UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर नीचे दिए गए कूट से सही स्त्रोत उत्तर चुनिए-
    सूची-I 			सूची-II 
    A. छत्रपति साहू 	1. 1680-1689 ई० 
    B. शम्भाजी 		2. 1700-1707 
    C. शिवाजी द्वितीय 	3. 1689-1700 ई० 
    D. राजाराम 		4. 1707-1749 ई० 
    कूट:
  • (A) A4, B1, C2, D3
  • (B) A2, B3, C1, D4
  • (C) A2, B1, C4, D3
  • (D) A2, B4, C1, D3
  • 2: किस मुगल सेनापति ने शिवाजी को पुरन्दर की सन्धि (1665 ई०) पर हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किया ?
  • (A) शाइस्ता खाँ
  • (B) बहादुर खाँ
  • (C) मिर्जा राजा जयसिंह
  • (D) राजा जसवन्त सिंह
  • 3: किस मराठा सरदार ने 1719 ई० में मुगल बादशाह को अपदस्थ करने में सैय्यद बन्धुओ की सहायता  की ?
  • (A) शिवाजी द्वितीय
  • (B) शाहू
  • (C) बाजीराव प्रथम
  • (D) बालाजी विश्वनाथ
  • 4: मराठों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से भू-राजस्व वसूलने का उत्तरदायित्व किसका था ?
  • (A) पटेल
  • (B) कुलकर्णी
  • (C) मिरासदार
  • (D) सिलाहदार
  • 5: शिवाजी का राज्याभिषेक कब और कहाँ  हुआ था ?
  • (A) कोंकण में, 1653 में
  • (B) मुम्बई में, 1665 में
  • (C) पुणे में, 1660 में
  • (D) रायगढ़ में, 1674 में
  • 6: निम्नलिखित मराठा अधिकारियों में से कौन राजस्व विभाग की देख-रेख करता था ?
  • (A) पेशवा
  • (B) अमात्य
  • (C) सचिव
  • (D) सुमन्त
  • 7: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- 
    सूची-I 			सूची-II 
    A. पूना 			1. भोंसले 
    B. ग्वालियर 		2. पेशवा 
    C. नागपुर 		3. सिन्धिया 
    D. बड़ौदा                 4. गायकवाड़ 
    कूट:
  • (A) A2, B3, C1, D4
  • (B) A4, B2, C3, D1
  • (C) A1, B2, C3, D4
  • (D) A3, B1, C4, D2
  • 8: नीचे दो वक्तव्य दिये हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है 
    कथन (A)-1750 ई० तक मराठा राज्य पेशवा के नेतृत्व में एक राज्यसंघ बन गया था । 
    कारण (R)—साहू के उत्तराधिकारियों के पास वास्तविक शक्ति नहीं थी । 
    उपरोक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है ?
  • (A) A और R दोनों सही हैं और A की संही व्याख्या R है
  • (B) A और R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
  • (C) A सही है किन्तु R गलत है
  • (D) A गलत है किन्तु R सही है
  • 9: किस दर से शिवाजी ने भू-राजस्व वसूल किया ?
  • (A) उपज का 1/2
  • (B) उपज का 1/3
  • (C) उपज का 2/3
  • (D) उपज का 2/5
  • 10: आंग्ल-मराठा युद्ध से सम्बन्धित निम्नलिखित सन्धियों का सही तिथिक्रम सूची के नीचे दिए कूट से निर्दिष्ट करें- 
    1. अर्जुनगाँव की सन्धि 
    2. देवगाँव की सन्धि 
    3. वसीन की सन्धि 
    कूट:
  • (A) 1, 2, 3
  • (B) 2, 3, 1
  • (C) 1, 3, 2
  • (D) 3, 2, 1
  • 11: प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध निम्नलिखित में किन वर्षों के मध्य हुआ ?
  • (A) सन् 1775-1782
  • (B) सन् 1770-1775
  • (C) सन् 1773-1774
  • (D) सन् 1780-1784
  • 12: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
    1. पुरन्दर की सन्धि शिवाजी तथा मुगल सेनापति अफजल खां के बीच हुई थी । 
    2. पुरन्दर की सन्धि में मुख्य प्रावधान यह था कि अगर मुगल दक्कन में कोई लड़ाई करेंगे तो शिवाजी व्यक्तिगत रूप से उसमें शामिल होंगे।
  • (A) केवल (1) सही है
  • (B) केवल (2) सही है
  • (C) (1) एवं (2) दोनों सही हैं
  • (D) इनमें से कोई नही
  • 13: निम्नलिखित में से किन स्थानों पर धार्मिक भवनों के निर्माण में अहिल्याबाई ने बहुत धन खर्च किया ? 
