UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: बराबर पहाड़ी की गुफाओं के विषय में निम्न में से कौन एक सही नहीं है?
  • (A) बराबर पहाड़ी पर कुल चार गुफाएं हैं।
  • (B) तीन गुफाओं की दीवार पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण हैं।
  • (C) ये अभिलेख इन गुफाओं को आजीविकाओं को समर्पित होने का उल्लेख करते हैं।
  • (D) ये अभिलेख ईसा पूर्व छठीं शताब्दी के हैं।
  • 2: निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?
  • (A) महाक्षत्रप रूद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
  • (B) 'गौतमीपुत्र सतकर्णी' से संबंधित नासिक प्रशस्ति
  • (C) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
  • (D) उपरोक्त में से किसी में नहीं
  • 3: किस अभिलेख में चंद्रगुप्त और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है?
  • (A) गौतमीपुत्र सातकर्णि की नासिक प्रशस्ति
  • (B) महाक्षत्रप रूद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
  • (C) अशोक का गिरनार अभिलेख
  • (D) स्कंदगुप्त का जूनागढ़ अभिलेख
  • 4: अंतिम मौर्य सम्राट था?
  • (A) जालौक
  • (B) अवंति वर्मा
  • (C) नंदी वर्धन
  • (D) बृृहद्रथ
  • 5: निम्नलिखित व्यक्ति भारत में किसी न किसी समय आए-
    1. फाह्यान
    2. इत्सिंग
    3. मेगस्थनीज
    4. व्हे्नसांग
    उनके आने का क्रम है -
  • (A) 3, 1, 2, 4
  • (B) 3, 1, 4, 2
  • (C) 1, 3, 2, 4
  • (D) 1, 3, 4, 2
  • 6: विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था-
  • (A) क्षत्रियों का
  • (B) व्रात्य क्षत्रियों का
  • (C) वैश्यों का
  • (D) शूद्रों का
  • 7: निम्नलिखित में से किसमें स्त्रियों के लिए पुनर्विवाह वर्जित है?
  • (A) जातक
  • (B) मनुस्मृति
  • (C) याज्ञवल्क्य
  • (D) अर्थशास्त्र
  • 8: निम्नलिखित में से सत्य कथन की पहचान कीजिए- 
    1. मौर्यकालीन समाज में तलाक की प्रथा थी।
    2. मौर्यकालीन समाज में पति के बहुत समय तक विदेश में रहने पर पत्नी उसका त्याग कर सकती थी।
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 9: गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया ?
  • (A) कुषाणों ने
  • (B) द्रविड़ों ने
  • (C) आर्याें ने
  • (D) मौर्याें ने
  • 10: मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था-
  • (A) वैशाली
  • (B) नालंदा
  • (C) तक्षशिला
  • (D) उज्जैन
  • 11: ‘पंकोदकसन्निरोधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था-
  • (A) पीने के पानी को गंदा करने पर
  • (B) सड़क पर कीचड़ फैलाने पर
  • (C) कूड़ा फेंकने पर
  • (D) मंदिर को गंदा करने पर
  • 12: मौर्यकाल में ‘सीता’ से तात्पर्य है-
  • (A) एक देवी
  • (B) एक धार्मिक संप्रदाय
  • (C) राजकीय भूमि से प्राप्त आय
  • (D) ऊसर भूमि
  • 13: निम्नलिखित में से किस स्रोत में उल्लिखित है कि प्राचीन भारत में दासता नहीं थी?
  • (A) अर्थशास्त्र
  • (B) मुद्राराक्षस
  • (C) मेगस्थनीज की 'इंडिका'
  • (D) वायुपुराण
  • 14: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
    1. मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को सात श्रेणियों में विभाजित किया है।
    2. मेगस्थनीज भारतीय समाज में दास प्रथा के प्रचलित होने का उल्लेख किया है।
  • (A) केवल (1) सही है
  • (B) केवल (2) सही है
  • (C) (1) एवं (2) दोनों सही हैं
  • (D) इनमें से कोई नही
  • 15: प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे-
  • (A) अशोक
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (D) हेमू
  • 16: निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासकों के सुदूर देशों जैसे सीरिया एवं मिस्र के साथ राजकीय संबंध थे -
  • (A) चोल
  • (B) गुप्त
  • (C) मौर्य
  • (D) पल्लव
  • 17: अशोक का समकालीन 'तुरमय' कहां का राजा था?
  • (A) मिस्र
  • (B) कोरिंथ
  • (C) मेसीडोनिया
  • (D) सीरिया
  • 18: अशोक के किस अभिलेख में संगम राज्यों की सूचना मिलती है ?
  • (A) दूसरे एवं तेरहवें शिलालेख में
  • (B) तीसरे एवं तेरहवें शिलालेख में
  • (C) दूसरे एवं ग्यारहवें शिलालेख में
  • (D) पांचवे एवं तेरहवें शिलालेख में
  • 19: कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है-
  • (A) 13वें शिलालेख द्वारा
  • (B) रूम्मिनदेई स्तंभ लेख द्वारा
  • (C) व्हेनसंग के विवरण द्वारा
  • (D) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
  • 20: उत्तराखण्ड में, सम्राट अशोक के शिलालेख की एक प्रति कहां मिली थी?
