UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 1: किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुए हैं ?
  • (A) वैशाली
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) कपिलवस्तु
  • (D) श्रावस्ती
  • 2: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है - 
    1. नवपाषाण काल के लिए नियोलिधिक ' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग सर जॉन लुबाक ने 1865 ई. में किया था ।
    2. बुर्जहोम, कश्मीर में स्थित एक पुरापाषाण कालीन स्थल है ।
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 1
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 3: सूची-I (स्थल) को सूची-II (संस्कृति) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : 
    सूची-I (स्थल) 		सूची-II (संस्कृति) 
    A. चोपनी माण्डो 	1. पुरापाषाण 
    B. कुल्ली 		        2. ताम्रपाषाण 
    C. अत्तिरपक्कम 	3. पूर्व-हड़प्पा 
    D. इनामगाँव 		4. मध्य पाषाण 
    कूट:
  • (A) A1, B3, C4, D2
  • (B) A4, B2, C1, D3
  • (C) A1, B2, C4, D3
  • (D) A4, B3, C1, D2
  • 4: निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए- 
    1. बस्ती स्थल-चिरांद 
    2. समाधि स्थल-पोरकालम 
    3. बस्ती एवं समाधि स्थल-पिक्लीहल 
    इनमें से कौन से युग्म सही सुमेलित किए गए हैं नीचे दिए कूट से चुनिए- 
    कूट :
  • (A) 1 व 2
  • (B) 1 व 3
  • (C) 2 व 4
  • (D) 1, 2 व 3
  • 5: निम्नलिखित में से कौन-सा एक औजार पुरापाषाण संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है ?
  • (A) कुल्हाड़ी
  • (B) क्लीवर
  • (C) स्क्रेपर
  • (D) हड्डियों के औजार
  • 6: कथन (A): दक्षिण भारत के महापाषाणकालीन मृद्भाण्डों का अन्दर का रंग काला है तथा बाहर का रंग लाल है । 
    कारण (R): इन रंगों के मृभाण्डों पर अलग से पुताई हुई है । 
    कूट :
  • (A) कथन A और कारण R दोनों सही हैं तथा R , A का सही स्पष्टीकरण है
  • (B) कथन A तथा कारण R दोनों सही हैं तथा R, A सही स्पष्टीकरण नहीं है
  • (C) कथन A सही है, किन्तु कारण R गलत है
  • (D) कथन A गलत है, किन्तु कारण R सही है
  • 7: नीचे दिए गए शिल्पों में से कौन भारत के प्रागैतिहासिक काल के लिए स्रोत सामग्री के रूप में उपयोगी हैं ? 
    1. जीवाश्म 	2. हाथ की कुल्हाड़ियाँ 
    3. मृद्भाण्ड 	4. अस्थि-अवशेष 
    नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए- 
    कूट :
  • (A) 1, 2 व 4
  • (B) 1, 2 व 3
  • (C) 1, 3 व 4
  • (D) 2 , 3 व 4
  • 8: कथन (A): प्रागैतिहासिक भारत के सन्दर्भ में अधिकतर कृषीय स्थलों से नव-पाषाणकालीन उपकरण भी उपलब्ध हुए हैं । 
    कारण (R): स्थायी कृषि गतिविधि के लिए आवश्यक था कि विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म पाषाण उपकरणों का विकास तथा उपयोग हो ।
  • (A) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
  • (B) A और R दोनों सही हैं , परन्तु R , A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
  • (C) A सही है, परन्तु R गलत है
  • (D) A गलत है, परन्तु R सही है
  • 9: 'हिस्टोरिका' के लेखक हैं-
  • (A) जस्टिन
  • (B) हेरोडोटस
  • (C) डियोडोरस
  • (D) मेगस्थनीज़
  • 10: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
    1. बुर्जहोम के नवपाषाणकालीन शवाधानों में मनुष्य के साथ पालतू जीव कुत्ता को दफनाने की प्रथा प्रचलित थी।
    2. यह प्रथा भारत के किसी भी अन्य नवपाषाणकालीन स्थल से नहीं प्राप्त होती है।
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) न तो 1 न ही 2
  • (D) 1 और 2
  • 11: 'पेरिप्लस ऑफ द एरिथ्रियन सी' नामक साहित्यिक साक्ष्य, प्राचीन भारत के किस पक्ष पर प्रकाश डालता है ?
