UPPSC Target Register or Login Youtube Channel Newspaper Current Affairs Study Material Test Series Faqs About us Menu





  • 21: नाबार्ड अखिल भारतीय वित्तीय समावेशन सर्वेक्षण, 2016-17 के अनुसार सभी ग्रामीण परिवारों की औसत आय कितनी है ?
  • (A) 96,708 रूपये
  • (B) 36,108 रूपये
  • (C) 86,708 रूपये
  • (D) 88,708 रूपये
  • 22: नाबार्ड, अखिल भारतीय वित्तीय समावेशन सर्वेक्षण, 2016-17 के अनुसार- 1. प्रति परिवार प्रति माह औसत आय के मामले में केरल शीर्ष स्थान पर है | 2. प्रति परिवार प्रति माह औसत आय के मामले में आँध्रप्रदेश न्यूनतम आय वाला राज्य है | उपरोक्त में से सही है/ हैं-
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 23: रेणुका बहुउद्देशीय बांध परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना की सहायक गिरी नदी पर क्रियान्वित होगी l 2.इससे लाभान्वित होने वाले राज्य, उत्तर प्रदेश,हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान होंगे | उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/ हैं-
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 24: 12 नवंबर, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा, देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल को, किस स्थान पर, राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
  • (A) वाराणसी
  • (B) प्रयागराज
  • (C) हल्दिया
  • (D) बलिया
  • 25: उत्तर प्रदेश कुंभ मेला 2019 के संदर्भ में प्रदेश में आयोजित वैचारिक कुंभ के स्थान तथा विषयों पर विचार कीजिए l 1. वाराणसी- पर्यावरण कुंभ 2.वृंदावन- नारी शक्ति कुंभ 3.अयोध्या- युवा कुंभ 4.लखनऊ -समरसता कुंभ उपर्युक्त में से सही सुमेलित नहीं है/हैं-
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 2 व 4
  • (C) केवल 3 व 4
  • (D) सभी सुमेलित हैं
  • 26: कोप इंडिया सैन्य अभ्यास किन दो देशों की सेनाओं के मध्य आयोजित होता है ?
  • (A) भारत-अमेरिका
  • (B) भारत-जापान
  • (C) भारत-इंडोनेशिया
  • (D) भारत-श्रीलंका
  • 27: अग्नि-V की आरंभिक मारक क्षमता कितनी है ?
  • (A) 3000 किलोमीटर
  • (B) 5000 किलोमीटर
  • (C) 7000 किलोमीटर
  • (D) 2500 किलोमीटर
  • 28: LRSAM क्या है ?
  • (A) लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  • (B) लघु दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  • (C) जमीन से आकाश में मार करने वाली मिसाइल
  • (D) आकाश से आकाश में मार करने वाली मिसाइल
  • 29: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 26 फरवरी, 2019 को डीआरडीओ द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM) का सफल परीक्षण किया | 2. (QRSAM) वृहद् दूरी की मिसाइल है जो एक ही लक्ष्य को भेद सकती है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 30: वर्ष 2018 में सेना पर सर्वाधिक खर्च करने वाला विश्व में कौन सा देश है ?
  • (A) रूस
  • (B) चीन
  • (C) अमेरिका
  • (D) भारत