    1.रामेश्वर 
    2. जगन्नाथपुरी 
    3.द्वारका 
    4. केदारनाथ 
    नीचे के कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
  • (A) 1 एवं 2
  • (B) 2 एवं 3
  • (C) 1, 2 एवं 3
  • (D) 1, 2, 3 एवं 4
  • 14: पेशवाओं के अन्तर्गत मराठा नौसेना की जिम्मेदारी एक असाधारण योग्यता वाले नायक के हाथ में सौंपी गई, जिसका नाम था-
  • (A) फतेह सिंह भोसले
  • (B) कान्होजी आंग्रे
  • (C) रामचन्द्र गणेश
  • (D) रावजी अप्पाजी
  • 15: अठारहवीं शताब्दी के उस राजा का नामोल्लेख कीजिए जिसने दो बार अश्वमेघ यज्ञ करके विशिष्टता प्राप्त की थी ?
  • (A) मारवाड़ का अभय सिंह
  • (B) पेशवा बाजीराव प्रथम
  • (C) मेवाड़ का राणा जगत सिंह
  • (D) आमेर का सवाई जयसिंह
  • 16: मराठों के उदय के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक कारक उत्तरदायी नहीं था ?
  • (A) महाराष्ट्र की सामाजिक-धार्मिक विशेषताएं
  • (B) महाराष्ट्र के लोगों में व्याप्त सामाजिक चेतना
  • (C) महाराष्ट्र से मुगल दरबार एवं सत्ता के केन्द्र दिल्ली की दूरी
  • (D) कुतुबशाही शासकों द्वारा, मराठा सरदारों को प्रदत्त आश्रय
  • 17: शिवाजी और बाजीराव प्रथम के बीच एक उभयनिष्ठ विशेषता थी, जिसने युद्धों में उनकी सफलता सुनिश्चित की थी—
  • (A) हिन्दू पदपादशाही
  • (B) हिन्दू राजाओं का समर्थन
  • (C) छापामार युद्ध पद्धति
  • (D) संगठित और प्रशिक्षित सेना
  • 18: दादा कोणदेव के विषय में निम्न में से कौन-सा एक कथन सही है ?
  • (A) वह शिवाजी द्वारा नियुक्त एक जागीरदार थे
  • (B) वह शिवाजी के आध्यात्मिक मार्गदर्शक तथा दार्शनिक थे
  • (C) वह शिवाजी के पिता की सम्पदा के प्रशासक थे
  • (D) वह शिवाजी के मराठा राज्य के धार्मिक प्रमुख थे
  • 19: देवगाँव की सन्धि, जो 1803 ई० के अन्त में सम्पन्न हुई, की मुख्य विषय-वस्तु क्या थी ?
  • (A) बरार के भोंसले राजा ने, बालासौर सहित कटक का प्रान्त तथा वर्धा नदी के पश्चिम का अपना सम्पूर्ण क्षेत्र अंग्रेजों को सौंप दिया था
  • (B) सिन्धिया ने गंगा तथा यमुना के बीच का अपना सभी क्षेत्र और राजपूत प्रदेश-जयपुर, जोधपुर और गोहद के उत्तर में अपने किले तथा क्षेत्र अंग्रेजों को सौंप दिए थे
  • (C) होल्कर ने चम्बल के उत्तर के क्षेत्र तथा टोंक, रामपुरा, बूंदी, कूच और बुन्देलखण्ड पर से अपने अधिकार त्याग दिए थे
  • (D) बाजीराव द्वितीय ने पेशवा का पद तथा मराठा राज्यसंघ का नेतृत्व त्याग दिया था
  • 20: निम्नलिखित में से किस एक शक्ति से 1739 ई० में मराठों ने सालसेट तथा बसीन को जीता ?
  • (A) डच
  • (B) अंग्रेज
  • (C) फ्रांसीसी
  • (D) पुर्तगाली
  • 21: बालाजी विश्वनाथ को पेशवा की पदवी किसने प्रदान की ?
  • (A) शिवाजी तृतीय
  • (B) शाहू
  • (C) सम्भाजी
  • (D) धनाजी जादव
  • 22: निम्नलिखित में से किस स्थान के शासक ने अफजल खाँ के अन्तर्गत 1659 ई० में शिवाजी के विरुद्ध एक विशाल सेना भेजी थी ?
  • (A) बीदर
  • (B) बीजापुर
  • (C) गोलकुण्डा
  • (D) खानदेश