: जहाँगीर के काल से यूरोपीय चित्रकला तकनीक एवं शैली ने मुगल चित्रकला को प्रभावित करना शुरू कर दिया था । निम्नलिखित यूरोपीय विशेषताओं में से कौन एक ऐसी थी जिसका अनुसरण मुगल भारत में नहीं किया गया ?
  • (A) त्रिआयामी चित्रांकन
  • (B) प्रकाश एवं छाया का प्रयोग विशेष रूप से युद्ध के चित्रांकन में
  • (C) नए रूपकों का चित्रण जैसे पर वाले देवदूत एवं घुमड़ते बादल
  • (D) तैलचित्र की तकनीक
  • 25: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- 
    सूची-I 				                  सूची-II 
    A. तबकात ए नासिरी 		1. मिर्जा हैदर दोगलत 
    B. तारीख ए रशीदी 		        2. अब्बास खाँ शेरवानी 
    C. तारीख ए शेरशाही 		3. भीमसेन कायस्थ 
    D. तारीख ए दिलकुशा 		4. निजामुद्दीन अहमद 
    कूट:
  • (A) A1, B2, C3, D4
  • (B) A2, B3, C4, D1
  • (C) A3, B4, C1, D2
  • (D) A4, B1, C2, D3
  • 26: किस मुगल शासक के अधीन हिन्दू मनसबदारों की संख्या 33 प्रतिशत  (कुल मनसबदारों का 1/3 भाग) थी ?
  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब
  • 27: नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन A और दूसरे को कारण R कहा गया है । 
    कथन (A)-जहाँगीर ने गुरु अर्जुन देव को मृत्यु दण्ड दिया । 
    कारण (R)-सिख गुरु ने विद्रोही खुसरो को समर्थन दिया था । 
    उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कौन एक सही है ?
  • (A) A और R दोनों सही है तथा A की सही व्याख्या R है
  • (B) A और R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
  • (C) A सही है, किन्तु R गलत है
  • (D) A गलत है, किन्तु R सही है
  • 28: अकबर की मनसबदारी व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन सही नहीं है ? 
    1. मनसबदार शब्द का प्रयोग राजस्व अधिकारियों के लिए किया जाता था । 
    2. जात और सवार की संख्या से मनसबदार की श्रेणी का निर्धारण होता था । 
    3. मनसब का विभाजन 33 श्रेणियों में किया जाता था । 
    4. मनसब आनुवांशिक आधार पर दिया जाता था । 
    अधोलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 
    कूट:
  • (A) 1,2
  • (B) 2,3
  • (C) 3,4
  • (D) 4,1
  • 29: निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
  • (A) अकबर - जेरोम जैवियर
  • (B) जहाँगीर - सर टॉमस रो
  • (C) शाहजहाँ - पीटर मुन्डी
  • (D) औरंगजेब - एडवर्ड टेरी
  • 30: मुगल बादशाहों ने न्याय प्रदान करने के लिए एक अलग दिन निर्धारित कर रखा था । इस सन्दर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
  • (A) अकबर - बृहस्पतिवार
  • (B) जहाँगीर - मंगलवार
  • (C) शाहजहाँ - बुधवार
  • (D) औरगजेब - शुक्रवार
  • 31: निम्नलिखित में से औरंगजेब के शासनकाल का आधिकारिक इतिहासकार था ?
  • (A) ईश्वरदास नागर
  • (B) भीमसेन कायस्थ
  • (C) खाफी खाँ
  • (D) मोहम्मद काजिम
  • 32: निम्नलिखित में से कौन पश्चिम भारत में आने वाला प्रथम अंग्रेज था ?
  • (A) कैप्टन हॉकिन्स
  • (B) जॉन मिल्डेनहॉल
  • (C) रॉल्फ फिच
  • (D) थॉमस स्टीफेन्स
  • 33: बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थ कर की समाप्ति हेतु याचना करने के लिए मुगल बादशाह के पास जाने वाले बनारस के पण्डितों के शिष्टमण्डल का निम्नलिखित में से किसने नेतृत्व किया था ?
  • (A) हरनाथ
  • (B) जगन्नाथ
  • (C) कवि हरिराम
  • (D) कवीन्द्राचार्य
  • 34: दिल्ली सल्तनत के दौरान निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर एकत्र किया जाता था?
  • (A) रैयतवाड़ी कर
  • (B) आयकर
  • (C) महालवाड़ी कर
  • (D) खराज कर
  • 35: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 
    सूची-I 				सूची-II 
    A. गुलबदन वेगम 		1. तारीख-ए-मुबारकशाही 
    B. ईश्वरदास नागर 		2. तारीख-ए-शेरशाही 
    C. याहिया बिन अहमद 	3. हुमायूँनामा 
    D. अब्बास खान सरवानी 	4. फुतूहात-ए-आलमगीरी 
    कूट:
  • (A) A1, B2, C3, D4
  • (B) A4, B3, C2, D1
  • (C) A3, B1, C4, D2
  • (D) A3, B4, C1, D2
  • 36: निम्नलिखित में से किसने तम्बाकू का सेवन निषिद्ध कर दिया ?
  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब
  • 37: जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन था ?
  • (A) बसावन
  • (B) सैयद अली तब्रीजी
  • (C) ख्वाजा अब्दुस्समद
  • (D) मन्सूर
  • 38: 'आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों लन्दन से बड़े हैं' । यह वक्तव्य किसने दिया था ?
  • (A) बर्नियर
  • (B) मनूची
  • (C) रॉल्फ फिच
  • (D) हॉकिन्स
  • 39: अकबर के शासनकाल में प्रचलित चौकोर चांदी के सिक्के का क्या नाम था ?
  • (A) रुपया
  • (B) मोहर
  • (C) जलाली
  • (D) दीनार