  • (A) धार्मिक स्थिति
  • (B) राजनैतिक स्थिति
  • (C) वैज्ञानिक विकास
  • (D) व्यापार और वाणिज्य
  • 12: सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- 
    सूची-। 				सूची-।। 
    A. पुरापाषाण काल 		1. कच्चे एवं पक्के मकान 
    B. मध्यपाषाण काल 		2. नदी तट अधिवास 
    C. नवपाषाण काल 		3. शैलाश्रय अधिवास 
    D. ताम्रपाषाण काल 		4. गर्त अधिवास 
    कूट:
  • (A) A1, B2, C3, D4
  • (B) A2, B3, C4, D1
  • (C) A3, B4, C1, D2
  • (D) A3, B2, C4, D1
  • 13: भारत में, प्रागैतिहासिक पुरातत्व का जनक ' कहा गया है ?
  • (A) एच० डी० सांकलिया
  • (B) ए० कनिंघम
  • (C) एफ० आर० अलचिन
  • (D) राबर्ट ब्रूस फूट
  • 14: बेलन घाटी में किस काल के अवशेष पाए गए हैं- 
    1.पुरापाषाण काल
    2.मध्य पाषाण काल  
    3.नवपाषाण काल
  • (A) 1 और 2
  • (B) 2 और 3
  • (C) 1 और 3
  • (D) 1, 2 और 3
  • 15: निम्नलिखित पर विचार कीजिए- 
    निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रागैतिहासिक काल के चित्रित शैलाश्रयों की सबसे बड़ी मेखला खोजी गई है ? 
    1. भाजा 
    2. भीमबेटका 
    3. जौरा 
    4. अजन्ता 
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
  • (A) 1, 2 और 3
  • (B) 2, 3 और 4
  • (C) 2 और 3
  • (D) 3 और 4
  • 16: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1.हड़प्पा संस्कृति की उत्तरी सीमा का निर्धारण जम्मू और कश्मीर में अवस्थित माण्डा द्वारा होती है।
    2. जबकि पूर्वी सीमा का निर्धारण सुत्कागेंडोर द्वारा की जाती है |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2 सही है
  • 17: ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है?
  • (A) अलेक्जेंडर कनिंघम
  • (B) जॉन मार्शल
  • (C) मार्टिमर
  • (D) जेम्स प्रिंसप
  • 18: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
  • (A) पर्यटन मंत्रालय
  • (B) विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय
  • (C) संस्कृति मंत्रालय
  • (D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
  • 19: विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
  • (A) घघरिया
  • (B) मोरहना पहाड़
  • (C) बघही खोर
  • (D) लेखहिया
  • 20: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1.बुर्जहोम से नव पाषाणिक अवस्था में मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है। 
    2.बुर्जहोम, महाराष्ट्र में स्थित है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2 सही है
  • 21: गर्त आवास होते थे-
  • (A) छुपे हुए घर
  • (B) पेड़ों पर बने घर
  • (C) धरती के नीचे बड़े घर
  • (D) गड्ढों में बने घर
  • 22: ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
  • (A) उत्तर से दक्षिण की ओर
  • (B) पूर्व से पाश्चिम की ओर
  • (C) दक्षिण से उत्तर की ओर
  • (D) पाश्चिम से पूर्व की ओर
  • 23: गैरिक मृद्भांड पात्र ओ.सी.पी. का नामकरण हुआ था-
  • (A) अहिछत्र में
  • (B) नोंह में
  • (C) हस्तिनापुर में
  • (D) लाल किला में
  • 24: भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
  • (A) भीमबेटका
  • (B) घघरिया
  • (C) लेखाहिया
  • (D) आदमगढ़
  • 25: भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित हैं?
