UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: नासिक में कुंभ मेला निम्न में किस नदी के तट पर लगता है-
  • (A) ताप्ती नदी
  • (B) नर्मदा नदी
  • (C) कोयना नदी
  • (D) गोदावरी नदी
  • 2: पुरी में ‘रथयात्रा’ किसके सम्मान में निकाली जाती है?
  • (A) भगवान विष्णु के
  • (B) भगवान राम के
  • (C) भगवान जगन्नाथ के
  • (D) भगवान शिव के
  • 3: रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
  • (A) किष्किन्धा कांड
  • (B) सुंदर कांड
  • (C) बाल कांड
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
  • 4: वह प्राचीन स्थल जहां 60000 मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत कथा का वाचन किया गया था, है-
  • (A) अहिच्छत्र
  • (B) हस्तिनापुर
  • (C) काम्पिल्य
  • (D) नैमिषारण्य
  • 5: निम्नांकित में से कौन ‘प्रस्थानत्रयी’ में सम्मिलित नहीं है?
  • (A) भगवतगीता
  • (B) भागवत
  • (C) ब्रम्हसूत्र
  • (D) उपनिषद
  • 6: निम्नलिखित में से कौन मोक्ष के साधन के रूप में जन्म, कर्म तथा भक्ति को समान महत्व देता है?
  • (A) अद्वैत वेदांत
  • (B) विशिष्टाद्वैतवाद वेदांत
  • (C) भगवदगीता
  • (D) मीमांसा
  • 7: भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विभेदक लक्षण है?
  • (A) ईश्वरी सत्ता में आस्था
  • (B) पुनर्जन्म के सिद्धांत में आस्था
  • (C) वेदों की प्रमाणिकता में आस्था
  • (D) स्वर्ग तथा नरक की सत्ता में विश्वास
  • 8: विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है?
  • (A) कच्छप
  • (B) मत्स्य
  • (C) वाराह
  • (D) नरसिंह
  • 9: ‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहां का निवासी था?
  • (A) पुष्कलावती
  • (B) तक्षशिला
  • (C) साकल
  • (D) मथुरा
  • 10: भागवत धर्म का ज्ञात सर्वप्रथम अभिलेखीय साक्ष्य है-
  • (A) समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति
  • (B) गौतमी बलरी का नासिक अभिलेख
  • (C) बेसनगर का गरूड़ स्तंभ
  • (D) धनदेव का अयोध्या अभिलेख
  • 11: भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेखीय साक्ष्य है-
  • (A) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद अभिलेख
  • (B) हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख
  • (C) स्कंदगुप्त का भितरी स्तंभलेख
  • (D) महरौली स्तंभ अभिलेख
  • 12: हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है-
  • (A) संकर्षण तथा वासुदेव से
  • (B) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
  • (C) संकर्षण, प्रद्युम्न तथा वासुदेव से
  • (D) केवल वासुदेव से
  • 13: भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है-
  • (A) 7
  • (B) 8
  • (C) 9
  • (D) 10
  • 14: निम्नलिखित में से किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
  • (A) कृष्ण
  • (B) बलराम
  • (C) कार्तिकेय
  • (D) मैत्रेय
  • 15: वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
  • (A) भागवतों ने
  • (B) वैदिक आर्याें ने
  • (C) तमिलों ने
  • (D) आभीरों ने
  • 16: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1. वैष्णव धर्म का विकास भागवत धर्म से हुआ।
    2. परम्परा के अनुसार इसके प्रवर्तक वृष्णि (सात्वत) वंशी कृष्ण थे जिन्हें वासुदेव का पुत्र होने के कारण वासुदेव कृष्ण कहा जाता है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 17: भागवत धर्म के प्रवर्तक थे-
  • (A) जनक
  • (B) कृष्ण
  • (C) याज्ञवल्क्य
  • (D) सूरदास
  • 18: भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था?
  • (A) पार्थियन
  • (B) हिंद-यूनानी लोग
  • (C) कुषाण
  • (D) गुप्त
  • 19: निम्नलिखित में से कौन अलवार संत नहीं था?
  • (A) पोयगई
  • (B) तिरूज्ञान
  • (C) पूडम
  • (D) तिरूमंगई
  • 20: नयनार कौन थे?
  • (A) शैव
  • (B) शाक्त
  • (C) वैष्णव
  • (D) सूर्याेपासक
  • 21: अर्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पर्वती प्रतीक है-
  • (A) पुरूष और नारी का योग
  • (B) देवता और देवी का योग
  • (C) देव और उसकी शक्ति का योग
  • (D) उपरोक्त किसी का नहीं
  • 22: निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन भारत में शैव संप्रदाय था?