  • (A) नैनीताल
  • (B) पौड़ी
  • (C) टिहरी
  • (D) कालसी
  • 21: कालसी प्रसिद्ध है-
  • (A) बौद्ध चैत्यों हेतु
  • (B) फारसी सिक्कों के कारण
  • (C) अशोक के शिलालेख के कारण
  • (D) गुप्तकालीन मंदिरों हेतु
  • 22: केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-
  • (A) मास्की का लघु स्तंभलेख
  • (B) रूम्मिनदेई स्तंभ
  • (C) क्वीन स्तंभ
  • (D) भाब्रू स्तंभ
  • 23: गुजर्रा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है कहां स्थित है?
  • (A) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में
  • (B) मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
  • (C) राजस्थान के जयपुर जिले में
  • (D) बिहार के चंपारन जिले में
  • 24: अशोक का रूम्मिनदेई स्तंभ संबंधित है-
  • (A) बुद्ध के जन्म से
  • (B) बुद्ध के ज्ञान-प्राप्ति से
  • (C) बुद्ध के प्रथम उपदेश से
  • (D) बुद्ध के शरीर-त्याग से
  • 25: निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
  • (A) गुजर्रा में
  • (B) अहरौरा में
  • (C) ब्रम्हगिरि में
  • (D) सारनाथ में
  • 26: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
    1. अशोक का इतिहास हमें मुख्यतः उसके अभिलेखों से ही ज्ञात होता है। 
    2. मास्की अभिलेख में अशोक का व्यक्तिगत नाम मिलता है।
  • (A) केवल (1) सही है
  • (B) केवल (2) सही है
  • (C) (1) एवं (2) दोनों सही हैं
  • (D) इनमें से कोई नही
  • 27: अशोक का अपने शिलालेख में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है-
  • (A) चक्रवर्ती
  • (B) धर्मदेव
  • (C) धर्मकीर्ति
  • (D) प्रियदर्शी
  • 28: ब्राम्ही लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
  • (A) ए0 कनिंघम
  • (B) ए0एच0 दानी
  • (C) व्यूलर
  • (D) जेम्स प्रिंसेप
  • 29: पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?
  • (A) पाली
  • (B) संस्कृत
  • (C) प्राकृत
  • (D) ब्राम्ही
  • 30: अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है-
  • (A) संस्कृत
  • (B) प्राकृत
  • (C) पाली
  • (D) हिंदी
  • 31: निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं?
  • (A) अमरावती
  • (B) भरहुत
  • (C) सांची
  • (D) सारनाथ
  • 32: सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था-
  • (A) हर्षवर्धन ने
  • (B) अशोक ने
  • (C) गौतम बुद्ध ने
  • (D) कनिष्क ने
  • 33: सार्थवाह किसे कहते थे?
  • (A) दलालों को
  • (B) व्यापारियों के काफिले को
  • (C) महाजनों को
  • (D) तीर्थयात्रियों को
  • 34: कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
  • (A) आर्थिक जीवन
  • (B) राजनीतिक नीतियां
  • (C) धार्मिक जीवन
  • (D) सामाजिक जीवन
  • 35: निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार, राज्य का सातवां अंग कौन-सा था?
  • (A) जनपद
  • (B) दुर्ग
  • (C) मित्र
  • (D) कोश
  • 36: कौटिल्य का अर्थशास्त्र है, एक-
  • (A) चंद्रगुप्त मौर्य के संबंध में नाटक
  • (B) आत्मकथा
  • (C) चंद्रगुप्त मौर्य का इतिहास
  • (D) शासन के सिद्धांतों की पुस्तक
  • 37: चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
  • (A) अजय
  • (B) चाणक्य
  • (C) विष्णुगुप्त
  • (D) देवगुप्त
  • 38: कौटिल्य प्रधानमंत्री थे-
  • (A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
  • (B) अशोक के
  • (C) चंद्रगुप्त मौर्य के
  • (D) राजा जनक के
  • 39: यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैंड्रोकोटस’ कहा गया था?
  • (A) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (B) चंद्रगुप्त प्रथम
  • (C) चंद्रगुप्त द्वितीय
  • (D) समुद्रगुप्त
  • 40: जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्अ रूप से वर्णन हुआ है, वह है-
  • (A) भास
  • (B) शूद्रक
  • (C) विशाखदत्त
  • (D) अश्वघोष
  • 41: निम्नलिखित में कौन-सा सबसे पुराना राजवंश है?
  • (A) गुप्त
  • (B) मौर्य
  • (C) वर्धन
  • (D) कुषाण
  • 42: प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था-
  • (A) कनिष्क द्वारा
  • (B) हर्ष द्वारा
  • (C) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
  • (D) समुद्रगुप्त द्वारा