  • (A) भोपाल
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) अहमदनगर
  • (D) रायसेन
  • 26: निम्न में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) भीमबेटका
  • (B) बाघ
  • (C) अजंता
  • (D) अमरावती
  • 27: ‘‘भीमबेटका’’ किसके लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) खनिज
  • (B) गुफाओं के शैल चित्र
  • (C) बौद्ध प्रतिमाएं
  • (D) सोन नदी का उपागम स्थल
  • 28: ‘राख का टीला’ निम्नलिखित किस नव पाषाणिक स्थल से संबंधित है ?
  • (A) बुदिहाल
  • (B) संगनकल्लू
  • (C) कोलडिहवा
  • (D) ब्रम्हगिरि
  • 29: वृहत्पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है-
  • (A) सन्यासी गुफाओं के रूप में
  • (B) मृतक को दफ़नाने के स्थान के रूप में
  • (C) मंदिर के रूप में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 30: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1. नवदाटोली मध्य प्रदेश के खारगौन जिले में नर्मदा नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित 
    है |
    2.नवदाटोली  पुरास्थल का उत्खनन एच डी. सांकलिया के नेतृत्व में किया गया था |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2 सही है
  • 31: नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
  • (A) एच् डी संकलियाँ
  • (B) वी एस वाकंकड़
  • (C) मर्तिमर व्हीलर
  • (D) के0डी0 बाजपेयी ने
  • 32: निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
  • (A) कोटदिजी
  • (B) मेहरगढ़
  • (C) आम्री
  • (D) कालीबंगा
  • 33: निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
  • (A) पुरापाषाण युग
  • (B) मध्यपाषाण युग
  • (C) ताम्र पाषाण युग
  • (D) लौह युग
  • 34: भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?
  • (A) ब्रह्म गिरी से
  • (B) बुर्जहोम से
  • (C) कोल्डिहवा से
  • (D) मेहरगढ़ से
  • 35: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1.भारतीय उपमहाद्वीप में प्राचीनतम कृषि साक्ष्य वाला स्थल उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित लहुरादेव है। 
    2.प्राचीनतम चावल के साक्ष्य वाला स्थल कोलडिहवा जो इलाहाबाद जिले में बेलन नदी के तट पर स्थित है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2 सही है
  • 36: मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था-
  • (A) जौ
  • (B) चावल
  • (C) गेहूं
  • (D) बाजरा
  • 37: भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिलता है?
  • (A) नीलगिरी पहाड़ियां
  • (B) शिवालिक पहाड़ियां
  • (C) नल्लामला पहाड़ियां
  • (D) नर्मदा घाटी
  • 38: खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी-
  • (A) नवपाषाण काल में
  • (B) मध्यपाषाण काल में
  • (C) पुरापाषाण काल में
  • (D) प्रागैतिहासिक काल में
  • 39: एक ही कब्र से, तीन मानव कंकाल निकले हैं-
  • (A) महदहा से
  • (B) दमदमा
  • (C) सराय नाहर राय से
  • (D) लंघनाज से
  • 40: हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषाण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए है-
  • (A) महदहा
  • (B) सराय नाहर राय से
  • (C) लेखहिया से
  • (D) चोपनी मांडो से
  • 41: निम्नलिखित में से किस स्थल से, हड्डी के उपकरण प्राप्त हुए हैं?
  • (A) चोपनी मांडो से
  • (B) काकोरिया से
  • (C) महदहा से
  • (D) सराय नाहर राय से
  • 42: मध्यपाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण जहां मिले, वह स्थान है ?
  • (A) लंघनाज
  • (B) बीरभानपुर
  • (C) आदमगढ़
  • (D) चोपनी मांडो
  • 43: उत्खनित प्रमाणों के अनुसार, पशुपालन का प्रारंभ हुआ था-
  • (A) निचले पूर्व पाषाण काल में
  • (B) मध्य पूर्व पाषाण काल में
  • (C) ऊपरी एवं पाषाण काल में
  • (D) मध्य पाषाण काल में
  • 44: कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था-
  • (A) थाॅमसन ने
  • (B) लुब्बाक ने
  • (C) टेलर
  • (D) चाइल्ड ने