  • (A) आजीवक
  • (B) मत्तमयूर
  • (C) मयमत
  • (D) ईशानशिवगुरू
  • 23: प्राचीन भारत के विश्वोत्पत्ति विषयक धारणाओं के अनुसार, चार युगों के चक्र का क्रम इस प्रकार है-
  • (A) द्वापर, कृत, त्रेता और कलि
  • (B) कृत, द्वापर, त्रेता और कलि
  • (C) कृत, त्रेता, द्वापर और कलि
  • (D) त्रेता, द्वापर, कलि और कृत
  • 24: महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है?
  • (A) बाहुबली
  • (B) बुद्ध
  • (C) महावीर
  • (D) नटराज
  • 25: श्रवणबेलगोलला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित करवाई थी?
  • (A) चामुंडराय ने
  • (B) कृष्ण प्रथम ने
  • (C) कुमार पाल ने
  • (D) तेजपाल ने
  • 26: निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
  • (A) श्रवणबेलगोला स्थित गोमतेश्वर की प्रतिमा जैनियों के अंतिम तीर्थंकर को दर्शाती है।
  • (B) भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ अरूणाचल प्रदेश में है।
  • (C) खजुराहों के मंदिर चंदेल राजाओं द्वारा बनवाए गए।
  • (D) होयसलेश्वर मंदिर शिव को समर्पित है।
  • 27: उत्तर प्रदेश में  बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है-
  • (A) सारनाथ
  • (B) कौशाम्बी
  • (C) कुशीनगर
  • (D) देवीपाटन
  • 28: बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
  • (A) आजीविकों ने
  • (B) थारूओं ने
  • (C) जैनों ने
  • (D) तांत्रिकों ने
  • 29: संप्रदाय, जो नियति की अटलता में विश्वास करता था-
  • (A) जैन
  • (B) आजीवक
  • (C) चार्वाक
  • (D) बौद्ध
  • 30: निम्नलिखित मेंसे किसने प्रतिपादित किया कि भाग ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
  • (A) जैनियों ने
  • (B) बौद्धों ने
  • (C) आजीवकों ने
  • (D) मीमांसकों ने
  • 31: ‘आजीवक’ संप्रदाय के संस्थापक थे-
  • (A) आनंद
  • (B) राहुलभद्र
  • (C) मक्खलिगोसाल
  • (D) उपालि
  • 32: प्राचीन जैन धर्म के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
  • (A) दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार आचार्य भद्रबाहु एवं उनके शिष्यों द्वारा हुआ था।
  • (B) जैन धर्म की प्रथम महासभा वैशाली में हुई।
  • (C) जैन धम्र को कलिंग के राजा खारवेल का समर्थन नहीं मिला।
  • (D) जैन धर्म हिंसा का समर्थक था।
  • 33: जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे-
  • (A) स्थूलभद्र
  • (B) भद्रबाहु
  • (C) कालकाचार्य
  • (D) देवर्धि-क्षमा श्रमण
  • 34: निम्नलिखित में से कौन-सा आरंभिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
  • (A) थेरीगाथा
  • (B) आचारांगसूत्र
  • (C) सूत्रकृतांग
  • (D) बृहत्कल्पसूत्र
  • 35: प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए?
  • (A) अर्द्ध-मागधी
  • (B) पाली
  • (C) प्राकृत
  • (D) संस्कृत
  • 36: 'यापनीय' किसका एक संप्रदाय था?
  • (A) बौद्ध धर्म का
  • (B) जैन धर्म का
  • (C) शैव धर्म का
  • (D) वैष्णव धर्म का
  • 37: निम्नलिखित में से कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
  • (A) बौद्ध धर्म
  • (B) जैन धर्म
  • (C) हिंदू धर्म
  • (D) इस्लाम
  • 38: 'स्यादवाद' सिद्धांत है-
  • (A) लोकायत धर्म का
  • (B) शैव धर्म का
  • (C) जैन धर्म का
  • (D) वैष्णव धर्म का
  • 39: 'त्रिरत्न सिद्धांत' सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान में  जिस धर्म की महिमा का वर्णन है -
  • (A) बौद्ध धर्म
  • (B) ईसाई धर्म
  • (C) जैन धर्म
  • (D) उक्त में से कोई नहीं
  • 40: महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई?
  • (A) राजगीर
  • (B) सांची
  • (C) पावापुरी
  • (D) समस्तीपुर
  • 41: महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
  • (A) कुंडग्राम में
  • (B) पाटलिपुर में
  • (C) मगध में
  • (D) वैशाली में
  • 42: बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं कि-
  • (A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं
  • (B) मृत्यु के पश्चात ही मोक्ष संभव है
  • (C) स्त्री तथा पुरूष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
  • (D) जीवन में 'मध्यम मार्ग' सर्वश्रेष्ठ है
  • 43: निम्नलिखित मे से कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
  • (A) अहिंसा
  • (B) वेदों के प्रति उदासीनता
  • (C) आत्म दमन
  • (D) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति