UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1. 'सुमेरिया सभ्यता' के लोग प्राचीन विश्व के प्रथम लिपि के आविष्कारक थे।
    2.  सुमेरिया की क्यूनीफार्म लिपि को आधुनिकतम लिपि माना जाता है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 2: निम्नलिखित सभ्यताओं का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम कौन-सा है?
  • (A) माया - एजटेक - मुइस्का - इंका
  • (B) माया - मुइस्का - इंका - एजटेक
  • (C) एजटेक - मुइस्का - माया - इंका
  • (D) एजटेक - माया - मुइस्का - इंका
  • 3: निम्नलिखित में से कौन-सी सभ्यता का विकास  नील नदी के तट पर  हुवा ?
  • (A) रोमन सभ्यता
  • (B) सिंधु घाटी की सभ्यता
  • (C) यूनानी सभ्यता
  • (D) मिस्र की सभ्यता
  • 4: मृण  -पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है-
  • (A) कालीबंगा से
  • (B) सुरकोटडा से
  • (C) लोथल से
  • (D) बनावली से
  • 5: किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
  • (A) घोड़ा
  • (B) गाय
  • (C) शेर
  • (D) हाथी
  • 6: निम्नलिखित में से किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
  • (A) हाथी
  • (B) बैल
  • (C) घोड़ा
  • (D) भेड़
  • 7: निम्न स्थानों पर किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता से संबद्ध विख्यात वृषभ-मुद्रा प्राप्त हुई थी?
  • (A) हड़प्पा
  • (B) चन्हूदड़ो
  • (C) लोथल
  • (D) मोहनजोदड़ो
  • 8: निम्नलिखित में से कौन सा/ से लक्षण सिंधु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/करते हैं?
    1. उनके विशाल महल और मंदिर होते थे |
    2.वे देवियों और  देवताओं ,दोनों की पूजा करते थे |
    3.वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचें गए रथों का प्रयोग करते थे |
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1, 2 व 3
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 9: सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
    1. यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्त्व, यद्यपि उपस्थित था,वर्चस्वशाली नहीं था |
    2.उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाये जाते थे |
    उपर्युक्त में से कौन से/ सा कथन सत्य है?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) न तो 1 और न ही 2
  • 10: वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया-
  • (A) मेसोपोटामिया
  • (B) मिस्र में
  • (C) मध्य अमेरिका मे
  • (D) भारत में
  • 11: हड़प्पन स्थल सनौली के अभी हाल में उत्खननों से प्राप्त हुए हैं-
  • (A) मानव शवाधान
  • (B) पशुओ के शवाधान
  • (C) आवासीय भवन
  • (D) रक्षा दीवार
  • 12: निम्नलिखित में से किस स्थल से द्वि-शव संस्कार (डबल बरियल) का प्रमाण मिला है?
  • (A) लोथल
  • (B) धौलावीरा से
  • (C) कुंतासी
  • (D) सुरकोटडा
  • 13: एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य, प्राप्त हुआ है-
  • (A) धौलावीरा
  • (B) आलमगीरपुर से
  • (C) कालीबंगा से
  • (D) लोथल से
  • 14: निम्नलिखित में से कौन-से स्थल में तीन नगरों के अवशेश प्राप्त हुए हैं?
  • (A) मोहनजोदड़ो
  • (B) संघोल
  • (C) कालीबंगन
  • (D) धौलावीरा
  • 15: कौन-सा हड़प्पीय नगर तीन भागों में विभक्त है ?
  • (A) लोथल
  • (B) कालीबंगा
  • (C) धौलावीरा
  • (D) सुरकोतदा
  • 16: धौलावीरा जिस राज्य में स्थित है, वह है-
  • (A) गुजरात
  • (B) हरियाणा
  • (C) पंजाब
  • (D) राजस्थान
  • 17: हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहां से मिले हैं?
  • (A) कालीबंगा
  • (B) धौलावीरा
  • (C) कोटडीजी
  • (D) आम्री
  • 18: हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक, किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
  • (A) स्वर्ण
  • (B) तांबा
  • (C) चांदी
  • (D) लोहा
  • 19: हाथी दांत का पैमाना हड़प्पा के किस स्थल से, मिला है ?
  • (A) कालीबंगा में
  • (B) लोथल में
  • (C) धौलावीरा में
  • (D) बाणावली में
  • 20: सर्वप्रथम मानव ने, किस धातु का उपयोग किया ?
  • (A) सोना
  • (B) चांदी
  • (C) तांबा
  • (D) लोहा
  • 21: हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है ?
  • (A) पुरातात्विक खुदाई
  • (B) शिलालेख
  • (C) पकी मिटटी के मुहरों पर अंकित लेख
  • (D) उपर्युक्त सभी।
  • 22: सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी क्योंकि-
  • (A) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएँ थी
  • (B) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी
  • (C) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का आभाव था
  • (D) उपर्युक्त सभी
  • 23: सिंधु घाटी सभ्यता को आर्याें से पूर्व की रखे जाने का महत्वपूर्ण कारक है-
  • (A) लिपि
  • (B) नगर नियोजन
  • (C) तांबा
  • (D) मृदभांड
  • 24: सिंधु सभ्यता संबंधित है  ?
  • (A) ऐतिहासिक युग से
  • (B) आद्य -ऐतिहासिक युग से
  • (C) प्रागैतिहासिक युग से
  • (D) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
  • 25: मानव समाज विलक्षण है, क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है.
  • (A) संस्कृति पर
  • (B) अर्थव्यवस्था पर
  • (C) धर्म पर
  • (D) विज्ञान पर
  • 26: निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में पाई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निर�
  • (A) sss
  • (B) उत्तर वैदिक काल
  • (C) मौर्य काल
  • (D) कुषाण काल
  • 27: भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं.
  • (A) हड़प्पा संस्कृति में
  • (B) पश्चिम भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
  • (C) वैदिक संहिताओं में
  • (D) चांदी के आहत सिक्कों में
  • 28: हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
  • (A) एम .रफीक मुद्गल -हड़प्पा सभ्यत ने मेसोपोटामिया सभ्यता से प्रेरणा ली |
  • (B) ई .जे .एच् मैके -सुमेर से लोगों का पलायन |
  • (C) मार्टिमरव्हीलर -पश्चिम एशिया से सभ्यता के विचार का प्रवसन
  • (D) अमलनंदा घोष -हड़प्पा सभ्यता का उद्भव पूर्व हड़प्पा सभ्यता की परिपक्वता के परिणामस्वरूप हुआ |
  • 29: सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है, वहां पाई गई.
  • (A) मोहरें
  • (B) बर्तन, जेवर,हथियार तथा औजार
  • (C) मंदिर
  • (D) लिपि
  • 30: हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है.
  • (A) शिलालेख
  • (B) पकी मिटटी की मुहरों पर अंकित लेख
  • (C) पुरातात्विक खुदाई
  • (D) उपर्युक्त सभी।
  • 31: सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी क्योंकि-
  • (A) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएँ थी |
  • (B) चित्रलेखीय लिपि थी
  • (C) लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का आभाव था |
  • (D) उपर्युक्त सभी
  • 32: सिंधु घाटी सभ्यता को आर्याें से पूर्व की रखे जाने का महत्वपूर्ण कारक है.
  • (A) लिपि
  • (B) नगर नियोजन
  • (C) तांबा
  • (D) मृदभाण्ड
  • 33: सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि-
  • (A) वह नगरीय सभ्यता थी।
  • (B) उसकी अपनी लिपि थी ।
  • (C) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी ।
  • (D) उसका विस्तार नर्मदा घटी तक था ।
  • 34: सिंधु सभ्यता संबंधित है.
  • (A) ऐतिहासिक युग से
  • (B) आद्द ऐतिहासिक युग से
  • (C) प्रागैतिहासिक युग से
  • (D) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
  • 35: हड़प्पा निम्नलिखित में से किस सभ्यता से संबद्ध है?
  • (A) सिन्धु घाटी सभ्यता
  • (B) सुमेरिया सभ्यता
  • (C) वैदिक सभ्यता
  • (D) मेसोपोटामिया सभ्यता
  • 36: मानव समाज विलक्षण है, क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है.
  • (A) संस्कृति पर
  • (B) अर्थव्यवस्था पर
  • (C) धर्म पर
  • (D) विज्ञान पर